माउण्ट लिट्रा ज़ी स्कूल में देश प्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन
माउण्ट लिट्रा ज़ी स्कूल मुज़फ्फरनगर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह की 73 वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय निर्देशिका श्रीमति चारू भारद्वाज व प्रधानाचार्य डा0 पीयूष गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् छात्रों द्वारा गायन, नृत्य व लघुनाटिका का मंचन किया गया। देश प्रेम से ओत-प्रोत ये प्रस्तुति देखकर सभी भाव-विभोर हो गए।
छात्रों द्वारा भारतीय साहस की प्रस्तुति देखकर पूरा वातावरण तालियों से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर चारों ओर देश- भक्ति की भावना दृष्टिगोचर हुई। नन्हे बच्चों द्वारा रक्षा बंधन के त्योहार के महत्व को दर्शाती एक लघुनाटिका भी प्रस्तुत की गई। सभी कक्षाओं की छात्राओं ने छात्रों को राखी बॉधकर भाई-बहन के रिश्ते के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमति चारू भारद्वाज, प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को स्वतन्त्रता के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हे समझाया गया कि हम सभी को इस स्वतंत्रता को बनाए रखने हेतु हर सम्भव प्रयत्न करना चाहिए।
