बकरीद से पहले अपने मियां के साथ हज करने पहुंच गई Sana Khan
Sana Khan बकरीद से पहले अपने मियां के साथ हज करने पहुंच गई हैं. हज के लिए मीना रवाना होने से पहले सना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा है कि अगर मेरी वजह से किसी का दिल दुखा हो तो माफ कर दें.
Sana Khan शो बिज की दुनिया छोड़ चुकी हैं, लेकिन लोग उनके बारे में अब भी जानना चाहते हैं. सना भी अपने बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं. सना ने अपने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी पहली हज यात्रा को लेकर एक्साइटमेंट के बारे में बताया है.
View this post on Instagram
Sana Khan के शौहर अनस सैयद ने उनका वीडियो बनाया है. यात्रा के दौरान उनके हर इमोशन को दिखाने की कोशिश की है. हज यात्रा का सपना पूरा होने की बात करते-करते एक्ट्रेस कई बार रो पड़ती हैं.
हज को लेकर खुशी के मारे सना की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. सना हज करने के अपने सपने को पूरा होने के लिए पूरा क्रेडिट अपने मियां अनस को देती हैं.
View this post on Instagram
Sana Khan जब सऊदी अरब पहुंची तो वहां के होटल में अपने रूम की झलक दिखाते हुए बताती हैं कि उनका सफर बेहद खास रहा है. सना की आंखों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खूब रोई हैं, चेहरे पर थकन भी नजर आ रही हैं.

