टेरर फंडिंग मामले में आतंकवादी Yasin Malik को उम्रकैद, बौखलाया पाकिस्तान
आतंकवादी Yasin Malik को टेरर फंडिंग मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बुधवार (25 मई, 2022) को एनआईए की विशेष अदालत ने विभिन्न मामलों में मलिक पर सजा का एलान करते हुए 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया।
उस पर नौ मामलों में ये सजा सुनाई गई है, जिनमें से दो में उम्रकैद और पांच में 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा, सजा के साथ उस पर 10 हजार से 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है।
आईपीसी धारी 120 बी में 10 साल की सजा, 10 हजार रुपये जुर्माना, 121 में उम्रकैद के साथ 10 हजार रुपये जुर्माना, 121 ए में 10 साल की सश्रम कारावास की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना, 13 UAPA में पांच साल की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माना,15 UAPA में 10 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना, 17 UAPA में उम्रकैद और 10 लाख रुपये जुर्माना, 18 UAPA में 10 साल की सजा के साथ 10 हजार रुपये जुर्माना, 38 UAPA में 5 साल की सजा और 5 हजार रुपये जुर्माना और 39 UAPA में 10 साल की सजा के साथ 5 हजार रुपेय जुर्माना लगा।
आतंकवादी Yasin Malik को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया गया है। सुनवाई के दौरान यासीन ने कबूल किया था कि वे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।
आतंकवादी Yasin Malik पर आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और कश्मीर में अशांति फैलाने की धाराओं में आरोप तय किए गए थे। यासीन मलिक ने कोर्ट में इन आरोपों को कबूल किया था, जिसके बाद 19 मई को मलिक को दोषी ठहराया गया।
अदालत ने आतंकवादी Yasin Malik पर यूएपीए (UAPA) की धारा 16 (आतंकवादी अधिनियम), 17 (आतंकवादी अधिनियम के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य करने की साजिश) , 20 (आतंकवादी गिरोह या संगठन का सदस्य होने के नाते) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) एवं 124-ए (देशद्रोह) के तहत आरोप तय किए थे। उसने कोर्ट के सामने इन आरोपों को स्वीकार कर लिया था और इन्हें चुनौती देने से इनकार किया था।
आतंकवादी Yasin Malik की सजा को लेकर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “फांसी देने से कश्मीर का मसला हल नहीं होगा, उल्टा खराब ही होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक सियासी मसला है, यहां पहले भी कई लोगों को फांसी दी गई, उम्र कैद हो गई, लेकिन उससे तो कश्मीर मसला हल नहीं हुआ। मुझे लगता है कि भारत सरकार की जो राजनीति है इसके अंजाम अच्छे नहीं होंगे, बल्कि इससे हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। सुलझने के बजाय मसला उलझ रहा है।”
आतंकवादी Yasin Malik को लेकर पाकिस्तान बौखला गया है। पाक क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने यासीन मलिक के लिए संयुक्त राष्ट्र से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी Yasin Malik पर लगे आरोप झूठे हैं और यूएन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। वहीं, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने भी यासीन के पक्ष में आवाज उठाई है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की बात कही।
Courtesy: This article is extracted with thanks & zero benefits from:

