शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा ब्लड डोनेशन का कैंप लगाया
मुजफ्फरनगर। शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा ब्लड डोनेशन का एक कैंप गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी में राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में लगाया गया
जिसका उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी व रमेश खुराना जी द्वारा किया गया .इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा दल की पूरी टीम दल बल के साथ इस कैंप को सफल बनाने में लगे
इस कैंप के संरक्षक राजेंद्र काठी ने बताया कि शहीद भगत सिंह सेवा दल भगत सिंह की सेवा से ओतप्रोत व प्रेरणा लेकर वह यह सारे काम करता है और समाज से जुड़े हुए सभी कार्य भगत सिंह सेवा दल द्वारा किया जाता है
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन चौधरी नरेश अरोरा जिला अध्यक्ष प्रिंस अनेजा कोषाध्यक्ष जोगिंदर महामंत्री अखिल तारा वह संरक्षक राजेंद्र काठी सहित पूरी टीम तन मन धन से इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में लगी
और १ः३० बजे तक लगभग ४५ व्यक्तियों द्वारा इसमें ब्लड डोनेट किया हम आशा करते हैं भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक काम करते रहेंगे।
