बुढ़ाना: पुलिस की गश्त के चलते अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए चोर
बुढ़ाना। रात्रि में बुढ़ाना पुलिस की गश्त के चलते एक दुकान में चोरी होने से बच गई। ताले तोड रहे चोर बुढ़ाना पुलिस की गश्त को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए।
मिली जानकारी के अनुसार चंधेडी रोड पर बुढ़ाना निवासी गुलफाम खान पुत्र इस्लाम का गुड्डू कंप्यूटर सेंटर के नाम से दो शटरों वाला सायबर कैफे है।
आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने एक साइड के शटर के ताले तोड़कर जैसे ही दूसरी साइड के शटर के ताले तोड़ने चाहे तो पुलिस गश्त को देखकर चोर वहां से बिना घटना को अंजाम दिए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
ताले टूटने का पता गुलफाम को आज बुधवार की सुबह तब लगा जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए आया। गुलफाम ने बताया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हैं
लेकिन नुकसान होने से बच गया। गुलफाम खान ने बुढ़ाना पुलिस को दुकान के ताले टूटने की सूचना दे दी है। दुकान के ताले किसने तोड़े ये अभी तक पता नहीं लग पाया है।
बताया जाता है कि ताले टूटने की घटना से आसपास के कुछ दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि अज्ञात चोर इससे पहले मात्र दो दिनों के भीतर चोरी की ३ घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं।
