छात्राओं को सुरक्षा के प्रति एसडीएम सदर,सीओ सदर व थानाध्यक्ष द्वारा किया गया जागरूक
चरथावल। गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत चरथावल कस्बे में स्थित महाराजा अग्रसैन कन्या महाविद्यालय व आर्य कन्या इंटर कॉलिज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को चुप्पी तोड़ते हुए अपराध कम करने में सहयोग करने की बात कही गई।
चरथावल कस्बे में स्थित महाराजा अग्रसैन कन्या विद्यालय व आर्य कन्या इंटर कॉलिज में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ सदर कुलदीप कुमार व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी।
एसडीएम सदर दीपक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए मिशन शक्ति सप्ताह चलाया जा रहा है
जिसके अंतर्गत महिलाओं को नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वालम्बी बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है सीओ सदर कुलदीप कुमार ने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के अपराध को लेकर गंभीर है।
महिलाएं और बालिकाएं जब भी खुद को असुरक्षित महसूस करें तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181,112,1090,1098 पर सूचना दें।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि अपराध रोकने के लिए अपराध का विरोध करना जरूरी है और सही समय से उसकी जानकारी पुलिस दें अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो 9454404063 पर या टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।

