Muzaffarnagar News: पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिरों को किया गिरफ्तारः पशु चोर गिरोह के है सदस्य
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह के 8 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस एवं ०७ चाकू बरामद किया।
जनपद में चोर/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में देर रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०८ शातिर अभियुक्तों को ग्राम बिटावदा के पास हिमाचल झारखण्डी होटल से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगण भैंस चोरी की योजना बना रहे थे जिनके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस व ०१ खोखा कारतूस .३१५ बोर व ०७ चाकू बरामद किए गये। अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण मुकर्रम पुत्र इमामुद्धीन निवासी मदीना कालोनी नूर नगर पुलिया थाना लिसाडी गेट, , एजाद पुत्र इस्लाम निवासी खरदौनी थाना इंचौली, सलाउद्धीन पुत्र इस्लामुद्धीन निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना, इस्लामुद्धीन पुत्र बाबू निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना, साकिब पुत्र मंगलू निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना, असगर पुत्र कलुआ निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना, अहमद शरीफ पुत्र बाबू निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना, इरशाद पुत्र सिजाद निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी हथियारो के बल पर भैंस चोरी की योजना बना रहे थे
हमारे द्वारा भिन्न-भिन्न गावों में भैंस चोरी की घटना को कारित किया गया है। हमारे द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना कांधला रोड से ०१ भैंस व ०१ भैंसा चोरी किया था (मु०अ०स०-७६ध्२३ धारा-३८० भादवि) तथा जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व मेरठ के विभिन्न स्थानों से भैस चोरी की गयी है।
भैस चोरी करने के पश्चात हम भैंसो को पेठ मे बेच देते है तथा पैसों को आपस मे बांट लेते थे। जिनके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोका कारतूस .३१५ बोर, ०७ चाकू नाजायज बरामद किये। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उ०नि० मागेराम कर्दम, रोहित कुमार थाना बुढाना, रविन्द्र कुमार, है०का० सुनील कुमार, निर्वेश कुमार, का० सैनी कुमार, विनीत कुमार, मोहित कुमार, अनुज कुमार, राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

