युविका चौधरी के खिलाफ दर्ज हुआ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 9 फेम युविका चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने हाल में अपने एक वीडियो में जातिवादी अपशब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने अपने वीडियो में ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया था और इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. ट्विटर पर लोगों ने हैशटैग अरेस्ट युविका चौधरी ट्रेंड करवाया.
हालांकि, आलोचनाओं के बाद युविका चौधरी ने वीडियो डिलीट कर दिया और इस पर सफाई दी की उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफीनामा भी जारी किया. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता के बाद इस अपशब्द के लिए युविका चौधरी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) एक्ट के तहत मामला दर्जा हुआ है. युविका के खिलाफ दलित अधिकार एक्टिविस्ट रजत कलसन नें हांसी की एसपी निकिता अहलावत के पास केस दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रजत कलसन ने लिखित शिकायत के साथ युविका के उस वीडियो को जमा करवाया है, जिसमें उन्होंने अपशब्द कहे हैं.
View this post on Instagram
युविका चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपने पिछले व्लॉग में जिस शब्द का प्रयोग किया था, मुझे उसका अर्थ पता नहीं था. मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती थी. मैं अपनी इस गलती के लिए आप सभी से माफी मांगती हूं. उम्मीद है कि आप समझेंगे. सभी को प्यार.”
युविका के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, “अपनी गलती को स्वीकार कर लेना हमेशा अच्छा होता है.” एक और यूजर ने लिखा, “हम सभी आपको सपोर्ट करते रहेंगे.”

