शातिर अभियुक्त फिरोज पुत्र शकील को तमंचे, कारतूस सहित दबोचा
छपार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सन्धिग्ध व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत , पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में थाना छपार पर तैनात उप निरीक्षक रविशंकर पांडेय, हे.का. रामवीर सिंह, कां. मशकूर चौधरी द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुंदरनगर से रजवाहा रोड से शातिर अभियुक्त फिरोज पुत्र शकील निवासी मोहल्ला सरवट पीर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त के कब्जे एक तमंचा ३१५ बोर व २ जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर अपराध संख्या ३४५ध्२० धारा ३ध्२५ आर्म्स एक्ट पंजीकृत है, अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
