मुजफ्फरनगर: अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 मनोज कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त टुन्टुन यादव पुत्र नागेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम सिलहोडी थाना मन्डोरा जनपद झपरा बिहार को शिव मन्दिर गेट ग्राम सिलहोडी से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त हकीकत पुत्र अलताफ निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।व
हीं थाना खतौली पर उ0नि0 जितेन्द्र शर्मा द्वारां वॉछित अभियुक्त उस्मान पुत्र फारूख नि0 ग्राम तेवडा थाना ककरौली हाल पता कुगॅर पट्टी सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को दोराने पुलिस कार्यवाही के आलू मील के पास सफेदा रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खेखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।थाना भौराकलां पर उ0नि0 जितेन्द्र तेवतिया द्वारावॉछित अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र मामराज निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भौराकलां जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

