Muzaffarnagar- विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ग्राम लकड़संघा मे फायरिगं की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त रूपक शर्मा पुत्र राजीव शर्मा नि० ग्राम लकड़संघा थाना को०नगर मु०नगर को मय एक तमंचा ३१५ बोर मय एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।
ग्राम लकसंधा में सुशील शर्मा की पुत्री की शादी में प्रतिभाग करने आये उनके रिश्तेदार नितिन निवासी शाहपुर अपनी कार से आये थे कार खडी करते समय रुपक के घेर पर पेड से टकराने को लेकर कहासुनी हो गयी । जिसमे रुपक ने नितिन की कार का सीसा तोड दिया व नाजायत तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी । यदि पुलिस द्वारा तत्परता से मौके से अभि० को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कोई बडी घटना कारित कर सकता था ।
अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । इसके अलावा ग्राम लकड़संघा मे फायरिगं की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त रूपक शर्मा पुत्र राजीव शर्मा नि० ग्राम लकड़संघा थाना को०नगर मु०नगर को मय एक तमंचा ३१५ बोर मय एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार किया गया । ग्राम लकसंधा में दिनांक ३१.०१.२३ को सुशील शर्मा की पुत्री की शादी में प्रतिभाग करने आये उनके रिश्तेदार नितिन निवासी शाहपुर अपनी कार से आये थे कार खडी करते समय रुपक के घेर पर पेड से टकराने को लेकर कहासुनी हो गयी ।
जिसमे रुपक ने नितिन की कार का सीसा तोड दिया व नाजायत तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी । यदि पुलिस द्वारा तत्परता से मौके से अभि० को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कोई बडी घटना कारित कर सकता था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/
क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहै अभियान के दौरान चैकिंग के दौरान भूमिया खेड़ा मंदिर के पास द० कृष्णापुरी से किसी घटना करने के ईरादे से घुम रहे शातिर अभियुक्त अजाज उर्फ मुन्ना पुत्र कल्लू नि०किदवईनगर नबिया करीम मस्जिद के पास थाना कोतवालीनगर मु०नगर को मय नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया ।

