मुज़फ़्फ़रनगर में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव, अब जिले में 372 टोटल एक्टिव केस
मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये है, जबकि 10 कोरोना मरीज ठीक हो गये है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 372 टोटल एक्टिव केस रह गये है।
#Muzaffarnagar #Covid_19
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1872आज पॉजिटिव– 33
13 Rtpcr
15 Rapid antigen test
02 pvt lab
03 meerut
= 33
——-
आज ठीक/डिस्चार्ज -10
टोटल डिस्चार्ज- 5411
टोटल एक्टिव केस- 372@DmMuzaffarnagar @cmo_mzn @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/J3Ady2thBA— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) October 29, 2020
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज 1872 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है
जिसमें 33 पॉजिटिव मिले है, इनमें 13 सरकारी लैब, 15 रेपिड एंटीजन टैस्ट, 2 प्राईवेट लैब व 3 दूसरे जिले का सैंपल शामिल है। अब तक 5411 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
