Ashes 2023: बारिश के कारण टूटा इंग्लैंड के 8 साल का सपना
Ashes 2023: बारिश के कारण टूटा इंग्लैंड के 8 साल का सपना, ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी एशेज सीरीज की ट्रॉफी.एशेज सीरीज को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विवादित और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मुकाबले का प्रतीक माना जाता है. इस सीरीज का नाम “एशेज” इसलिए रखा गया है
क्योंकि इसमें विजेता टीम को एश की रेखाएं प्रदान की जाती है. दरअसल, साल 1882-83 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में खेलने पहुंची तो घरेलू टीम यह सीरीज हार गई. यह पहला ऐसा मौका था जब इंग्लैंड ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवायी थी. उस वक्त स्थानीय मीडिया ने लिखा कि, इंग्लैंड क्रिकेट का यहां अंत हो गया और अब इसकी राख यानी Ashes ऑस्ट्रेलियाई टीम को दे देनी चाहिए.
इस घटना के बाद 1883 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी. उस वक्त इंग्लैंड के कप्तान इवो ब्लिंग ने कहा कि, वह ऑस्ट्रेलिया से एशेज वापस लाने जा रहे हैं. जिसके बाद फिर मीडिया ने इसे लिखा ‘Regain The Ashes’. फिर इंग्लिश टीम ने यह सीरीज जीत भी ली. इसी के बाद इस भिड़ंत को एशेज का नाम दे दिया गया.

