खबरें अब तक...

समाचार

अवैध शराब बेचने पर महिला को पकड़ाA 2 | B |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब व् इसमें संलिप्त लोगों की धरपकड़ अभियान के क्रम में थाना रतनपुरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता जिसके चलते घर में अवैध शराब बेच रही एक महिला को पुलिस ने ३० लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। बीती देर रात की घटना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी थाना रतनपुरी पंकज लवानिया को देर रात मुखबिर खास से सूचना मिली की क्षेत्र के गांव चन्दसीना में एक घर में अवैध कच्ची शराब धड़ल्ले से बेचीं जा रही है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने एक टीम का गठन कर महिला पुलिस एवम् एस आई सजंय राणा को मोके पर भेजा। जिस पर एस आई संजय राणा ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव चन्दसीना में बताए गए स्थान पर दबिच दी जहां एक घर में खुले आम एक महिला अवैध कच्ची शराब को बेचने में लगी हुई थी । पुलिस की दबिश पड़ते ही शराब खरीद रहे ग्रामीण मोके से भाग खड़े हुए वहीं पुलिस ने अवैध शराब बेच रही महिला को ३० लीटर अवैध कच्ची शराब सहित हिरासत में लेते हुए पूरे घर की तलाशी ली । जिसके बाद पुलिस पकड़ी गई महिला को शराब सहित थाने ले आई जहां पकड़ी गई महिला ने पुलिस को अपने नाम सुशीला पत्नी हरपाल बताया है । जिसके खिलाफ थाना रतनपुरी पुलिस ने घर में अवैध कच्ची शराब बेचने के मामले कार्यवाही करते हुए उसे आज जेल भेज दिया है।

हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार1 11 | 2 10 |
मुजफ्फरनगर। जनपदभर मे ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा की पूर्व मे ही सुनिश्चित की गई विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच त्यौहार धूमधाम व आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। ईद के त्यौहार पर हिन्दु व मुस्लिम दोनो समुदाये के लोगो ने एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी तथा नन्हे-मुन्ने बच्चो ने भी त्यौहार का जम कर लुत्पफ उठाया। डीएम राजीव शर्मा व एसएसपी अनंतदेव तिवारी आज दलबल के साथ क्षेत्रा मे भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेते नजर आए तथा इस दौरान कई स्थानो पर मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगो को आला अधिकारियो ने गले मिल कर त्यौहार की शुभकामनाए दी। वहीं शान्ति व सुरक्षा के मददेनजर नगर क्षेत्रा मे विभिन्न स्थानो पर पर्याप्त मात्रा मे पुलिस व पीएसी बल तथा महिला पुलिसकर्मी तैनात रही।
शामली रोड स्थित ईदगाह पर सुबह आठ बजे बकरीद की नमाज अदा की गई। शाही इमाम मौलाना जाकिर ने अकीदतमंदों को नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि त्योहार इंसानियत और नेक नियति का पैगाम देते हैं। भाईचारा सबसे बड़ी चीज है। डीएम राजीव कुमार शर्मा और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा प्रशासन की ओर से लोगों को त्योहार की मुबारकबाद दी।व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए कैंप कार्यालय में डीएम, एसएसपी के अलावा एसपी सिटी ओमवीर सिंह, शहर काजी जहीर आलम, मुफ्ती जुल्फिकार, गौहर सिद्दीकी और कुल्लन देवी आदि ने नमाज के लिए पहुंचे लोगों को मुबारकबाद दी। नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई। इस दौरान एसपी सिटी ओमवीर सिंह पुलिसफोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
शहर में ईदगाह के अलावा मस्जिद हौजवाली, मस्जिद पीर वाली मल्हुपुरा, मस्जिद लियाकतपुरा लद्दावाला, मस्जिद फक्करशाह, मस्जिद हौज वाली, मस्जिद नुमाइश कैंप और मस्जिद पुजाये वाली रहमतनगर में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।

प्रतियोगिता का हुआ सुंदर आयोजन
मुजफ्फरनगर। बीती रात भारत विकास परिषद सम्राट, शाखा द्वारा महेश ज्ञानदीप स्कूल में समूहकगान प्रतियोगिता में नगर के पांच प्रख्यात स्कूल की टीमों द्वारा हिंदी व संस्कृत की प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व वंदेमातम के साथ हुआ। कार्यक्र में मुख्य अतिथि अमित तायल, राजेंद्र सिंघल, राजकुमार तायलके स्वागत के साथ निर्णायक मंडल के मुकेश तायल, दिलीप मिश्रा, डा.जेके जैन आदि का स्वागत संस्थापक परमकीर्ति शरण, अध्यक्ष संजय मित्तल व विनय शर्मा द्वारा किया गया। संचालन डीसी मित्तल व कुलदीप भारद्वाज ने किया। अच्छा प्रदर्शन के आधार पर एसडी पब्लिक स्क्ूल की टीम प्रथम, होली एंजिल स्कूल की टीम द्वितीय घोषित हुई। शारदेन स्कूल तृतीय, भागवंती विद्यालय चतुर्थ व गोल्डन पब्लिक स्कूल पंचम स्थान पर रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सिंघल, धर्मेन्द्र त्यागी, लवी अग्रवाल, पीके गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, किशन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सोम्य कुच्छल, पीडी भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

मामूली कहासुनी पर हुई मारपीट4 10 |
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग में आज बकरीद के त्यौहार के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों के लोगों के बीच हुए संघर्ष में कई लोगों को चोटे आईं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी हसन और उसके भतीजे जुल्लु के बीच कोल्हू लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को भी इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। आज बकरीद के त्यौहार के दौरान भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई, जिसमें ३-४ लोगां के घायल होने का समाचार है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना भोपा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

कार्यकारिणी का गठन 5 9 |
मुजफ्फरनगर। बच्चन सिंह कालोनी में ब्राहमण सभा की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्राहमण सभा के अध्यक्ष ऋ़षिपाल शर्मा ने की। कार्यक्रम के उपरान्त भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजलि अर्पित की गयी। इसके अलावा ब्राहमण सभा बच्चन सिंह कालोनी की कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें ब्राहमण सभा अध्यक्ष समेन्द्र शर्मा, संरक्षक श्रीभगवान शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल शर्मा, महासचिव रामचन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नीरजकान्त शर्मा, सचिव नीरज शर्मा, शुभम शर्मा, संगठन मंत्री टिंकू शर्मा, प्रचार मंत्री सुरेश र्श्मा, उपाध्यक्ष हरपाल शर्मा की घोषण की। सभी ने कार्यकारिणी का स्वागत किया और संकल्प लिया कि चंदा न लेगे और न देगे, चंदा पर्ची का विरोध किया जायेगा। अपने समाज को, अपनी उपजातियो और सभी वर्गो को संस्कारवान बनाकर शिक्षित और मजबूत किया जायेगा। बैठक में तय किया गया कि ब्राहमण समाज की प्रत्येक रविवार को सांय 5 बजे बैठक होगी। श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि हमारे भाई जो रिटायर्ड फौजी है उनका सम्मान समारोह किया जायेगा और बच्चो को उत्साहित किया जायेगा जिससे वे फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करे। अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।

पहलवान शांतनू ने कुश्ती जीती
मोरना। मोरना में चल रहे तीन दिवसीय जाहरवीर गोगा म्हाड़ी दंगल के दूसरे दिन गढ़ी बाहदरपुर के पहलवान शांतनू ने बिजनौर के पहलवान अनुभव को हराकर कुश्ती जीती। वहीं, तुषार छछरौली व भुम्मा के पहलवान की कुश्ती बराबर पर छूटी। मुकंदपुर की हर्षिता व पचेंडा की मीनाक्षी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिला मेरठ के करनावल के पहलावान भूरा ने अनोखे दांव पेंच लगाकर प्रताप गंगोह को टक्कर दी।
महर्षि शुकदेव इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर तीन दिवसीय जाहरवीर गोगा म्हाड़ी का विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल के दौरान मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, हरेंद्र शर्मा, अमित राठी, कालेज प्रबंधक वरुण सहरावत, प्रधान बबलू, नीरज रायल, बीन्नू राठी आदि ने युवा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर शुभकामना दी। दंगल के दौरान सोनू कासोपुर ने प्रशांत पचेंड़ा को, विशू मुकंदपुर ने सूरज गणेशपुर को, संदीप मुकंदपुर ने सत्यम कूकड़ा को, अनुज सेनपूर ने अजय हस्तिनापुर को, भारत शुक्रताल ने सोनू कासोपुर को हराया। वहीं, शाहिद इंछावाला व रोहित शुक्रताल, रितिक नारसन व बादल टिकरी, दीपक बिजनौर स्टेडियम, चंदू भुम्मा ,अरशद भोकरहेड़ी, नदीम देवबंद, अश्मीर जलालाबाद, सौरभ सोरम आदि की कुश्ती बराबरी पर रही। जुबेर भोकरहेड़ी, विशाल बरवाला, विशू मुकंदपुर, मोहित दरियाबाद, अंशुल राणा भूम्मा आदि ने कुश्ती के दौरान शानदार दांवपेंच का प्रदर्शन किया। दंगल के आयोजन में अनुज चौधरी, प्रवीण, शुभम, नितिन, अतुल, ललित, विकास, आर्यन, रूबल, विनीत, जवाहर आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, प्रधान शहजाद के संग टीनू बधाई, धर्मेन्द्र मांड़ी, गय्यूर, व राजवीर खलीफा आदि मुख्य निर्णायक टीम में शामिल हैं।

नदी में बहता मिला युवक का शव
तितावी। हिण्डन नदी मे युवक का शव बहता देख अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मामला संज्ञान मे आते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्रा के अर्न्तगत हिण्डन नदी मे नहा रहे अपने पशुओ को नहला रहे ग्रामीणो मे उस समय कौतूहल पैदा हो गया कि ेजब ग्रामीणो ने देखा की नदी मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव बहकर आ रहा है। ेदखते ही देखते कई ग्रामीण मोके पर एकत्रित हो गए। वहीं ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से नदी मे बह रहे अज्ञात युवक के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है तथा उक्त शव सडा गला शव है जो कि पीछे ही से ही कहीं बहकर आया है। इस दौरान ग्रामीणो मे चर्चा रही कि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त युवक की हत्या कर घटना को छिपाने के उददेश्य से शव को नदी मे पफैंक दिया गया। जबकि पुलिस का मानना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस समबन्ध् मे कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनमा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया।

पहलवान शांतनू ने कुश्ती जीती
मोरना। मोरना में चल रहे तीन दिवसीय जाहरवीर गोगा म्हाड़ी दंगल के दूसरे दिन गढ़ी बाहदरपुर के पहलवान शांतनू ने बिजनौर के पहलवान अनुभव को हराकर कुश्ती जीती। वहीं, तुषार छछरौली व भुम्मा के पहलवान की कुश्ती बराबर पर छूटी। मुकंदपुर की हर्षिता व पचेंडा की मीनाक्षी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिला मेरठ के करनावल के पहलावान भूरा ने अनोखे दांव पेंच लगाकर प्रताप गंगोह को टक्कर दी।
महर्षि शुकदेव इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर तीन दिवसीय जाहरवीर गोगा म्हाड़ी का विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल के दौरान मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, हरेंद्र शर्मा, अमित राठी, कालेज प्रबंधक वरुण सहरावत, प्रधान बबलू, नीरज रायल, बीन्नू राठी आदि ने युवा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर शुभकामना दी। दंगल के दौरान सोनू कासोपुर ने प्रशांत पचेंड़ा को, विशू मुकंदपुर ने सूरज गणेशपुर को, संदीप मुकंदपुर ने सत्यम कूकड़ा को, अनुज सेनपूर ने अजय हस्तिनापुर को, भारत शुक्रताल ने सोनू कासोपुर को हराया। वहीं, शाहिद इंछावाला व रोहित शुक्रताल, रितिक नारसन व बादल टिकरी, दीपक बिजनौर स्टेडियम, चंदू भुम्मा ,अरशद भोकरहेड़ी, नदीम देवबंद, अश्मीर जलालाबाद, सौरभ सोरम आदि की कुश्ती बराबरी पर रही। जुबेर भोकरहेड़ी, विशाल बरवाला, विशू मुकंदपुर, मोहित दरियाबाद, अंशुल राणा भूम्मा आदि ने कुश्ती के दौरान शानदार दांवपेंच का प्रदर्शन किया। दंगल के आयोजन में अनुज चौधरी, प्रवीण, शुभम, नितिन, अतुल, ललित, विकास, आर्यन, रूबल, विनीत, जवाहर आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, प्रधान शहजाद के संग टीनू बधाई, धर्मेन्द्र मांड़ी, गय्यूर, व राजवीर खलीफा आदि मुख्य निर्णायक टीम में शामिल हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 11 =