Muzaffarnagar News: गर्मी से हाल बेहाल, दिन का अधिकतम तापमान ४१.१ डिग्री रिकॉर्ड
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जून माह में लगातार गर्मी का असर बढता ही जा रहा है जून माह का पहला सप्ताह खत्म हो गया है और गर्मी लगातार बढने के कारण आम नागरिक बिलबिला उठे है। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए नागरिकों को गर्मी के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है।
दिन में ही नहीं, बल्कि रात के समय में भी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। रात का न्यूनतम तापमान २६.४ डिग्री रहा। जून माह में अब तक की यह सबसे गर्म रात रही। देहात क्षेत्र में बिजली कटों के कारण लोग बेहाल रहे।
दिन का अधिकतम तापमान ४१.१ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले ही पारा ४० डिग्री के नीचे चला गया था। लेकिन दोबारा तापमान चढ़ने के कारण गर्मी से लोग बेहाल रहे।
हवा की रफ्तार कम रही, लेकिन उमस के कारण लोगों ने परेशानी झेली। गर्मी के कारण सुबह ११ बजे के बाद से ही सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम होनी शुरू हो गई थी।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी के भी आसार हैं। स्वामी कल्याण देव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए बार-बार पानी पीते रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। किसी तरह की परेशानी होने पर नजदीक के डॉक्टर से संपर्क करें।

