खबरें अब तक...

समाचार

शिविर का हुआ समापन10 8 |
मुजफ्फरनगर। सरकुलर रोड स्थित चो. छोटूराम इण्टर कालेज मे स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ। ज़िसमे नगर के राज कन्या इंटर कालेज, शिक्षा सदन कन्या इंटर कालेज के बच्चो ने हिस्सा लिया! विद्यार्थियों को स्काउट के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। प्रशिक्षक भारत भूषण अरोरा ने आपदा प्रबंधन, मीनार बनाना, प्रार्थना, स्काउट गीत, तंबू निर्माण आदि के बारे में गहराई से बताया। कालेज के प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिविर में राष्ट्र प्रेम की भावना प्रबल होती है। यह समापन समारोह शेलजा मेम, मिनू पुंडिर, प्रिती धीमान , मोनिका मेम , बबली कोर , सचिन कुमार , गुंजल, अनुप , ज्योती , आयुश कुमार आदि के निर्देशन में किया गया। और उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्र -छात्राओं की १० टोली बनाकर प्राथमिक सहायता, राष्ट्र सेवा, खोज चिन्ह एवं स्काउट आंदोलन की जानकारी, आत्मरक्षा, व्यायाम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, राष्ट्रगान, आदि का प्रशिक्षण पांच दिनों में दिया गया! कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं ने वनभोज का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने अपने हाथों से कई लजीज व्यंजन बनाकर शिक्षकों एवं अतिथियों को खिलाया।

 

अवैध शराब तस्कर को दबोचा3 25 |1 19 |
भोपा/मुज़फ्फरनगर। उपनिरीक्षक संजय राणा मय कॉन्स्टेबल के हमराह भोपा गंग नहर पुल पर चेकिंग अभियान चलाए हुवे थी पुलिस ने हरिद्वार की ओर से आ रही इनोवा कार को रुकने का प्रयास किया तो कार सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर कार को सँकरी पटरी की ओर मोड़ दिया उपनिरीक्षक संजय राणा ने एसएचओ्र भोपा को सूचना दी एसएचओ भोपा मगनवीर सिंह गिल उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा, उपनिरीक्षक बीर सिंह ने कार सवार बदमाशों को मुठभेड़ करते हुए नहर पटरी पर घेर लिया बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में कॉन्स्टेबल मोहित भो घायल हो गया पुलिस ने बदमाशों की कार को घेरते हुवे एक बदमाश प्रवीण पुत्र धर्मपाल निवासी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी राजेश निवासी हिसार हरियाणा व एक अज्ञात पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गये पुलिस ने इनोवा कार को कब्ज़े में लेकर भारी मात्रा के अवैध शराब को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल सिंह ने बताया कि शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लाकर हरिद्वार आदि क्षेत्र में शराब की बिक्री को लेकर जा रहे थे फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गयी है शीघ्र फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

युवक की हादसे में मौत6 19 |
मुज़फ्फरनगर । थाना नई मंडी क्षेत्र के नसीरपुर/सुभाष नगर रेलवे फाटक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार किया है और शव अपने साथ ले गए । दरअसल मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के नसीरपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे लाईन का है जहां दिन छिपते ही एक युवक रेलवे लाइनों पर खड़ा था तभी अचानक वहाँ से एक ट्रेन गुजर जिसकी चपेट में युवक आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया । रेलवे लाइनों पर युवक के ट्रेन से टकरा जाने की सूचना से क्षेत्र के ग्रामीणों की मोके पर भीड़ जुट गई किसी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । उधर सूचना पाकर युवक के परिजन और पुलिस भी जिला अस्पताल पहुँच गए जहां मृतक युवक की पहचान मोनू पुत्र साबिर निवासी गांव नसीरपुर के रूप में हुई । मृतक के परिजनों ने किसी भी पुलिस कार्यवाही से इनकार करते हुए शव को अपने साथ ले जाने की पुलिस से गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने लिखा पढ़ी करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।।

भंडारे का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। चरथावल मोड स्थित सिद्धपीठ श्री शनिधाम मंदिर के प्रागंण में पितृ विसर्जनी अमावस्या के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सुबह सवेरे हवन पूजन के उपरांत मानव कल्याण परिषद के संयोजक प्रेमप्रकाश अरोरा एवं अन्य सहयोगियों ने सुंदरकांड का पाठ किया तत्पश्चात शनिदेव का पंचामृत अभिषेक कर उन्हे 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारां श्रद्धालुओं ने अमावस्या पर अपने अपने पितृं की शांति के लिए तर्पण कर पूजा अर्चना की और प्रसाद चढाकर मन्नते मांगी।
शनिधाम मंदिर के मुख्य पुजारी पं. संतोष मिश्रा एवं पं. केशवानंद ने अपने सहयोगियों के साथ पूजा अर्चना के कार्यक्रम सम्पन्न कराये। 31 मुख्य यजमानों ने नगर के प्रमुख लोगों ने उपस्थित होकर भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक किया। भगवान शनिदेव को 56 भोग का प्रसाद अनिल भगत जी स्वीट्स मंसूरपुर तथा भोग प्रसाद पंकज धर्मानी की ओर से कराया गया।
इस अवसर पर ललित मोहन शर्मा, मुकेश चौहान, साधु सिंह पंवार, शरद कपूर, डा. संजय अग्रवाल, अनिल तोमर, प्रबुद्ध भारद्वाज, बाबूराम कौशल, विपिन ढींगरा, देवेंद्र चौहान, दिनेश भारद्वाज, मंदिर के मुख्य सेवक अमित कश्यप, आशीष कश्यप, सतीश कश्यप, उत्तम आदि मौजूद रहे ओर सभी ने संध्याकाल तक पूर्ण व्यवस्था बनाये रखी।

शराब सहित शातिर दबोचा7 18 |
चरथावल। पुलिस द्वारा जंगल ग्राम रोनीहरजीपुर के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में ०१ अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है । अभियुक्त अपमिश्रित शराब में कैमिकल मिलाकर अवैध शराब तैयार करते थे तथा उसे अलग-अलग जगह स्पलाई करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल बालियान पुत्र बलजोर सिंह नि० होली चौक गली न० ४ रामपुरी थाना कोतवालीनगर मुज़फ्फरनगर जिससे बरामदगी ०१ अदद तमंचा ३१५ बोर मय ०३ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, २. ०१ सैन्ट्रो कार, २४ पेटी देशी (कुल ११५२ पव्वे बिना रैपर) अपमिश्रित शराब, अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण दो ड्रम प्लास्टिक व एक बाल्टी प्लास्टिक व करीब दो किलोग्राम दाने दार यूरिया व एक प्लास्टिक की जरीकैन मे करीब ०५ लीटर द्रव्य व करीब ४० पब्ब खाली व ०३ कैमिकल जिसमे दो सील बन्द व एक खाली बरामद हुई।

विभिन्न लीला को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। शक्ति क्लब द्वारा आयोजित श्री राम ली8 19 |ला महोत्सव में आज भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के जन्म की अभूतपूर्व मंचन किया गया तदोपरांत पाठशाला व दशरथ विश्वामित्र संवाद का बहुत सुंदर मंचन किया गया आज की लीला का आरंभ दीप प्रज्वलित श्री पंकज जिंदल श्री चंद्र किरण गुरुजी श्री परवीन गर्ग बालाजी दरबार द्वारा किया गया आए हुए अतिथियों को सम्मान पूर्वक प्रतीक चिन्ह श्री शक्ति क्लब द्वारा भेंट किए गए आज की लीला के मुख्य पात्र दशरथ अभिनय मुख्य निदेशक अमरेश पांडे भगवान राम के अभिनय में नीरज शर्मा लक्ष्मण के अभिनय में ललित शर्मा भरत के रूप में सौरभ कुमार शत्रुघ्न के रूप में शिवम अरोरा व विश्वामित्र के अभिनय में नवनीत वर्मा पाठशाला में मास्टर जी के रूप में रविकांत काका द्वारा सफल अभिनय मुख्य निर्देशक प्रणव शर्मा नवनीत वर्मा नवीन धनगर प्रदीप पांचाल के सफल निर्देशन में किया गया कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में सचिव संजीव दिक्षित, संयोजक सतेंद्र पवार, गोरी कान्त त्यागी, नीरज शर्मा उपाध्यक्ष पवन पाल सुरेश पाल कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी नवनीत शर्मा उप सचिव रविकांत काका, राजीव अरोरा, विनोद कश्यप, रविंद्र कश्यप, प्रवीण बिना सुशील पाल, महिपाल धीमान, अमरीश त्यागी, अशोक शर्मा, बिजेंद्र पाल, शुभम पहाड़ी, सुमित कोट सुन्नी छोटा आदि ने पूर्ण सहयोग किया

 

जन्मदिवस पर निकाली बाइक रैली11 9 |
मुजफ्फरनगर। शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद के विभिन्न स्कूल-कॉलेजो मे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी संदर्भ मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा राष्ट्रीय ज्ञान के तहत नगर के रामपुर तिराहा से एक विशाल यात्रा आयोजित की गई। जिसमे सैकडो युवा शामिल रहे। यह यात्रा रामपुर तिराहा से प्रारम्भ होकर रूडकी रोड, जिला अस्पताल चौराहा, शिव चौक, झांसी की रानी,कोर्ट रोड से होते हुए प्रकाश चौक महावीर चौक होती हुई राजकीय इंटर कॉलेज पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान समाजसेवी सुमित मलिक पिन्ना, शुभम शर्मा, अनुज मलिक पिन्ना, अंकित नागर, मोनु तोमर, प्रशांक नागर, अंतुल नागर, दीपक कसाना, शिवम मुखिया, मधुर तोमर, सौरम नागर आदि सैकडो युवा कार्यकर्ता मौजूद रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन की और से टै्रफिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

 

अवैध असलाह तस्कर पर कसा शिकंजा13 1 |
चरथावल । पुलिस ने अवैध असलहा तश्कर के विरू़द्ध कडी कार्यवाही अमल मे लाते हुए आरोपी की सम्पत्ति सीज कर दी। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत चरथावल थाना प्रभारी सुबे सिह यादव ने अवैध असलाह तस्कर पुरकाजी क्षेत्र के गांव बढीवाला निवासी आरोपी गोपाल पुत्र रूल्हा के विरूद्ध छपार थाने पर पंजीकृत मु.अ.सं.-175/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम की विवेचना थाना चरथावल द्वारा किए जाने के परिपेक्ष मे आज थाना चरथावल पुलिस ने डीएम सेल्वा कुमारी के आदेश आदेश पर अभियुक्त गोपाल पुत्र रूल्हा के विरूद्ध सम्पत्ति सीज की कार्यवाही सुनिश्चित की तथा इस सम्बन्ध मे चरथावल पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने अवैध तरीके से अर्जित की गयी 3.75 बीघा जमीन जिसकी कीमत करीब 22 लाख रूप्ये है उक्त जमीन को जब्त कर लिया।

 

शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार गम्भीर15 1 |
मुजफ्फरनगर। सरकार प्रदेश के चहुमुंखी विकास के साथ-साथ शिक्षा के स्तर मे मूलभूत सुधार एवं गुणवत्त परक शिक्षा के लिए विभिन्न कार्ययोजनाएं शुरू की गई हैं। तकनीकि शिक्षा के प्रति भी सरकार पूरी तरह से जागरूक है। कि तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र मे और अधिक सुधार लाकर उसे उददेश्य परक बनाया जाए।
नगर के भोपा रोड स्थित एस.डी.कॉलिज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार मे राज्य ललित कला अकादमी के तत्वाधान मे कला आचार्य प्रदर्शनी 2019 के अर्न्तगत आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे तकनीकि शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे पहुंचने पर कॉलेज प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियो, कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ तथा गणमान्य लोगो द्वारा अतिथियो को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियो के रूप मे मंत्री कपिलदेव अगवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश पांचाल आदि मौजूद रहे।

 

न्याय को भटक रहे है परिजन
मुजफ्फरनगर। रूड़की निवासी आयुषी रानी के मामा युवराज सिंह व फूफा अनिल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी आयुषी की शादी 26 अप्रैल 2018 में गौरव पुत्र सतीश के साथ धूमधाम के साथ की गयी थी। गौरव ग्राम दूधली चरथावल का रहने वाला है। आरोपित किया गया है कि गौरव शादी के एक माह बाद ही आयुषी को नाईजीरिया ले गया जहां पर वह किसी प्राईवेट संस्थान में काम करता है। मामा ने आरोप लगाया कि शादी के ढाई माह बाद लड़की के माता पिता को लड़की की तबियत खराब होने और हार्टअटैक की सूचना दी गयी और बाद में बताया गया कि लड़की ने नाइजीरिया में ही दम तोड दिया। खबर मिलते ही आयुषी के परिवार में शोक छा गया और आयुषी का भाई व मामा आयुषी के शव को लेने के लिए नाइजीरिया गये जो 22 दिन बाद उसके शव के यहां पर लेकर लौटे। शव के साथ गौरव पुत्र सतीश भी भारत वापस आया।

जिससे आयुषी के माता पिता ने उसका मोबाइल, लैपटाप व उसकी डाक्टरी इलाज के कागज मांगे जिन्हे देने से उसने स्पष्ट इंकार कर दिया। इस बीच आरोप है कि गौरव ने नाईजीरिया पुलिस में लिखकर दे दिया कि आयुषी की मौत स्वभाविक मौत थी और उसे आगे कोई कार्यवाही नहीं करनी है। बाद में दिवंगत नेता श्रीमती सुषमा स्वराज से सम्पर्क करने पर उनके प्रयासों से लड़की के माता पिता को पूरे कागज नाइजीरिया से उपलब्ध हो पाये थे। आयुषी के मामा और फूफा अनिल ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की को जहर दिया गया है और ये फोरेन्सिक रिपोर्ट में भी इसका खुलास हुआ है। उन्होंने इसके लिए लगातार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की। 26 मार्च 2019 को बड़ी कठिनाई से यह मुकदमा लिखा गया लेकिन तब से लेकर आज तक कोई जांच कार्य में प्रगति नहीं हो पायी। आयुषी के मामा और फूफा ने आरोप लगाया कि इस मामले में चरथावल क्षेत्र के नेताओं का राजनीतिक हस्तक्षेप जांच के प्रभावित कर रहा है।

लडकी के मामा और फूफा ने यह भी आरोप लगाया कि वे इस मामले को लेकर एडिशनल डीजीपी, डीआईजी व एसएसपी सहित जांच अधिकारी सीओ सदर से भी अनेक बार मिल न्याय की गुहार लगा चुके है लेकिन उन्हे कोई न्याय नहीं मिल पाया। आयुषी के माता पिता ने बताया कि जिस समय आयुषी की मृत्यु हुई उस समय वह गर्भवती थी और उनका दामाद दहेज के रूप में गाडी की बराबर मांग कर रहा था। जिसे पूरा करना उनके लिए सम्भव नहीं था। मामा युवराज सिंह और फूफा अनिल ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि आयुषी के पति गौरव का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाये और जब तक केस की जांच पूरी हो उसके विदेश जाने पर रोक लगायी जाये।

एंटी थेप्ट थाना खुला, संसाधनों का टोटा
मुजफ्फरनगर। जनपद में विद्युत चोरी पर लगाने के लिए एंटी थेप्ट थाना खोला गया है। विद्युत निगम से जुड़े बिजली चोरी, अपराध के मामले यहीं दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल थाने में संसाधनों का अभाव है। शहर समेत देहात क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामले हर माह करीब 100 तक सामने आते हैं। इन सभी मुकदमों को अलग-अलग थानों में दर्ज कराया जाता है। इससे मुकदमों की विवेचना में दिक्कतें आती है। पुलिस विभाग अपने स्तर से जांच के लिए निजी अधिकारी नियुक्त नहीं कर पाता है।
जिस कारण बिजली चोरी, बिजली अपराध से जूड़ों की विवेचना लंबी खिंचती है। बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए ऊर्जा निगम ने एंटी थेप्ट थाने खोले हैं। शहर में टाउन हाल बिजलीघर के सब स्टेशन यह थाना खोला गया है। पुलिस विभाग थाने के लिए पहली नियुक्ति उप निरीक्षक प्रदीप त्यागी को दी गई है। अब समस्त जिले के बिजली चोरी से जुड़े प्रकरण इसी थाने पर दर्ज किए जाएंगे।
थाने में संसाधन नहीं, कैसे काम हो-ऊर्जा निगम ने थाना तो खोल दिया है, लेकिन यहां अधिकारियों के लिए अभी संसाधन नहीं दिए गए हैं। थाने में कुर्सी, मेज के साथ मेन पॉवर तक कम है। एफआइआर दर्ज करने के लिए कंप्यूटर की जरुरत है। विभाग ने अभी यह सब मुहैया नहीं कराया है। एंटी थेप्ट थाने का कार्य पुलिस लाइन में किया जा रहा है। अभी तक यहां 24 एफआइआर दर्ज की जा चुकी है, जिनकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
बिजली चोरी से जुड़े सभी मामले अब एंटी थेप्ट थाने में दर्ज होंगे। टाउनहाल बिजलीघर के सब स्टेशन पर यह थाना खोला गया है। धीरे-धीरे संसाधन पूर्ण किए जाएंगे।
– ओपी मिश्रा, एक्सईएन, टाउनहाल बिजलीघर। थाने में संसाधनों का अभाव है। जिस कारण एफआइआर दर्ज करने का कार्य पुलिस लाइन से किया जा रहा है। दर्ज मामलों की जांच शुरू हो गई है।
– प्रदीप त्यागी, एसआई, एंटी थेप्ट थाना मुजफ्फरनगर।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk