Hindu Dharma and social impact

Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: ‘बाबा खाटू श्याम’ की भजन संध्या कर चर्चाओं में आये उद्यमी ने, अगली रात बार बालाओं से मनाई ‘रंगरेलियां’, पत्नी ने किया हंगामा

Muzaffarnagar विशु तायल पिछले कुछ दिनों से नगर में चर्चाओं का केन्द्र बने हुए है। उनकी पत्नी लगातार उनके बारे में शिकायतें करती आ रही है कि विशु तायल रंगरलियां मनाने में लिप्त है और मजे की बात यह है कि विशु तायल इसको छिपाते भी नहीं है और खुद अपनी सोशल मीडिया व अन्य जगह पर भी बेखौफ रंगरलियां वायरल करते है। विशु तायल बैंकाक या मुंबई, कहीं भी की जाने वाली अपनी रंगरलियों को खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल करते है, जिसको लेकर भी उनकी पत्नी लगातार अलग-अलग शिकायतें करती रहती है।

Read more...