Bulandshahr: 4 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को 77 दिन के अंदर फांसी की सजा
Bulandshahr: 4 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को 77 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनाई गई है. आरोपी पर 3 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है. मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के फहीम ने 24 अप्रैल को रेप किया इसके बाद बच्ची को मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी थी.
वहीं पुलिस ने इस मामले में महज 10 दिनों के अंदर विवेचना कर 14 दिन में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. इसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा- ये बहुत ही ज्यादा जघन्य अपराध है ये काम कोई हैवान ही कर सकता है ऐसे आदमी को समाज में जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है. पूरी घटना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की है.
वकील वरुण कौशिक का कहना है बेटी के साथ जिस तरह से रेप किया गया था वो बहुत ही गंदा था. ये काम किसी हैवान का लग रहा था. बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर 8 जगह काटने के निशान थे. उसके शरीर पर हर जगह चोट लगी थी.
बच्ची के दोनों प्राइवेट पार्ट भी डैमेज थे जिसे देखकर लग रहा था कि बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गई हो गई हैं. इन सब चीजों को देखते हुए मैंने कोर्ट से मामले में जल्दी-जल्दी सुनवाई करने की अपील की थी. कोर्ट में मैंने 8 गवाहों को पेश किया था. साथ ही पूरे क्राइम की एक चेन बनाई थी. इसमें बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अहम थी. ये केस मैंने बच्ची को अपनी बेटी मानकर लड़ा था आरोपी को सजा बच्ची को मेरी ओर से श्रद्धांजलि है. मैं आगे भी कोशिश करूंगा कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिला पाऊं.
आरोपी को सजा मिलने पर बच्ची की मां ने कहा, मैं कोर्ट के फैसले से बहुत खुश हूं. मगर आरोपी का घर देखकर मुझे गुस्सा आता है. प्रशासन को इस पर बुलडोजर चला देना चाहिए. मैं आरोपी से जुड़ा कुछ भी देखना नहीं चाहती हूं. मुझे याद है कि मेरी फूल जैसी बेटी उस दिन मेरे पास ही खेल रही थी, फिर वो नीचे चली आई थी. मैं ऊपर चावल बना रही थी. चावल बनने के बाद मैंने बेटी को ऊपर बुलाया तो उसकी कोई आवाज सुनाई नहीं दी थी. फिर मैंने नीचे आकर देखा लेकिन वो कहीं नहीं थी.
गांव में सब जगह देखा मंदिर व मस्जिदों से ऐलान करवाया लेकिन कुछ पता नहीं चला. एक ग्रामीण ने हमें फहीम के साथ बच्ची को देखे जाने की बात बताई. जब फहीम के घर गए तो उसकी मां ने हमें लौटा दिया था. उसके बाद फिर जबरन उसके घर के अंदर घुसे तो देखा था बेटी खून से लथपथ उसके बेड के नीचे पड़ी हुई थी. उसके सारे कपड़े फटे थे बहुत खून निकल रहा था. अपनी बेटी की ऐसी हालत देखकर में तो बेहोश हो गई थी. इतने मन से बेटी ने चावल बनवाए थे मेरी बेटी तो बिना कुछ कहे ही दुनिया छोड़कर चली गई.
वहीं बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई. बच्ची का शव पड़ोस के रहने वाले युवक के घर से मिला है. उसने शव को अपने बेड के नीचे छिपा दिया था, फिर खुद चारपाई के ऊपर लेटा था. परिजनों ने पड़ोसी युवक पर ही रेप और हत्या का आरोप लगाया था.

