खबरें अब तक...

समाचार

लूट के आरेापियेां केा किया गिरफ्तार1 19 |
मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने बीजेपी नेता की आंख मे मिर्च डालकर लूट करने वाले दो बदमाशो को लूटे गए सामान, देशी तमंचे च चाकू आदि के साथ गिरफ्रतार कर जेल भेजने की तैयारी की। शहर कोतवाली मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी हरीश भदौरियो ने पत्राकारो से बात करते हुए बताया कि एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह के निर्देशो के लूट,हत्या व चोरी सहित विभिन्न मामलो मे वांछित चल रहे अभियुक्तो की यथाशीघ्र गिरफ्रतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत शहर कोतवाल अनिल कपरवान व एसएसआई समयपाल अत्राी आदि ने मय पुलिस टीम क्षेत्रा मे शान्ति व्यवस्था व चैकिंग अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर ल(ावाला मोड से मक्की नगर किदवई नगर निवासी लूट के आारोपी नासिर व उसके साथी शाहिद को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उन लोगो ने ही करीब एक माह पूर्व भाजपा नेता की आंख मे मिर्च पाउफडर डालकर उनसे लूट कर ली थी। पुलिस ने इन दोनो के कब्जे से लूटा गया सामान व तमंचा तथा छुरी आदि बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की तैयारी की। प्रेसवार्ता के दौरान शहर कोतवाल अनिल कपरवान, एसएसआई समयपाल अत्राी शामिल रहे। एसएसपी एस.के.सिह व एसपी सिटी ओमवीर सिह ने भाजपा नेता के साथ हुई लूट का खुलासा करने वाली पुलिसटीम की हौसला अफजाई की है।

पुलिस ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी ओमवीर सिंह के निर्देशन व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया के शानदार निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी डीके त्यागी को सफलता मिली। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा अभियान के तहत आज बझेडी फाटक से रुड़की रॉड पर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवको रोकने का जब इशारा किया तो व भागने का प्रयास करने लगे तभी एसआई कपिल देव व चैकी इंचार्ज बच्चन सिंह अत्री व सिपाही अरविंद ने मौके से गिरफ्तार किया,व एक आरोपी तनवीर उर्फ सोनू पुत्र अली हसन खादारवाला थानां कोतवाली मोके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए शातिर बदमाशो की जब तलासी ली गई तो मोके पर ही एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक पिस्टल 32 बोर व 3 जिंदा कारतूस व एक तमंचा 315 व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पकड़े गए शातिर बदमाशों के नाम शकील उर्फ सलीम काला पुत्र इकराम लुहार निवासी पलड़ा थाना शाहपुर, व रिजवान उर्फ कल्लू पुत्र समीम सैफी निवासी कस्सावान थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर हैं। पकड़े गए शकील उर्फ काला के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा आस पास के जिलों में भी आधा दर्जन मुकदमे कायम।

प्रदर्शन कर की कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। छात्रो ने विद्यालय प्रबन्ध् समिति के अध्यक्ष के खिलापफ कचहरी मे प्रदर्शन कर डीआईओएस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की।
कस्बा शाहपुर स्थित राष्ट्रीय इण्टर काॅलेज के अध्यक्ष के खिलापफ आज दर्जनो छात्रो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित हो नारेबाजी कर आरोपी के खिलापफ छानबीन कराते हुए कार्यवाही की मांग की तथा इस सम्बन्ध् मे जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौपा।
छात्रो ने सौपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाते हुए बताया कि 12 सितम्बर 2018 को काॅलेज के अध्यक्ष ने उनकी डन्डो से पिटाई की तथ जबरदस्ती उन सभी का मुण्डन करा दिया। विरोध् करने पर उन्हे अपमानित किया तथा उनके माता-पिता के खिलापफ गाली-गलौच करते हुए उन्हे जातिसूचक शब्द कहे। छात्रो का कहना है कि उन्होने इस मामले मे 15 सितम्बर 2018 को काॅलेज के सामने ध्रना-प्रदर्शन भी किया था। जिसे कई अखबारो मे व टीवी चैनलो पर प्रसारित किया गया। छात्रो का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहंुचे अध्किारियो ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक इस सम्बन्ध् मे कोई कार्यवाही नही हो सकी है। इस मामले से गुस्साये दर्जनो छात्रो ने कचहरीमे प्रर्दशन करने के पश्चात महावीर चैक स्थित डीआईओएस कार्यालय पहंुचे कर विरोध् प्रदर्शन किया। इस दौरान रालोद छात्रा सभा जिलाध्यक्ष पराग चैध्री, छात्रा नेता अंकित सहरावत, संदीप तोमर, सुमित मलिक, सन्नी सौरम, विरेन्द्र रसूलपुर आदि के े नेेतृत्व मे विरोध् प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। इस दौरान दर्जनो छात्रा मौजूद रहे।

मुजफ्रपफरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वैलपफेयर एसोसिएशन से जुडे व्यापारियो ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्रपफरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वैलपफेयर एसोसिएशन से जुडे व्यापारियो ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
मुजफ्रपफरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वैलपफेयर एसो. के चेयरमैन प्रमोद मित्तल के नेतृत्व मे कचहरी मे एकत्रित दवा व्यापारियो ने दवा व्यापारियो की समस्याओ से जुडा मुख्यमंत्राी को सम्बोध्ति एक ज्ञापन जिलाध्किारी राजीव शर्मा को सौपा। जिलाध्किारी को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि 28 सितम्बर 2018 दिन शुक्रवार को जनपद मुजफ्रपफरनगर ई-पफार्मेसी व पफार्मेसिस्ट कीअनिवार्यता को समाप्त करने के विरोध् मे सभ दवा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध् करेंगे।
इससे पूर्व केनद्र सरकार व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राजपत्रा/गजट के माध्यम से किसी वेब व प्रोर्टल अथवा अन्य इलैक्ट्रिानिक मोड के माध्यम से दवा के वितरण एवं बिक्री आदि के प्रसताव की अध्सिूचना जारी की। इस सम्बन्ध् मे समस्त दवा व्यापारी 28 सितम्बर को अपने प्रतिष्ठान बन्दकर इस काले कानून का विरोध् करेंगे। इस दौरान व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल, सुभाष चैहान, बिजेन्द्र शर्मा, सतीश तायल, सुरेन्द्र गग,मुकेश सोम, कमर आलम, रितुराज ढींगरा, नरेन्द्र सैनी, मुकेश मित्तल, कुलदीप शर्मा, सुबोध् जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, मयंक बंसल, विकास दीप तोमर, राजीव चैध्री आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

समूह गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर संगम शाखा के द्वारा समूह गान प्रतियोगिता हिंदी व संस्कृत गीत प्रतियोगिता लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड पर प्रातः १०रू०० बजे स्वादिष्ट जलपान के बाद आरंभ की गई जिसमें शहर की प्रमुख शिक्षा संस्थाओं से जैन कन्या इंटर कॉलेज,राजवंश इंटर कॉलेज,सरस्वती शिशु मंदिर,न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल व लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में हिंदी व संस्कृत गीत में भाग लिया सभी स्कूल ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही साथ अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया सभी उपस्थित जजों ने सरस्वती शिशु मंदिर को प्रथम स्थान,न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल को द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान जैन कन्या इंटर कॉलेज को दिया गया सांत्वना पुरस्कार लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज व राजवंश इंटर कॉलेज को दिया गया समारोह में प्रांतीय समूह गान के संयोजक श्री अमित तायल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री नवीन सिंघल, जिला सचिव श्री शशिकांत मित्तल जी, प्रांतीय योग चेयरमैन श्री संजीव अग्रवाल जी, प्रांतीय चेयरमैन उड़ान उम्मीदों की श्री अनुराग सिंघल जी,सचिव श्री लक्ष्मीकांत मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री विपिन गुप्ता जी, महिला संयोजीका श्रीमती कुमकुम गोयल। अध्यक्ष श्री कमल गोयल जी ने सभी बच्चों को उपहार व सम्मान पत्र दिया तथा सभी स्कूलों को शील्ड प्रदान की गई तथा सभी जजों को सम्मान पत्र व उपहार दिया गया समारोह के प्रमुख अतिथि रुकमेष गुप्ता,अजय गुप्ता, संजीव गोयल आदि ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई मंच संचालन श्री प्रवीण गुप्ता व श्रीमती संध्या गुप्ता जी ने किया समारोह में योगेश गोयल,प्रवीण गोयल, राकेश अग्रवाल,अनूप कुचछल, नीरज सिंघल,श्री कृष्ण अग्रवाल, मनोज सिंघल,तरुण गर्ग,मुनेश सिंगल,मोहित बंसल व महिला सदस्यआओ में श्रीमती मीनाक्षी मित्तल,नीना गोयल,स्नेह मित्तल सीमा कुचछल,मधु अग्रवाल,रीना गुप्ता आदि ने भाग लिया अध्यक्ष श्री कमल गोयल जी ने सभी मेहमानों व सदस्यों का धन्यवाद किया बाद में सभी ने स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया ।

जर्जर हालत में खड़ा बिजली का खम्भा दे रहा है हादसे को न्यौता
खतौली। बताते चले कि कस्बा खतौली में वार्ड २५ काजियांन चैक में एक बिजली का खम्भा कभी भी गिरकर खतरे का सबब बन सकता है जिससे कोई बड़ी घटना भी घट सकती है।कसबे के मोहल्ला काजियांन चैक में स्थित लगा बिजली का लोहे का खम्भा नीचे से जर्जर अवस्था में हो गया है। मोहल्ले वासियों इरफान टेम्पू ,इसरार ,जीशान,सलीम कुरेशी आदि ने इस बाबत विभाग को कई बार सुचना दी, लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि दिनभर यहाँ मासूम बच्चे व लोगो का आना जाना लगा रहता है जिससे लोगो को अप्रिय घटना का भय बना हुआ है । कहा कि अगर इसे शीघ्र न हटाया गया, तो किसी भयंकर दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

किसान क्रांति यात्रा के जनपद में पहुंचने पर सैंकड़ो ट्रेक्टरों के साथ यात्रा में शामिल होंगे किसान
चरथावल। भाकियू द्वारा हरिद्वार से निकाली जा रही किसान क्रांति यात्रा के जनपद में प्रवेश करने पर चरथावल ब्लॉक से हजारों किसान सैंकड़ो ट्रेक्टरों के साथ शामिल होंगे। चरथावल कस्बे भाकियू के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों जी एक बैठक सम्पन्न हुई जिसको सम्बोधित करते हुए ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष विकास शर्मा व नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल ने कहा कि भाकियू द्वारा हरिद्वारा से दिल्ली तक निकाली जा रही किसान क्रांति यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी इस यात्रा में लाखों किसान शिरकत कर रहे है चरथावल ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा क्रांति यात्रा के चरथावल ब्लॉक में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत किया जाएगा तथा जनपद में क्रांति यात्रा में चरथावल ब्लॉक से हजारों किसान सैंकड़ो ट्रेक्टरों के साथ शिरकत करेंगे पंचायत की अध्यक्षता शिव कुमार त्यागी तथा संचालन राजेन्द्र भगत ने किया ग्राम महाबलीपुर निवासी पूर्व प्रधान रामपाल को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया गया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास शर्मा,नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल मणिकांत भारद्वाज,मंडल महासचिव संजीव भारद्वाजकृष्ण,सतीश ठाकुर,ओमबीर,पिंटू,शुभम,विपिन सैनी,सलीम,शिव त्यागी,कुलदीप त्यागी,कटार सिंह,संदीप शर्मा,हाजी निसार,मुकेश त्यागी,निसार अहमद गुरनाम सिंह,शिव कुमार,नंदकिशोर शर्मा सहित ब्लाक के सभी ग्राम अध्यक्ष,न्याय पंचायत अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष मीटिंग में मौजूद रहे

अब लगेगी ग्रामीणों के खाद्यान्न चोरी पर रोक-देहाती राशन डीलरों की मनमानी पर लगेगा विराम
मुजफ्फरनगर। ग्रामीण क्षेत्र के राशन धारकों के लिए खुशखबरी। अब उनका खाद्यान्न सीधे उनके घर पर आएगा। उसकी किसी प्रकार की चोरी नहीं की जा सकेगी। प्रदेश सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र ही की भांति अब शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिसके चलते राशन की कालाबाजारी पर पूरी तरह से रोक लगेगी। अब देहाती क्षेत्रों में राशन डीलर अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार खाद्यान्न वितरण को लेकर पूरी तरह से सजग नजर आ रही है। एक ओर जहां उसके द्वारा शहरी क्षेत्रां में बायोमैट्रिक के जरिये काफी समय पहले से खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ कर दिया गया था। जिसके चलते शहरी क्षेत्रों में राशन की कालाबाजारी पर रोक लगी थी। अब दूसरी ओर राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी राशनधारकों को खाद्यान्न का वितरण बायोमैट्रिक तरीके से वितरण करने की व्यवस्था कर दी गयी है। जो कि अति शीघ्र अस्तित्व में आ जाएगी। इसके द्वारा ग्रामीणों के खाद्यान्न की कालाबाजारी नहीं की जा सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन डीलरों को जो मशीन उपलब्ध करायी गयी है, वह शहरी क्षेत्र के राशन डीलरों को उपलब्ध करायी गयी मशीन से जुदा है। इसमें यदि किसी कार्डधारक के हाथों के निशान मैच नहीं करते हैं, तो उसके लिए दूसरे विकल्प होगा उसके रेटीना का मिलान। इस बात की पुष्टि जिला पूर्ति विभाग के सूत्रां के द्वारा की गयी है। प्रायः देखने में आता था कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन डीलर अक्सर कार्डधारकांं को खाद्यान्न वितरण में परेशान करते रहे हैं। जिसको लेकर कार्डधारकां के द्वारा धरना-प्रदर्शन व शिकायतों को सिलसिला चलता रहा है। जो कि मशीन के अस्तित्व में आ जाने से लगभग समाप्त ही हो जाएगा। इसकी शुरूआत अक्टूबर से हो सकती है।

जिला मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव सम्पन्न
मुजफ्फनगर। जिला मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव अध्यक्ष व महासचिव के लिये स्वरूप प्लाजा के मारवाडी भोज में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री हरपाल सिंह जी व संचालन श्री श्रवण मोघा ने की। जिसके चुनाव अधिकारी संरक्षक श्री रामभूल पुण्डीर, जिला श्री प्रभारी प्रदीप षर्मा व कोशाध्यक्ष श्री मित्रसेन जी के नेतृत्व में हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु नामांकन श्री ऋशिपाल सैनी जी व महासचिव पद के लिए श्री अरविन्द राना जी ने पूर्व सुचना के आधार पर प्रधान कार्यलय पर अपना आवेदन किया था। इनके अलावा ओर कोई नामांकन नही आया। इसलिए सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्यो व साधारण सदस्यो के समक्ष अध्यक्ष पद हेतु श्री ऋशिपाल सैनी व महासचिव अरविन्द राना की घोशणा संरक्षक श्री रामभूल पुण्डीर ने की। इस मिटींग में स्टूडियो प्रभारी श्री श्रवण मोघा को भारतीय जनता पार्टी कें अनुसुचित मोर्चा में महामंत्री बनाये जाने पर मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर फोटाग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल (प्रिंस स्टूडियो) को सासाइटी का जिला संगठन मंत्री बनाया गया। नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री ऋशिपाल सैनी ने सभा को सम्भोधित करते हुए कहा कि सोसाइटी की 17 योजनाओं के बारे में सबको विस्तार से अवगत कराया ओर कहा कि सोसाइटी सादस्यो के हर समय उनके साथ है। किसी का भी षोशण ब्रदास नही किया जायेगा। सभा में भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम कुमार सिद्धार्थ रामभूल पुण्डीर, मित्रसेन, प्रदीप षर्मा, प्रवीन अरोरा, सुनील सैनी, अरविन्द राना, सोमपाल सुभाश सेनापति, जगबीर, किषन पाल, आयूश सैनी, विरेन्द्र सिंह, विषु, राजनायक पुण्डीर आदि ने अपने विचार रखे।

बारिश से किसानों पर बरसी आफत, फसलों को भारी नुकसान
मुजफ्फरनगर। मानसून के उतार में आसमान से बारिश के नाम पर आफत बरसने से किसान अपनी धान और गन्ने की फसल खेत में लोटपोट होने से एक बार फिर मायूस हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में धान और गन्ना के अलावा सब्जी की हजारों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं। जिन खेतों में पानी भरा है, उनमें सब्जी सड़ने के आसार बन गए हैं।
सर्वाधिक नुकसान धान की फसल का हुआ है। भारी बारिश के बीच तेज हवाएं चलने से धान खेतों में लोटपोट होने से उत्पादन पर ४० से ५० फीसदी तक असर पड़ सकता है। अगर बारिश होती और तेज हवा न चलती तो धान को खास नुकसान नहीं होता। धान में बाली आने से ज्यादा नुकसान की आशंका है। गन्ना, सरसों, उड़द, मूंग के अलावा सब्जियों में आलू, टमाटर, लौकी, तोरई, भिंडी, बैंगन, प्याज आदि को भारी नुकसान पहुंचा है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − one =