Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

तीन नशे के सौदागरो को पचास लाख के माल सहित दबोचा  

1 1 6 | 
मुजफ्फरनगर। पुलिस टीम ने अन्र्तराज्य शराब तस्कर 3 शातिर अभियुक्तांे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से एक कैंटर सहित करीब पचास लाख कीमत का सामान बरामद किया है। यदि अभियुक्तों से बरामद लाखों रैपर,होलोग्राम व ढक्कन लगाकर तैयार अवैध शराब बाजार मे बेची जाती तो उत्तर प्रदेश सरकार को करीब 2 करोड 60 लाख के रोजस्व की हानि होती।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए जानकारी दी कि जनपदभर मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्र्तगत थाना सिविल लाइन पुलिस व व क्राइम ब्रान्च स्वाट टीम ने 30 नवम्बर को चैकिंग व तलाशी अभियान के दौरान सर्कुलर रोड से शराब के एक कैंटर सहित तीन शातिर अन्तर्रात्य शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी कि पुलिस टीम द्वारा इस दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्त चमनलाला से की गई पूछताछ मे बताया कि वह अपने साथी मनोज कुमार उर्फ कप्तान पुत्र ओमपाल निवसी पटटी धीमान नई वाली टीकरी गंागडौली थाना बडौत बागपत से बिना होलोग्राम व रैपर की बोतलों मे भरी हुई नकली शराब हरियाणा से मंगवाता था।

जिसके बाद वह अपने एक अन्य साथी विजय कुमार पुत्र कृष्ण निवासी विश्वासनगर शाहदरा से उ.प्र. व अन्य राज्यों के नकली होलोग्राम व बोतलों के ऊपर चिपकाने वोल नकली रैपर लेता था,जिसकी शहादरा दिल्ली मे प्रिन्टींग प्रेस है। इनका एक अन्य साथी सुन्दरलाल पुत्र राजाराम निवासी पटेल विहार करावलनगर दिल्ली भी इस कृत्य मे शामिल है । जिसकी करावलनगर मे ढक्कन बनाने की फैक्ट्री है, उसमे नकली ढक्कन खरीदकर उत्तर प्रदेश मे गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत,अलीगढ,कासगंज, बिजनौर, मैनपुरी,कानपुर व अन्य जनपदों के साथ साथ दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तरांचल मे भारी मात्रा मे मंाग के अनुसार नकली शराब, रैपर एवं होलोग्राम सप्लाई करता था।
थाना सिविल लाईन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा पकडे गए अभियुक्त चमनलाल निवासी शाहदरा दिल्ली के खिलाफ शहर कोतवाली मे आबकारी एक्ट मे मामला दर्ज है, जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों से की गई पूछताछ मे अभियुक्तोने बताया कि उनसे बरामद लाखों रैपर, होलोग्राम व ढक्कन आदि से अवैध शराब की पैकिंग कर यदि से उक्त अवैध शराब को बाजारों मे बेचते तो उक्त अवैध शराब भी सरकारी रेट पर बिकती इसका उन्हे बडा मुनाफा होता

क्योंकि बरामद लाखों रैपर, होलोग्राम व ढक्कन लगातार तैयार करने के बाद बाजार मे इसकी कीमत करीब 2 करोड 60 लाख रूपये होती। जिससेउत्तर प्रदेश सरकार को 2 करोड 60 लाख रूपये की राजस्व हानि होगी। मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रान्च टीम ने उत्तर प्रदेश सरकार को होने वाली इस बडी राजस्व हानि से रोका है। एसएसपी ने बताया कि इस पकडे गए अभियुक्तों के तीन साथी फरार चल रहे हैं।

जिनमे मनोज कुमार उर्फ कप्तान पुत्र ओमपाल निवासी पट्टी धीमान नई वाली टीकरी गांगडौली थाना बडौत, बागपत, विजय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी विश्वासनगर निवासी शाहदरा दिल्ली, सुदंरालल पुत्र राजाराम निवासी पटेल बिहार थाना करावलनगर दिल्ली शामिल है।

पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से एक कैन्टर, पांच पेटी अवैध नकली शराब बिना मार्का, चार हजार मैकडावल शराब की बोल के ढक्कन, तीन हजार रायलचैलेन्जर शराब की बोतल के ढक्कन, चार हजार आफिसर च्वाईस ब्लू शराब की बोतल के ढक्कन, 11400 इम्पीरियल ब्लू शराब की बोतल के ढक्कन, 11000 रायल स्टेज शराब की बोतल के ढककन, 2500 ब्लैन्उर प्राइड शरा की बोतल के ढक्कन, 14 हजार तोहफा मार्का देशी शराब की बोतल के ढककन, 60000 दिलदार मार्का देशी शराब की बोतल के ढक्कन, 100000 तोहफा मार्का देशी शराब की बोतल के रैपर, 50000 मिस इण्डिया देशी शराब की बोतल के रैपर, एक लाख बार कोड, एक इलैक्ट्रानिंक कांटा बरामद किया। पकडे गये कुल माल की कीमत पचास लाख रूपये है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच से निरीक्षक संजीव कुमार यादव, उपनिरीखक प्रवेश कुमार, जितेंद्र अम्बावत, है. कां. अशोक खारी, का. सोनू शर्मा, हरवेंद्र कुमार, जितेंद्र त्यागी, वकार, विनीत कपासिया, ब्रहम प्रकाश, गुरनाम, जोगेंद्र व थाना सिविल लाइन के थानाध्यक्ष समयपाल अत्री, उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव, उपनिरीखक अनित कुमार, है. कां. अरविंद आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk