समाचार (Muzaffarnagar News)
कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त सलीम पुत्र हमीद निवासी केवलपुरी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया। वहीं थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 इन्द्रजीत सिह द्वारा वारण्टी अभियुक्त सहदेव पुत्र इन्द्रपाल, देवेन्द्र पुत्र विक्रम निवासीगण ग्राम लखनौती थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवदत्त शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त बिन्दर पुत्र चतरसिह निवासी ग्राम भोजाहेडी थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 संजय तौमर द्वारा वांछित अभियुक्तगण नौशाद पुत्र जब्बार, इरशाद पुत्र जब्बार निवासीगण भैसरहेडी थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
चाकू सहित दबोचा
छपार।(Muzaffarnagar News) अ चाकू सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा अभियुक् जुल्फकार उर्फ जुम्मा पुत्र नूरहसन निवासी निराना थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को मय 01 नाजायज चाकू के सिद्धार्थ फार्म हाउस के सामने से गिरफ्तार किया गया।
हत्या से फैली सनसनी
बुढ़ाना।(Muzaffarnagar News) अ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना इलाके के टांडा माजरा गांव में दिन निकलते ही उस समय सनसनी फैल गई, जब घर में सो रहे ४७ वर्षीय सतपाल कश्यप की अज्ञात व्यक्ति ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
दरअसल मामला बुढाना कोतवाली इलाके के टांडा माजरा गांव का है, जहां सोमवार को दिन निकलते ही घर में सो रहे ४७ वर्षीय सतपाल कश्यप की सिर में गोली लगी डेडबॉडी खाट पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं मामले की जांच शुरू कर दी। सतपाल की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बहरहाल परिवार के सदस्यों की मानें तो उनकी किसी भी व्यक्ति से रंजिश नहीं थी। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव एसपी देहात ने हत्या की वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी और जल्दी हत्या का खुलासा करने की बात कर रही है।
बंदरों ने किया घायल
बुढ़ाना।(Muzaffarnagar News) अ तहसील बुढाना में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी शिकायत कस्बे वासियों ने अनेकों बार अधिकारियों को करने के साथ ही नगर पंचायत बुढाना को भी की हुई है। बावजूद इसके आज तक भी कोई कार्रवाई किसी भी प्रकार की नहीं की गई है।
नया मामला बुढाना की कर्बला रोड का है, जहां पर आज सुबह अपनी छत पर बैठे नसीम पुत्र इलियास समसाना पत्नी असलम पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जो छत से गिरने से भी बाल बाल बचे। वहीं बंदरों के आतंक से बच्चों का महिलाओं का छतों पर कपड़े सुखाना आदि काम करना दुश्वार हो रहा है। बुढाना के अमीर आदमियों ने अपनी छतों पर तार लगा कर एक तरह का करंट छुड़वा रखा है, जिस करंट से बंदरों को झटका लगता है। अमीर व्यक्तियों के छतों पर बंदर नहीं जाते और करंट का झटका लगने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। वही किसी भी अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है। बुढ़ाना में ब्लॉक वाले कर्मचारी व अधिकारी तहसील कर्मचारी व अधिकारी गन्ना सोसायटी अधिकारी व कर्मचारी कस्बे के सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी परेशान हैं। बंदरों के आतंक के चलते जिन्हें मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है, जिससे वे अपना काम भी संतोषजनक नहीं कर पाते हैं। कस्बे वासियों का कहना है कि हम लोग अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग करेंगे।
गोदाम में लगी आग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपुराने फ्रिज और वाशिंग मशीन के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के चलते लाखों का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। आग की घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित कय्यूम अंसारी के गोदाम पर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची थी। कय्यूम अंसारी ने बताया कि उनका पुराने फ्रिज और वॉशिंग मशीन का गोदाम है। देर रात यहां आग लग गई। अंसारी ने बताया कि पड़ोसियों से उन्हें आग लगने की सूचना दी। बताया कि जानकारी पाते ही वह गोदाम पहुंचे। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। देर रात फायर ब्रिगेड अधिकारी जय किशोर सैनी ने तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गोदाम मालिक अय्यूब अंसारी ने बताया कि आग में उनका लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। बताया कि इसके साथ ही माल तथा लेन-देन का हिसाब किताब भी राख हो गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड अधिकारी जय किशोर सैनी ने बताया कि शुरुआती हालात को देखते हुए आग के कारणों का अंदाजा लगाया जाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि रात से सोमवार सुबह तक उनका प्रयास आग पर काबू पाने का रहा। उन्होंने बताया कि विभाग आग के कारणों की बारीकी से जांच की जाएगी।
हटवाया अवैध कब्जा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अप्राप्त जानकारी के अनुसार पुरकाजी में एचडीएफसी बैंक के पास चक्की वालो के सरकारी जगह में अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी जिस पर आज सुबह से नायब तहसीलदार ओर कोतवाल पुरकाजी भारी पुलिसबल को साथ लेकर हाइड्रा जेसीबी ओर कई ट्रेक्टर ट्रालियों की साथ पहुंचे अवैध कब्जाधारियों द्वारा गेट ना खोलने पर पुलिस ने पडौसी की तरफ से जाकर गेट खोला सरकारी जगह में रखा सामान थाने भिजवाया गया है कार्यवाही अभी जारी है इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मोजूद रहा।
समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल कुशवाह के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर विशाल एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ ( उ०) के जिला अध्यक्ष डा० राहुल कुशवाहा ने बताया की अन्य प्रदेशों की भाति उ०प्र० में भी शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए और जब तक यह व्यवस्था बहाल ना हो जाये तब तक शिक्षकों के एनपीएस में कुछ नए प्राविधानों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाये। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की ऑनलाइन स्थानान्तरण व्यवस्थाओं की विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाय शिक्षकों को राज्य कर्मियों ही तरह कैशलेश चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाये। इस प्रकार ही प्रमुख १४ मांगो से सम्बंधित ज्ञापन ०वि० निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया और इन सभी समस्याओं के तुरंत निस्तारण की मांग की गयी। जिला मंत्री समीर कुमार ने कहा कि संघ संदेव शिक्षक हितों के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहेगा। धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री श्री यशपाल सिंह ने की तथा मंच संचालन कपिल देव त्यागी ने किया। धरने में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष सतेन्द्र मलिक सत्यकाम तोमर, मनोज शर्मा, क्षितिज मिश्रा साधना यादव, ठा० सारिका मतिक, बाकर अली मनोज सिंह, जयवर्धन, सुदेश कुमारी आदि भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
मार्ग का नाम बदलने से रोष
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द त्यागी व शहीद बचन सिह की विधवा श्रीमति कामेश बाला ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि पिछले दिनो शहीद बचन सिह मार्ग का जो नाम परिवर्तित किया गया है। उससे शहीद के परिवार के साथ-साथ सैनिक समाज मे भी रोष उत्पन्न हो गया है।
सोल्जर्स बोर्ड मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्रीमति कामेश बाला व सुरेश चन्द त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहीद बचन सिह मार्ग का नाम परिवर्तित करने से तीन वर्गो जाट,सिख व पूर्व सैनिको मे रोष की भावना उत्पन्न हो गई है। अब इस प्रकरण को लेकर पूर्व सैनिको ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ पूर्व सेनाध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद जनरल वी.के..सिंह से भी गुहार लगाई है कि वीर बलिदानी का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। उन्होने बताया कि शहीद लांस नायक बचन सिह ग्राम पचैण्डा के निवासी थे। और कारगिल युद्ध मे वे वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी स्मृति मे ही इस मार्ग का नाम बचन सिह मार्ग रखा गया था। बचन सिंह की शहादत को सम्मानित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विधायक प्रदीप बालियान आदि की अनुश्ांसा के तहत 15 नवम्बर 1999 को तत्कालीन जिलाधिकारी एवं सिटी बोर्ड द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई थी। और तभी से यह मार्ग इसी नाम से जाना व पुकारा जा रहा था। पिछले दिनों गांधी कालोनी के एक सिख समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त मार्ग का नाम परिवर्तित कर दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौजूद रहे और इसके बाद थाना सिविल लाइन से लेकर बचन सिंह कालोनी की पुलिया तक परिवर्तित मार्ग के बोर्ड लगा दिए। जिसको लेकर ग्र्राम पचैण्डा के लोगों के साथ साथ पूर्व सैनिको मे भी बेहद रोष उत्पन्न है। उन्होने यह आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर पिछले दिनो पूर्व सैनिको ने जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान से सम्पर्क किया था तब डा.संजीव बालियान ने इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरूनानक देव हम सब के पूजनीय हैं और उनके नाम पर रेलवे स्टेशन या अन्य किसी सार्वजनिक संस्था का नाम रखा जाए तो उन्हे कोई आपत्ति नही होगी। श्रीमति कामेश बाला व सुरेश चन्द त्यागी ने मीडिया के माध्यम से इस ओर संज्ञान लेकर नाम पूर्ववत करने की मांग की। अन्यथा पूर्व सैनिक संगठन राष्ट्रीय स्तर पर धरना,प्रदर्शन, घेराव करेंगे और राष्ट्रीय सैन्य संगठनो को भी इस मामले से अवगत करायेंगे। पत्रकार वार्ता मे मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राठी, महामंत्री प्रमेन्द्र राठी,जिलाध्यक्ष अशोक कुमार के अलावा हेमन्त व अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
समाचार (Muzaffarnagar News)
विवाहिता की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अनवविवाहिता की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मृतका के परिजनो ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हंगामा करते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अलमासपुर निवासी राजीव कीकक शादी विगत 4 मार्च को अंजू नामक युवती के साथ हुई थी। बताया जाता है कि नवविवाहिता अंजू पिछले कुछ दिनो से काफी बीमार चल रही थी। जिसकी बीती रात जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजनो व ससुरालियो के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। बताया जाता है कि इस दौरान परिजनो ने ससुरालियों पर उत्पीडन का आरोप लगाया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
किसी भी नये जुलूस या शोभायात्रा को जनपद में नहीं मिलेगी इजाजतः एसएसपी
ंमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने एवं शान्ति व्यवस्था के चलते त्यौहारो एवं जूललूस आदि के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मे किसी भी नए जूलूस अथवा शोभा यात्रा आदि की अनुमति नही दी जाएगी। तथा जो पूर्व मे जूलूस आदि निकाले जा रहे हैं। सिर्फ उन्ही को अनुमति होगी। उनके रूट परिवर्तन अथवा किसी नई चीज को शामिल नही किया जाएगा। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जूलूस या शोभायात्रा मे शस्त्र प्रदर्शन की अनुमति नही होगी। यदि कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि इस सम्बन्ध समस्त आयोजक की यह जिम्मेदारी रहेगी कि किसी भी प्रकार के शस्त्र का प्रयोग/प्रदर्शन नही करेंगे। उन्होने जनपदवासियो से अपील की कि वे इस सम्बन्ध मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
उपस्थिति बढ़ाने हेतु किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। प्रा०वि० कमरूदीन नगर के अध्यापकों द्वारा विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए तथा नामांकन बढ़ाने के लिए गांव में जनसम्पर्क किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी बुढाना प्रमोद कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन मे प्रा०वि० कमरूदीन नगर के अध्यापकों द्वारा विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए तथा नामांकन बढ़ाने के लिए गांव में जनसम्पर्क किया गया, तथा इसके अंतर्गत बालको का नांमाकन भी किया गया।
कैम्प का आयोजन 10 को
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ नेचुरल हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल मित्तल जी तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक सुनील तायल के कर कमलों से किया गया तथा साथ में उनका नेचुरल तरीके से हेल्थ चेकअप हुआ। पूरे शरीर की जांच की गई और उनको उनके शरीर के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया गया साथ ही साथ इस सेंटर पर कल दिनांक १० मई २०२२ दिन मंगलवार को निशुल्क कैंप आम जनता के लिए रखा गया है जिसमें वह लोग आकर अपना चेकअप करा सकते हैं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकते हैं,इस अवसर पर डॉ राजेश सोम, डॉ अमित तेजयान,डॉ योगेश, संदीप शर्मा, मणि तायल, सुनील गोयल, राजकुमार गर्ग, संदीप शुक्ला, कुलदीप, चंदन, सचिन शर्मा, आशीष, तनु गर्ग, पारुल पांचाल, सोनिया, सुबोध दीक्षित, सीमा दीक्षित, आयुष्मान वत्स, कनक आदि उपस्थित रहे।
नैनो यूरिया के प्रचार प्रसार संबंधी गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। विकास खंड जानसड एवं मोरना की नैनो यूरिया के प्रचार प्रसार संबंधी गोश्ठी ब्लॉक सभागार२ जानसड में आयोजित की गई। शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में विकास खंड जानसठ एवं मोरना की नैनो यूरिया के प्रचार प्रसार संबंधी गोश्ठी ब्लॉक सभागार जानसठ में आयोजित की गई। आयोजन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह जी ने की। उपस्थित किसान भाइयों को नैनों यूरिया की उपयोगिता आदि के संबंध में विस्तृत जनकारी सहायक आयुक्त सहकारिता, प्रतिनिधि इफ्को, जिला प्रबंधक पी सी एफ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई।
सहायक श्रम आयुक्त ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सुनी जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित निर्माण कार्य से संबंधित श्रमिकों की योजनाओं से संबंधित समस्याओं को सुना गया, एवं उनका निस्तारण किया गया तथा संबंधित श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए।
चीनी मिल में कांटे का किया निरीक्षण
खतौली।(Muzaffarnagar News) अ गन्ना समिति खतौली में गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा चीनी मिल गेट खतौली कांटा नम्बर ०६ का निरीक्षण एस०सी०डी०आई० खतौली द्वारा किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार को गन्ना समिति खतौली कार्यालय के गन्ना विकास निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा चीनी मिल गेट खतौली कांटा नम्बर ०६ का निरीक्षण एस०सी०डी०आई० खतौली द्वारा किया गया, निरीक्षण के दौरान कृषक श्री शिवकुमारध्ऋषिपाल ग्राम लाड़पुर की गन्ने से भरी टैक्टर ट्रॉली जिसका वजन ७३ः५० कुंटल पाया, एवं कांटा की वैधता जॉच हेतु इसी गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ २० कुंटल के मानक बाट क्रमश डालकर बढ़ते क्रम में कांटे ने वजन ९३ः५० कुंटल दर्शाया, अन्य ववस्थाये एवं साफ सफाई सही पाईं गई।
छात्र छात्राओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलोंध् कालिजों, कोचिंग सेन्टरो के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।
महिला ने कहा कि शोषण घर में दिखे या कोई बाहर करे, ऐसे में छात्राएं चुप न बैठें। पुलिस के अलावा हेल्पलाइन नंबर पर फोन मिलाकर पीड़ा बताएं। शोषण करने वालों का कानूनी रूप से उपचार किया जाएगा। इसके बाद छात्राओं और महिलाओं को डायल-११२, १०९० और चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पूर्व कस्बे में स्कूल, कालेजों के आसपास महिला दारोगा ने एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ घूमकर छात्राओं को जागरूक किया। बाइकों पर घूम रहे युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। फटकार लगाकर उन्हें चलता किया गया। छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, समस्या और उसके समाधान के बारे में बताया गया। महिला दारोगा ने छात्रों से सवाल भी किए, जिनका उत्तर बताकर उन्हें सचेत और सावधान रहने के उपाय बताए गए।
उपचार के दौरान मौत
शाहपुर। शादी समारोह मे गोली लगने से घायल व्यक्ति की आज सुबह दिल्ली मे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया।
सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बसीकला में शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग मे एक युवक घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरो ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। चर्चा रही कि शादी के दौरान दूल्हे की गोली से उक्त युवक घायल हो गया था। इस हादसे से गांव बसी कला मे मातम छा गया। वहीं दूसरी और पुलिस ने आरोपी दूल्हे इस्तकार को हिरासत मे ले लिया। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छा गया।
सटोरिये को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते तितावी पुलिस लगातार शातिरों को पकडने में कामयाब हो रही है। इसी के चलते पुलिस ने एक सटोरिये को नकदी सहित गिरफ्तार किया। तितावी थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने सट्टेबाजो पर कसा शिकंजा तितावी पुलिस ने एक सटोरी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से १९०० रुपए ८ सट्टा पर्ची बरामद । तितावी पुलिस ने सट्टा करते जयलाल पुत्र हरदास अमीरनगर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
फरियादियों की जिला गन्ना अधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अ जिला गन्ना अधिकारी द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, रोहानाकला के कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई की गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी डॉ०आर०डी० द्विवेदी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष मे जनसुनवाई की गई, जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, रोहानाकला के ग्राम बिजोपुरा के किसान श्री अनुज कुमार और प्रदीप कुमार द्वारा अपने खड़े गन्ने की चीनी मिल देवबंद में आपूर्ति कराए जाने हेतु अतिरिक्त सट्टा कराए जाने हेतु मांग की गई। मौके पर ही संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक श्री नैन कुमार तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रोहनाकला को आज ही संबंधित किसानों के अतिरिक्त सट्टा की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम बिजोपुरा के ही किसान श्री अमित कुमार द्वारा यह शिकायत की गई कि उनके एक गाड़ी गन्ने की पर्ची तौल लिपिक श्री शहबान द्वारा नहीं बनाई गई जिसका वजन २७.८० कुंतल था। इस शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु सचिव प्रभारी रोहानाकला श्री शशि प्रकाश सिंह को निर्देशित किया गया।


