Muzaffarnagar News: किसान की हुई मौत, भैंसा भी गंभीर रूप से घायल
बुढाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे युवक की मौत से परिजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र की गढी पुलिस चौकी के समीप आज सुबह भैसा बुग्गी और ट्रक के बीच सडक हादसे के तहत जबरदस्त टक्कर हो गई।
बुढाना के मंडवाडा रोड निवासी जयपाल पुत्र हरी सिंह आज सुबह अपनी भैसा बुग्गी मे सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह कांधला रोड पर पहुंचा कि इसी बीच वह एक मिनी ट्रक की चपेट मे आग गया। इस हादसे मे जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। बुग्गी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसका भैंसा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी मिली ट्रक चालक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे अन्य वाहन चालको तथा स्थानीय ग्रामीणो ने पुलिस को हादसे की जब सूचना दी तो पुलिस मे हडकम्प मच गया और आनन-फानन मे ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कर मृतक के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। जयपाल की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट मच गई। परिवारजन पडौसियो को साथ ले तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छा गया।

