Charthawal News: मांगों को लेकर फार्मासिस्ट ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार कर दिया धरना दिया
Charthawal News: चरथावल। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर सीएचसी व पीएचसी पर तैनात फार्मसिस्टो ने विभिन्न मांगों को लेकर सुबह दो घंटे धरना देकर कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर 16 दिसंबर से पूर्ण रुप से हड़ताल की चेतावनी दी है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट का संवर्ग के उच्च पदों के वेतनमान योग्यता के अनुसार प्रदान करने, प्रभार भत्ता बढ़ाने, पदनाम परिवर्तित करने, उपकेंद्र व वेलनेस सेंटर पर तैनात किए जाने वाले सीएचओ की शैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा फार्मेसी/बैचलर फार्मेसी को शामिल करने सहित 20 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर सीएचसी व पीएचसी पर तैनात फार्मसिस्टो ने विभिन्न मांगों को लेकर चरथावल सीएचसी पर सुबह दो घंटे धरना देकर कार्य का बहिष्कार किया।
उन्होंने मांगें पूरी न होने पर 16 दिसंबर से पूर्ण रुप से हड़ताल की चेतावनी दी है।इस मौके पर मनोज त्यागी,मोबीन अली, सतीश कुमार, राजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, ज्योत सिंह, संजय कुमार, अब्दुल्लाह, आफताब, शहजाद, अर्जुन सिंह आदि फार्मेसिस्ट मिलने पर मौजूद रहे।