Bangladesh: बारीसाल-पटुआखली राजमार्ग पर में सड़क दुर्घटना, 5 की मौत
Bangladesh: बारीसाल शहर में बारीसाल-पटुआखली राजमार्ग पर बुधवार को एक मिनी बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।

