Muzaffarnagar News-जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का निरीक्षण अभियान जारी, कई विद्यालयों को दिए कड़े निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने गत दिवस जनपद मुजफ्फरनगर में विद्यालयों के निरीक्षण का अभियान चलाकर संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं उन्हें कड़े निर्देश जारी किए
मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने गत दिवस प्रातः ०९ बजे से १२ः०० तक प्रातः ९ः३० बजे- अमृत इण्टर कालेज रोहाना प्रातः ९ः३० बजे अशासकीय मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय अमृत इण्टर कालेज रोहाना मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने विद्यालय मे कक्षा ०६ से १२ तक पंजीकृत १४८९ छात्रों के सापेक्ष ११७९ छात्र उपस्थित पाये गये।
विद्यालय मे कुल ४७ पद ०१प्रधानाचार्य, ०९प्रवक्ता, २२सहायक, ०४ लिपिक एवं ११ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सर्जित पदो के सापेक्ष ०१ प्रधानाचार्य, ०४ प्रवक्ता, १६ सहायक अध्यापक, ०१ लिपिक व ५ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल २९ उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय ०१ प्रवक्ता, ०१ सहायक अध्यापक, १ लिपिक व २ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित थे जिनकी आनलाइन अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय पंजिका मे अंकित पाये। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कक्षा ०९ के छात्र आदित्य से प्रश्न पूछे जिसका उनके द्वारा उत्तर दिया गया तथा छात्रो की कापी का अवलोकन किया गया
अब तक कापी नही जॉचें जाने के कारण प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कापी को जॉचा जाये एवं शैक्षिक पंचाग के अनुसार शिक्षण कार्य को पूर्ण कराया जाये। निरीक्षण कार्य अभियान के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने गत दिवस प्रातः १०ः३० बजे राजकीय इण्टर कालेज पुरकाजी मु०नगर- प्रातः १०ः३० बजे राजकीय इण्टर कालेज पुरकाजी मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया । विद्यालय मे छात्रो का पंजीकरण एवं उपस्थित अच्छी पायी गयी।
प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत चलाये जाने वाले कोर्स( हेतु छात्रो का पंजीकरण कर लिया गया है तथा प्रशिक्षण देने हेतु प्रशान्त सैनी, हीमान्शी एवं हिमान्शु प्रशिक्षक उपस्थित पाये गये उपरोक्त दोनो प्रशिक्षण हेतु १४० छात्रध्छात्राओं का पंजीकरण कर लिया गया है किन्तु छात्रो की उपस्थिति लगाये जाने का तरीका सन्तोषजनक नही पाये जाने पर प्रधानाचार्या एवं प्रशिक्षको को निर्देशित किया गया कि आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने हेतु लगाये गये डिवायसो की संख्या को बढाया जाने ताकि छात्रो को प्रशिक्षण मे विलम्ब न हो तथा पंजीकृत सभी छात्रध्छात्राओ को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये।
निरीक्षण की इसी श्रृंखला में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने प्रातः ११ः१५ बजे राजकीय हाई स्कूल हरिनगर पुरकाजी मु०नगर-प्रातः ११ः१५ बजे राजकीय हाई स्कूल हरिनगर पुरकाजी मु०नगर का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कक्षा १० तक कुल १८६ छात्र पंजीकृत पाये गये प्रधानाचार्य को कक्षा ०९ मे छात्रो का नामाकन बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा विद्यालय मे साफ सफाई की उचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालय मे चल रहे नव निर्मित शैचालयों का निरीक्षण किया कार्य गुणवत्तापूर्ण होता हुआ पाया गया तथा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शिघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाये। उल्लेखनीय है कि जबसे जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा मुजफ्फरनगर जनपद में नियुक्त हुए हैं तब से लगातार उनके द्वारा निरीक्षण कार्य जारी है जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कड़े निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार पारदर्शिता पूर्ण माहौल में सरकार की नीतियों के अनुपालन में विद्यार्थियों का चारित्रिक एवं शैक्षणिक विकास किया जाए ताकि हमारे आज के विद्यार्थी कल देश का भविष्य बन सके
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्माउत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का निरीक्षण अभियान जारी कई विद्यालयों को दिए कड़े निर्देश मुजफ्फरनगर १९ अगस्त प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के अत्यंत ही जागरूक उत्साहित एवं कर्तव्यनिष्ठ जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने गत दिवस जनपद मुजफ्फरनगर में विद्यालयों के निरीक्षण का अभियान चलाकर संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं उन्हें कड़े निर्देश जारी किए
मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने गत दिवस प्रातः ०९ बजे से १२ः०० तक प्रातः ९ः३० बजे- अमृत इण्टर कालेज रोहाना प्रातः ९ः३० बजे अशासकीय मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय अमृत इण्टर कालेज रोहाना मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने विद्यालय मे कक्षा ०६ से १२ तक पंजीकृत १४८९ छात्रों के सापेक्ष ११७९ छात्र उपस्थित पाये गये।
विद्यालय मे कुल ४७ पद ०१प्रधानाचार्य, ०९प्रवक्ता, २२सहायक, ०४ लिपिक एवं ११ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सर्जित पदो के सापेक्ष ०१ प्रधानाचार्य, ०४ प्रवक्ता, १६ सहायक अध्यापक, ०१ लिपिक व ५ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल २९ उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय ०१ प्रवक्ता, ०१ सहायक अध्यापक, १ लिपिक व २ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित थे जिनकी आनलाइन अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय पंजिका मे अंकित पाये। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कक्षा ०९ के छात्र आदित्य से प्रश्न पूछे जिसका उनके द्वारा उत्तर दिया गया तथा छात्रो की कापी का अवलोकन किया गया तथा अब तक कापी नही जॉचें जाने के कारण प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कापी को जॉचा जाये एवं शैक्षिक पंचाग के अनुसार शिक्षण कार्य को पूर्ण कराया जाये।
निरीक्षण कार्य अभियान के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने गत दिवस प्रातः १०ः३० बजे राजकीय इण्टर कालेज पुरकाजी मु०नगर- प्रातः १०ः३० बजे राजकीय इण्टर कालेज पुरकाजी मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया । विद्यालय मे छात्रो का पंजीकरण एवं उपस्थित अच्छी पायी गयी।
प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत चलाये जाने वाले कोर्स( हेतु छात्रो का पंजीकरण कर लिया गया है तथा प्रशिक्षण देने हेतु प्रशान्त सैनी, हीमान्शी एवं हिमान्शु प्रशिक्षक उपस्थित पाये गये उपरोक्त दोनो प्रशिक्षण हेतु १४० छात्रध्छात्राओं का पंजीकरण कर लिया गया है किन्तु छात्रो की उपस्थिति लगाये जाने का तरीका सन्तोषजनक नही पाये जाने पर प्रधानाचार्या एवं प्रशिक्षको को निर्देशित किया गया कि आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने हेतु लगाये गये डिवायसो की संख्या को बढाया जाने ताकि छात्रो को प्रशिक्षण मे विलम्ब न हो तथा पंजीकृत सभी छात्रध्छात्राओ को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये।
निरीक्षण की इसी श्रृंखला में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने प्रातः ११ः१५ बजे राजकीय हाई स्कूल हरिनगर पुरकाजी मु०नगर- प्रातः ११ः१५ बजे राजकीय हाई स्कूल हरिनगर पुरकाजी मु०नगर का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कक्षा १० तक कुल १८६ छात्र पंजीकृत पाये गये प्रधानाचार्य को कक्षा ०९ मे छात्रो का नामाकन बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा विद्यालय मे साफ सफाई की उचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय मे चल रहे नव निर्मित शैचालयों का निरीक्षण किया कार्य गुणवत्तापूर्ण होता हुआ पाया गया तथा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शिघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाये।
उल्लेखनीय है कि जबसे जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा मुजफ्फरनगर जनपद में नियुक्त हुए हैं तब से लगातार उनके द्वारा निरीक्षण कार्य जारी है जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कड़े निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार पारदर्शिता पूर्ण माहौल में सरकार की नीतियों के अनुपालन में विद्यार्थियों का चारित्रिक एवं शैक्षणिक विकास किया जाए
ताकि हमारे आज के विद्यार्थी कल देश का भविष्य बन सके जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों में सुरक्षित एवं साफ-सुथरी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई और बेहतर हो सके ने कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों में सुरक्षित एवं साफ-सुथरी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई और बेहतर हो सके

