Muzaffarnagar:- छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास एनएसएस से होता हैः निर्भय सिंह गुर्जर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीएवी महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन एनएसएस की तीनों इकाइयों ने सुभाष नगर गांधी कॉलोनी, अलमासपुर एवं झोपड़ी मोहल्ला में सफाई अभियान चलाया।
इसके बाद एनएसएस इकाई द्वारा गांधी वाटिका में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एम तिवारी रहे। प्रोफेसर तिवारी द्वारा समाज मे एनएसएस के महत्त्व के विषय में बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वाई के सिंह कानपुर यूनिवर्सिटी ने छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर निर्भय सिंह गुर्जर (भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह आगरा)ने छात्र छात्राओं को कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है।
इसके बाद एनएसएस के प्रतिभागियों द्वारा गांधी वाटिका में पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण नारी सशक्तिकरण तथा नशा मुक्ति आदि विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जिस प्रतियोगिता में लगभग ५० विद्यार्थी द्वारा प्रति भाग लिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर वेदपाल सिंह रहे।
कार्यक्रम के अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह डॉक्टर रचना त्यागी और डॉक्टर चारू त्यागी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया और बताया गया कि एनएसएस स्वयंसेवकों का प्रथम कार्य पूरे समाज को समझना और समाज की मूलभूत समस्याओं को जानना और उनके निवारण के लिए प्रयास करना है। कार्यक्रम के दौरान श्री मुकुल दुआ, डॉ विष्णु, डॉ अरविंद तिवारी, डॉ सतेंद्र कुमार, डॉक्टर सुभाष चंद्रा, डॉ हर्ष धनकड, डॉ सलोनी, डॉ अनुज त्यागी, डॉ सचिन, डॉ रामकिशन, हरीतोष मोहन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी एनएसएस के छात्र छात्राओं को एनएसएस की शपथ दिलाई गई।

