Muzaffarnagar News- पुलिस मार्डन स्कूल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल का किया गया निरीक्षण। स्कूल के आधुनिकीकरण के विषय में वार्ता कर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक मु० नदीम, पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रबन्धक/अध्यापकगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के क्लास रूम, कम्प्यूटर रूम, प्राधानाचार्य कक्ष, लाईब्रेरी, खेल मैदान, स्कूल परिसर आदि का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि आधुनिक समय में कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समस्त बच्चों को अन्य विषयों के साथ-साथ कम्प्यूटर का भी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाये
आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए । एसएसपी द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रबन्धक/अध्यापकगण से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के लिए बताया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के आधुनिकीकरण हेतु उपस्थित अधिकारीगण एवं प्रधानाध्यपक से विचार-विमर्श किया गया। एसएसपी द्वारा बताया गया कि पुलिस मॉडर्न स्कूल में ०६ नए क्लास रूम तथा लैब का निर्माण कराया जा रहा है। लाईब्रेरी में नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकों सहित अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें भी रखी जाएगीं।
इसी के साथ महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद को निर्देशित किया गया कि जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारीयों एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारीयों में से प्रतिदिन एक अधिकारी द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में एक क्लास लेकर बच्चों को पढाया जाएगा।

