Muzaffarnagar News: भौराकलां पुलिस ने किया हत्या का खुलासा- शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०३ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बेटे ने ही रची थी अपने पिता की हत्या की साजिश, साथियों के साथ मिलकर दिया हत्या की घटना को अंजाम ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना देववृत वाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०३ हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। २० जुलाई को मनोज बालियान निवासी गढी नौआबाद थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भौराकलां पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक १९ जुलाई को उनके चाचा देवेन्द्र उर्फ बिन्दर अपने पुत्र के साथ बैंक गये थे।
वापस आते समय वह खेत में रुक गये तथा उनका पुत्र वापस घर आ गया। गांव के ही रहने वाले लोगों ने सूचना दी की देवेन्द्र उर्फ बिन्दर का शव खेत में पडा है जिसके गले में चादर लिपटी है। तहरीर के आधार पर थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। २७ जुलाई को उक्त गठित टीमों द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र सहित ०३ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रशान्त ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त कपिल मेरठ वैष्णो धाम कंकरखेडा मेरठ मे रहकर पढाई कर रहे है। मृतक देवेन्द्र उर्फ बिन्दर मेरे पिता जी थे जो काफी कंजूस थे तथा मुझे न तो पढाई का खर्चा देते थे न ही मकान बनवाते थे
इसी बात पर अक्सर मेरी व मेरे पिता की लडाई रहती थी। परेशान होकर मैनें अपने दोस्त कपिल से कहा कि वह मुझे अपने चाचा अतेन्द्र उर्फ अजेन्द्र से मिलवा दे। तेरा चाचा मेरे पिता की हत्या कर देगा और तेरे चाचा अतेन्द्र पर जो गाँव के लोगो का करीब साढे तीन लाख रूपया कर्जा है उसे मैं उतरवा दूँगा। योजना के तहत दिनांक १९ को मैं अपने पिता देवेन्द्र उर्फ बिन्दर को केवाईसी के काम से सिसौली ले गया तथा वापस आते समय खेत पर रुक गया
जहां अतेन्द्र उपरोक्त पहले से ही मौजूद था।अतेन्द्र के साथ मिलकर मैने अपने पिता की हत्या गला दबाकर कर दी तथा शव को मौके पर छोडकर भाग गए। गिरफ्तार अभियुक्तगणप्रशान्त पुत्र स्व० देवेन्द्र उर्फ बिन्द्र निवासी ग्राम गढ़ीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर, अतेन्द्र उर्फ अजेंद्र पुत्र निर्भय सिंह निवासी ग्राम गढ़ीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर, कपिल पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम गढ़ीनौआबाद थाना भौराकला, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना भौराकला, उ०नि० रनवीरसिंह थाना भौराकलां, का० सन्दीप डागुर, का० अश्वनी थाना भौराकलां शामिल रहे।

