Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 86वीं बैठक सम्पन्न

Dcb Bank Meet |बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 86वीं बैठक पंजाबी बारातघर, भोपा रोड, मु0नगर में बैंक के सभापति श्री सत्यपाल सिह पाल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी। जनपद के अधिकतर बैंक प्रतिनिधियों, सहकारी बन्धुओं, बैंक के भूतपूर्व सभापतियों एवं संचालकों द्वारा बैठक में भाग लिया गया।

सामान्य निकाय की बैठक का संचालन बैंक उपसभापति श्री मुकेश कुमार जैन द्वारा किया गया। बैंक के सचिव/मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री अजय वर्धन पाठक द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी देते हुए आगामी वर्ष हेतु तैयार किये गये कार्यकलाप, सम्प्रेक्षित रोकड पत्र, लाभ हानि की स्थिति, शुद्व लाभ का वितरण व वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया

जिसका सर्वसम्मति से उपस्थिति प्रतिनिधियो द्वारा अनुमोदन किया गया। सदस्य समितियो को 10 प्रतिशत लाभांश वितरण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान, राज्य मन्त्री, पषुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मन्त्रालय, भारत सरकार, रहे तथा विषिश्ठ अतिथि के रूप मे चौ0 भूपेन्द्र सिहॅ, केबिनेट मन्त्री, पंचायती राज, श्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मन्त्री, स्वतन्त्र प्रभार, व्यवसायिक षिक्षा एवं कौषल विकास, श्री विजय कुमार कष्यप, राज्य मन्त्री, राजस्व एवं बाढ नियन्त्रण विभाग, श्री उमेष मलिक, विधायक बुढाना, एवं प्रभारी सहकारिता प्रकोश्ठ, मुजफ्फरनगर, तथा श्री तेजेन्द्र निर्वाल, विधायक, षामली, उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त चौधरी राजपाल सिंह, सभापति जिला सहकारी बैंक, सहारनपुर, श्री हरिराज सिह, सभापति जिला सहकारी बैंक, गाजियाबाद तथा श्री सतीश प्रधान, डायरेक्टर यूपीसीबी लखनऊ विशेष आमन्त्रण पर बैठक मे उपस्थित रहे।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा0सुधीर सैनी तथा श्री रूपेन्द्र सैनी ने भी बैठक मे भाग लिया। बैंक संचालकगण सर्वश्री कैलाश मलिक, सोमवीर सिंह, दिनेश बालियान, संदीप मलिक, श्रीमति उर्मी सिंह, श्रीमति सुशीला, सुभाष चन्द, प्रकाशवीर, विशेष सरोहा एवं नीरज मलिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बैंक के पूर्व चेयरमैन श्री कुन्ज बिहारी अग्रवाल, जनपद के वरिष्ठ सहकारी बन्धु श्री रतनलाल जैन तथा प्रबुद्व कोपरेटर श्री दलसिंह वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये तथा जनपद मे सहकारी आन्दोलन मे जिला सहकारी बैंक मु0नगर की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा करते हुए बैंक संचालक मण्डल व अधिकारियो को बधाई दी।

बैंक सभापति श्री सत्यपाल सिंह पाल ने बैंक की विकास यात्रा का उल्लेख करते बैंक उपलब्ध्यि के विषय मे विस्तृत जानकरी दी। बैंक में 31 मार्च 2019 की समाप्ति पर 1393.03 करोड़ की अमानतें तथा 703.22 लाख रूपये का लाभ रहा। बैंक ने कृषि ऋणों की शत-प्रतिशत आपूर्ति करते हुए शासन की नीति एवं जनपद के विकास हेतु सक्रिय रूप से भागीदारी करते हुए विभिन्न ़ऋण योजनाओ मे ग्राहको को ऋण सुविधाए उपलब्ध कराई है।

कृषकों को गन्ना मूल्य भुगतान हेतु मन्सूरपुर, टिकौला, मोरना, एवं स्योहारा आदि मिलों की भी ऋण सीमायें स्वीकृत की गई है। बैंक की सभी शाखाओं में गन्ना, धान एवं गेहॅूं मूल्य का भुगतान, वृद्धावस्था/विकलांग पेंशन एवं छात्रवृत्ति आदि का भुगतान किया जा रहा है। मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित राज्य मन्त्री, पषुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मन्त्रालय, भारत सरकार, श्री संजीव बालियान ने गुजरात बानसकांठा जनपद की मिल्क सोसायटी के कामकाज का उदाहरण देते हुए आपस के सभी मतभेदो को भूलकर सहकारी आन्दोलन को मजबूत करने का आहवान किया।

उन्होने गॉव व गरीब के साथ खडे रहने की जिम्मेवारी का भी स्मरण कराया। प्रभारी, सहकारिता प्रकोष्ट व बुढाना विधायक श्री उमेश मलिक ने बैंक प्रबन्ध समिति के गत चुनाव मे निर्वाचित सभी संचालका से े एक जुट होकर बैंक हित कार्य करने का आहवान किया। विशिष्ठ अतिथि चौ0 भूपेन्द्र सिह, केबिनेट मन्त्री, पंचायती राज, उ0प्र0 ने समारोह मे उपस्थिति भारी भीड को सम्बोधित करते हुए उनके प्रति प्रदर्शित सम्मान के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैंक की निरन्तर उन्नति की कामना की। श्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मन्त्री ने कहा ि कवे नगर विधायक होने के नाते वे इस कार्यक्रम मे मेजबान भी है और यह मेरा सौभाग्य है कि इस बैठक मे पधारे सभी अतिथियो का अभिनन्दन व स्वागत करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है।

विधायक, शामली श्री तेजेन्द्र निर्वाल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे व्यस्त होने के कारण आने मे हुए विलम्ब के लिये क्षमा मांगते हुए सभी आगन्तुको का धन्यवाद व बैक के प्रति अपनी शुभकामनाए दी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, जनपद मुजफ्फरनगर आज के समारोह मे विशेष रूप मे उपस्थित रहे।

अन्त में बैंक संचालक श्री सुभाष चौधरी ने मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान, तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित चौ0 भूपेन्द्र सिहॅ, केबिनेट मन्त्री, पंचायती राज, श्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मन्त्री,, श्री विजय कुमार कष्यप, राज्य मन्त्री, श्री उमेष मलिक, विधायक बुढाना श्री तेजेन्द्र निर्वाल, विधायक, षामली, सहित अन्य समस्त विशिष्ट जनो, सहकारी बन्धुओं तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सभा समाप्ति की घोषणा की गयी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + twenty =