खबरें अब तक...

समाचार

युवती की हत्या से फैली सनसनी
चरथावल। जंगल मे घास लेने गई युवती की अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दिहाडे हुई इस घटना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्रा के निकटवर्ती गांव बुढीना खुर्द निवासी करीब 22 वर्षीय युवती सीमा पुत्रा रामकिशन रोजाना की भांति आज सुबह अपनी मां मानो के साथ जंगल मे पशुओ के लिए चारा लेने के लिए गई हुई। बताया जाता है कि जंगल से घास लेने काटने के लिए ये दोनो मां बेटी जंगल के रास्ते चरथावल थाना क्षेत्रा के गांव सिंगलपुर-हैबतपुर के जंगल मे घास काट रही थी कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती सीमा को गोली मार दी। गोले लगते ही सीमा लहुलुहान अवस्था मे जमीन पर गिर पडी तथा इस घटना मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चर्चा रही कि इस दौरान युवती की आसपास के किसी खेत मे घास काट रही थी। गोली चलने की आवाज से आसपास अपने खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे दहशत बन गई।
एक पल को तो माहौल मे सन्नाटा सा पसर गया। वहीं दूसरी और अपना काम छोड ग्रामीण घटना स्थल की औरे दौड पडे। जहां पहुच कर उन्होने देखा कि राजवाहे की पटरी के समीप जंगल मे एक युवती का गोली लगा शव पडा हुआ है तथा उसके समीप ही घास की गठरी भी रखी है। मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। युवती की मौत की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया और तुरन्त ही सीओ बुढाना कालू सिह, सीओ सदर रिजवान अहमद, एसओ तितावी सूबे सिह व इंस्पैक्टर चरथावल विन्ध्यवासिनी आदि मय पफोर्स के मौके पर पहुचे।
पुलिस को अपने बीच देख ग्रामीणो मे एक बाद को रोष बन गया तथा ग्रामीणो ने युवती के हत्यारो की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस अध्किरियो ने गुस्साये ेग्रामीणो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर शान्त कराया व मृतका के परिजनो परिजनो को इस मामले से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को युवती की मौत की खबर मिली तो घर मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण भी कुछ ही देर मे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दौरान कुछ ग्रामीणो मे चर्चा रही कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई है। जबकि पुलिस सूत्रो का मानना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध् मे कुछ कहा जा सकेगा। पिफलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है। ेे

जनपद मुज़फ्फरनगर में चार्ज लेने के बाद एस एस पी सुधीर कुमार ने मीडिया से किया परिचय प्राप्त’
मुजफ्फरनगर। पडोसी जनपद अमरोहा से स्थानांतरण होकर आये जनपद मु नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने जहां सबसे पहले मुख्यालय पहुंचकर चार्ज संभाला ।वहीं कुछ समय अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया ।एस एस पी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वे इससे पहले अमरोहा ,मुरादाबाद, रामपुर , सीतापुर , गाजियाबाद आदि विभिन्न जनपदों में बतौर एस एस पी अपनी सेवा दे चुके है।साथ ही साथ उन्होंने बताया की जनपद में निर्वतमान एस एस पी अनन्त देव तिवारी द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियान जारी रहंगे और कानून व्यवस्था और मजबूत की जायेगी।।।

1 सितम्बर को डाकतार विभाग का पहला बैंक मंडी में होगा शुरू
मुजफ्फरनगर। आगामी एक सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र व्यापी इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक का शुभारम्भ करेंगे उसी समय मुजफ्फरनगर जनपद के डिवीजन में पांच सेवा केंद्रों का भी शुभारम्भ हो जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में इस बैंक का शुभारम्भ सांसद संजीव बालियान करेंगे और भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नई मंडी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि नये इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक में पासबुक नहीं होगी अपितु क्यूआरसी कार्ड होगा जो आधार से लिंक होगा। कम पढा लिखा आदमी भी इस कार्ड के लिए बैंक में जाकर अपना लेनदेन कर सकेगा। यह नया बैंक अन्य वाणिज्यकृत बैंकों की तरह काम करेगा। शुरू में मुजफ्फरनगर और शामली जनपद में इसके पांच पांच सेवा केंद्र खोले जा रहे है। धीरे धीरे उनकी संख्या बढ़ायी जायेगी।
डाकघर के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे टोल फ्री नम्बर पर आई हुई डिमाण्ड के मुताबिक लोगों के घरों से भुगतान को एकत्रित कर सकेंगे और भुगतान दे और ले सकेंगे। इसके लिए उन्हे थोडा सा अलग शुल्क देना हेगा। इस अवसर पर प्रस्तावित इंडियापोस्ट पैमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर निशांक यादव ने बताया कि मुजफ्फरनगर मुख्य डाकघर, जानसठ मुख्य डाकघर के अलावा जानसठ क्षेत्र में तीन अन्य सेवा केंद्रों तिसंग, सलारपुर, सहित यह सुविधा तुरंत दी जा रही है पूरा बैंक पेपर रहित रहेगा ओर इसमे अधिकतम जमा धनराशि एक लाख रूपये तक होगी। जिन लोगों के डाकखाने में बचत बैंक खाते खुले हुए है उनके लिए अलग कोई व्यवस्था नहीं होगी और यदि ग्राहक अधिक धनराशि जमा कराना चाहेगा तो एक लाख रूपये इस नये बैंक में तथा शेष धनराशि उसके बचत खाते में स्वतः ही जमा हो जाया करेगी। प्रवर अधीक्षक ने पत्रकारों केसवालों के जवाब में कहा कि डाक तार विभाग मुजफ्फरनगर शहर में फ्रेचाईजी देने जा रहा है जहां सारी सुविधा उपलब्ध होगी। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि सुभाषनगर, सरवट एवं अन्य क्षेत्रों में पोस्टमैन की दिक्कत आ रही है जिसे शीघ्र दूर किया जायेगा और आबादी के बढने के साथ साथ ही वहां पर एक उपडाकघर खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। प्रवर अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि वे मुजफ्फरनगर और शामली की जनता के लिए समर्पित है और कमरे में बैठकर राजकाज करने में विश्वास नहीं रखते। कोई भी डाकतार विभाग का उपभोक्ता कभी भी उनसे सीधे सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्पीड पोस्ट की सुविधा बढाय जा रही है और इसके काउंटर बढ़ाने पर भी गम्भीरता से विचार विमर्श किया जा रहा है।

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने किया शुभारम्भ
मुज़फ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में विभिन्न लायंस क्लब व अन्य समाज सेवियों के द्वारा मरीजो व उनके तीमारदारों को बैठने के लिए दी गयी १० थ्री शीटर बेंच। इन बेंच का शुभारंभ एडीएम प्रशाशन अमित सिंह ने फीता काट कर किया इस दौरान महिला सीएमओ डॉ अमिता गर्ग, व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, संजय मित्तल,अशोक कंसल ,कृष्ण गोपाल मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी उत्सव
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाय ागयां सभी नन्हे मुन्हे बच्चे सुंदर पारम्परिक वेशभूषाओं में तैयार होकर आये हर बच्चे ने अलग अलग प्रकार से जैसे कृष्णा, राधा, वासुदेव, गोपी ग्वाले बनकर खुद को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर के मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा राज्यमंत्री रहे और उनके साथ डा. मंजू प्रभाकर अध्यक्ष इन्रव्हील क्लब रहे। डा. आशुतोष शर्मा, शालिनी शर्मा व सुचिता प्रकाश मुख्य अतिथि रहे। स्कूल की डायरेक्टर डा. रिंकू, गोयल ने कहा कि अहंकार का सबसे बडा शत्रु आनंद है जहां आनंद और प्रेम है वहां अहंकार टिक नहीं सकता और श्रीकृष्ण आनंद के प्रतीक है और प्रेम के स्.त्रोत है। बच्चों ने अलग अलंग झाकियों से रासलीला का आनंद उठाया तथा इस माध्यम से उन्हे कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व का ज्ञान सारी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

छात्रों को बताए प्लास्टिक व मेडिकल वेस्ट के दुष्प्रभाव
मुजफ्फरनगर। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज-नई मंडी में छात्रों को प्लास्टिक और मेडिकल वेस्ट पदार्था से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने मॉडल बनाकर विज्ञान के चमत्कारों का वर्णन किया। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीआइसी के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव, विजय शर्मा व शैली रंजन ने संयुक्त रूप से किया। ब्रजेश कुमार ने कहा कि प्लास्टिक में बहुत से विषाक्त रासायनिक पदार्थ हैं, जो पर्यावरण पर प्रतिकूल असर डालते हैं। शिवकुमार यादव ने कहा कि पॉलीथिन को पूर्णतरू प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास कुमार ने कहा कि जब भी बाजार में जाएं जूट या कपड़े का थैला साथ लेकर जाए। पॉलीथिन मरती नहीं, बल्कि मारती है। छात्रों ने कार्यक्रम में पॉलीथिन को प्रयोग नहीं करने की शपथ ली। कार्यक्रम में मॉडल प्रतियोगिता, नाटिका, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता व व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पलक मित्तल, इलमा, वैष्णवी, फूलजहां व उमा ने व्याख्यान में बाजी मारी। चार्ट प्रतियोगिता में अंशिका, आंचल, रिया, ज्योति कुमारी व सांची सैनी, स्लोगन प्रतियोगिता में अलकमा, मानसी व सना मलिक, निबंध प्रतियोगिता में परी अग्रवाल को प्रथम व तान्या अव्वल रहीं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न व पुस्तकें भेंट की गई।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 9 =