फोर्स के साथ Muzaffarnagar डीएम-एसएसपी ने किया फ्लैगमार्च
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी त्यौहारों ,होली, रमजान सीएए एवं लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश भर के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में भी पुलिस अलर्ट मोर्ड पर है जुम्मे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन सुबह से ही अपनी पैनी नजर और जिले भर में चौकसी बरत रही है ।
यहां जुम्मे की नमाज को लेकर भी दिन निकलते ही जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा ४५ वाहनों में सवार अर्धसैनिक बलों एंव भारी फोर्स को साथ लेकर नगर क्षेत्र में निकाल रहे हैं फ्लैग मार्च नगर के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील चौक चौराहों सहित धार्मिक स्थलों के पास भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
शासन से मिली गाइडलाइन के अनुसार जिले भर में भी तमाम थाना क्षेत्र में पैदल गस्त, फ्लैग मार्च एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गस्त लगातार जारी है। यहां जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए आगामी त्यौहार ,होली, रमजान सीएए एवं लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तेदी और अलर्ट के साथ सड़कों पर है किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है सोशल मीडिया एवं असामाजिक तत्वों शरारती तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी।
उधर नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने के सवाल पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां जिला मजिस्ट्रेट के साथ कई गजेटेड अफसरों को लेकर एवं भारी पुलिस फोर्स पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कई वाहनों में नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य आगामी त्यौहार लोकसभा चुनाव सीएए सहित आम जनता में आत्मविश्वास कायम रखना उनकी सुरक्षा चौकसी को लेकर यह विश्वास जताना है की पुलिस हर समय २४ घंटे आपकी सुरक्षा में तैनात है।
किसी भी अप्रिय घटना असामाजिक तत्व, सोशल नेटवर्क आदि पर हमारी पैनी नजर है यदि कोई व्यक्ति असामाजिक तत्व आगामी त्यौहार ,लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

