जबरदस्त हिट: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने मचाई धूम, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) के गाने रिलीज बाद में होते हैं हिट पहले हो जाते हैं. खेसारी लाल का ऐसा ही एक गाना है जो इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल हैं – पीछा ना छोड़ब गोरी(Pichha Na Chhodab Gori). खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना जबरदस्त हिट है और इसके सुपरहिट होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यानि खेसारी लाल यादव के इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसमें कोई दो राय नहीं है. वैसे भी खेसारी के सभी गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं और इस गाने की खुमारी भी लोगो के सिर चढ़कर बोल रही है.
वैसे आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव के पिछले सॉन्ग चाची के बाची सपनवा में आती है जितना हिट हुआ था उतना ही विवादों में भी रहा. इस गाने पर काफी बवाल देखने को मिला था. गाने पर अश्लील होने के आरोप थे जिसके कारण खेसारी लाल भी विवादों में आ गए. फिलहाल मामला कुछ शांत होता नजर आ रहा है.
