मुजफ्फरनगर जा रही निजी रूट की बस पर भिखारी ने बस पर मारे पत्थर, कई घायल
मुजफ्फरनगर। शामली से मुजफ्फरनगर जा रही निजी रूट की बस पर एक भिखारी ने पत्थर मार दिये, जिससे बस के शीशे टूट गए। शीशे लगने से दो बच्चों समेत चार मुसाफिर घायल हो गए, जिन्होंने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
शामली-मुजफ्फरनगर रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस शामली से चलकर बघरा पहुंची थी। बस चालक तस्लीम ने बताया कि शामली से ही एक भिखारी बस में चढ़ गया और मुसाफिरों से भीख मांगनी शुरू कर दी।
इस पर बस में आगे की सीटों पर बैठे कुछ लोगों ने उसे भीख देने से इंकार करते हुए कमाने की नसीहत दी। बस चालक के अनुसार, बघरा में पुराने बस स्टैंड पर जैसे ही बस रुकी, भिखारी ने नीचे उतरकर अचानक बस पर पत्थर मारे
जिससे बस के आगे के शीशे चकनाचूर हो गए। टूटे शीशों की चपेट में आकर आगे बैठी गांव अमीरनगर निवासी प्रीति और उसका एक साल का बेटा ऋषभ, शहर के मोहल्ला खादरवाला निवासी संजय व उसकी पांच साल की बेटी बुलबुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनमें दोनों बच्चों को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, बस चालक तस्लीम भी घायल हो गया। बस में सवार लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया
लेकिन वह फरार हो गया। बस चालक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं चर्चा यह भी रही कि उक्त भिखारी अर्द्धविक्षिप्त है।

