Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यस्थित ढंग से कराया जायेगा सम्पन्न

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व प्रभावी व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण मंे सम्पन्न कराने के लिए सभी थानों व कोतवाली में शांति समितियों की बैठकें आयोजित सम्बन्धित एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा की जा रही है तथा जहां शेष रह गई है वहा एसडीएम व सीओं तत्काल बैठकें आयेाजित करें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं टाउन ऐरिया इस अवधि में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित कराते हुए जलापूर्ति कराना सुनिष्चित करेगे। उन्हेाने कहा कि परम्परागत मार्गो पर ही मोहर्रम के जुलूस निकाले जायेगे। कोई नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने कहा कि जनपद में जैसे हाल ही में कांवड यात्रा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनायी गई उसी तरह मोहर्रम भी सुव्यवस्थित और षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि मोहर्रम के अवसर पर मजलिसों और नमाज के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न होने दी जाये। उन्होने कहा कि यह भी सुनिष्चित किया जाये कि चिन्हित ताजियां मार्गो पर जर्जर अथवा ढीले तारों को कसवा दिया जाये। 
अपर जिलाधिकारी अमित सिंह आज यहां जिला पंचायत सभागार मे मुहर्रम को सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में अधिकारियों व गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर रहे थे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम सहित सभी आयोजन इस प्रकार होने चाहिए कि उनसे किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि अराजक तत्वों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाये। उन्होने कहा कि समाज के मौजिज लोगो का दायित्व है कि हर आयोजन को सुव्यवस्थित और षांति के साथ सम्पन्न कराये और यदि कोई जानकारी उनके पास है तो जिला प्रषासन एवं पुलिस के साथ साझा करे जिससे समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके।

मुहर्रम के जुलूसों के मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था कराना सुनिष्चित किया जाये——–अपर जिलाधिकारी
———————————————————————————–
विद्युत विभाग जुलूसों के मार्गोे मे पडने वालों तारों को तत्काल दुरूस्त कराये———– अपर जिलाधिकारी
—————————————————————————————-

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त गणमान्य लोगो से मोहर्रम के सम्बन्ध में आने वाली सम्भावित समस्याआंे की जानकारी ली और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि मोहर्रम के जुलूसों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करायी जायेगी तथा एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी इसी निरंतर माॅनिटिरिंग भी करेगे। 
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित मुहर्रम के जूलूस मार्गों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिष्चित कराई जायेगी। उन्होने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि जुलूसों के मार्गोे में पडने वाले विद्युत तारों को ऊपर कराया जाये जिससे ताजियां तारों को न छूये।  उन्होने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के ई0ओ0 को कडे निर्देश दिये कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों, पुरकाजी, मीरापुर, जानसठ, बुढाना, शाहपुर आदि क्षेत्रों में भी मुहर्रम के जुलूसों कांे सुव्यवस्थित व कुशलतापूर्वक निकालने की जहां पर बैठके नही हुई है एसडीएम व सीओ शांति समिति की बैठकें कर ले। बैठक में एसपी देहात आलोक शर्मा, एसपी क्राइम, एसडीएम, सीओं, ई0ओ0 के साथ साथ समाज सेवी एवं गणमान्य लोग व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Editorial Desk

संपादकीय टीम अनुभवी पेशेवरों का एक विविध समूह है, जो मीडिया उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। अकादमिक, पत्रकारिता, कानून और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ, प्रत्येक सदस्य अद्वितीय दृष्टिकोण और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करने के प्रति जुनून लाता है। टीम में वरिष्ठ संपादक, लेखक और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं, जो व्यापक, समयबद्ध और आकर्षक लेख सुनिश्चित करते हैं। सार्थक वार्तालापों को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए समर्पित, टीम समाज को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर पाठकों को अच्छी तरह से सूचित रखती है।

Editorial Desk has 431 posts and counting. See all posts by Editorial Desk