समाचार (Muzaffarnagar News)
जाट महासभा की नई कार्यकारिणी गठितः 2025 मे बुलाई जायेगी आम सभा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद जाट महासभा की नई कार्यकारिणी आगामी एक वर्ष के लिए एडहॉक कमैटी के रूप में काम करेगी। अगले वर्ष 2025 मे जाट महासभा की आम सभा बुलवाकर चुनाव आदि के विषय मे निर्णय लिया जायेगा।
रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता में नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि संरक्षक मण्डल की अनुमति से जाट महासभा की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर और 6 नये संरक्षक बनाकर एक वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें पिछली कमैटी के 31 लोगों मे से 15 लोग उपस्थित रहे। ओंकार अहलावत ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछली कार्यकारिणी से असंतोष रहा । आरोप है कि कार्यालय से अधिकांश रिकार्ड गायब कर दिया गया है। जिला सहकारी बैंक का खाता सीज हो गया है। जिसमें से 10 लाख से अधिक की रकम निकाले जाने का आरोप है। अब यह मामला कोर्ट मे भी जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयवीर सिंह ने बताया कि जाट समाज के हित मे प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और जनपद स्तर पर जाट महासभा के नये बडे भवन का निर्माण कराने पर विचार-विमर्श चल रहा है। गौर तलब है कि जाट महासभा की पिछली आम सभा वर्ष 2022 मे बुलाई गयी थी। अब प्रमुख संरक्षकगणो की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें के.डी.वर्मा, रामपाल सिह वर्मा, देवी सिंह सिम्भालका, नरेन्द्र पाल, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश, यशपाल, दीपक बालियान, ब्रजवीर सिंह एड., विराज तोमर, डा.रविन्द्र पंवार सहित 31 लोग कार्यरत रहेंगे। नई कमैटी मे बिटटू सिखेडा को प्रेस प्रवक्ता और एडवोकेट देवेन्द्र तोमर को कानूनी सलाहकार का पद दिया गया है।
तेज गर्मी से नागरिक हुए परेशान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भीष्ण गर्मी से हर कोई त्रस्त है। दिन प्रतिदिन बढती गर्मी का असर जनजीवन पर पडता नजर आ रहा है। गर्मी के कारण एक और जहां बाजारों मे दोपहर के वक्त सन्नाटा सा पसरा रहता है। वहीं दूसरी और तेज गर्मी के कारण जीना मुहाल है।
गर्मी से इंसान ही नही बल्कि निरीह प्राणी भी परेशान हैं। जो गर्मी से बचने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। मई के महीने मे ही जून-जौलाई जैसी गर्मी से हर कोई त्रस्त है। बुजुर्गो का कहना है कि समय के बदलाव तथा विकास के नाम पर प्रकृति के साथ हो रही छेडछाड भी मौसम की इस बेतहाशा तब्दीली का कारण है। पेडो ंका अधिक कटान तथा वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता की कमी, पहाडी इलाको मे विकास के नाम पर वनो की कटान, वायु प्रदूषण आदि कई ऐसे बडे कारण हैं। जिनसे मानसून प्रभावित होता नजर आ रहा है। अतः लोगों को इस दिशा मे गंभीरता से विचार करना चाहिए। अर्थात अधिकाधिक पौधारोपण करना होगा ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे। हालाकि सरकार की और से समय समय पर पौधारोपण किया जाता है। परन्तु जन जागरूकता बेहद जरूरी है। ताकि एक विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाए इस दिशा में एक मिशन के रूप मे कार्य कर सकें। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि गर्मियो मे अक्सर उल्टी, दस्त तथा बदहजमी की शिकायत बन जाती है। अतः गर्मियो मे बाहर का खाने से बचें, तला भुना ना खायें। घर का बना तथा साधारण भोजन ले। भूख से कुछ कम खायें एवं अधिकाधिक पानी पियें। गर्मी के प्रकोप से बचने के ओ.आर.एस. का घोल पियें। धूप से बचने के लिए कोशिश करें कि बाजार के काम सुबह शाम मे ही निपटा लिए जाये। दोपहर के वक्त धूप मे निकलने से बचें। इस प्रकार की कई सावधानियां हैं। जिनसे गर्मी से बचाव हो सकता है।
बैटरे चोरी करने वाले मुठभेड में तीन शातिर दबोचे
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भैंसी पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश पकड़े हैं। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के बाद उनका चालान किया है। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं। थाना खतौली पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुठभेड़ में ०३ शातिर बैटरी चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली उमेश रौरिया के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस की पलड़ी मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०३ बदमाशों को घायल/गिरफ्तार करते हुए मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर टावरों से बैटरी चोरी के ०४ अभियोगों का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं १२ बैटरी, २५ सैल, ०२ मशीने तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि ११/१२मई की रात्रि में थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा जानसठ अड्डा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । तभी ०१ ईको गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी को न रोककर और तेजी से भगाने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो ईको गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी को पलड़ी मार्ग पर मोड़ दिया गया जहाँ पर गड्ढे होने के कारण गाड़ी गड्ढे में फंस गयी । ईको गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी से उतर कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने को कहा गया परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०३ बदमाश घायल हो गए । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण जुनैद पुत्र नसीम निवासी सौ फुटा रोड़ जामिया कॉलोनी थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, मौ० सोएब उर्फ टोनी पुत्र मौ० शाहबुद्दीन निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, मौ० इमरान पुत्र ईब्बन निवासी हुमायुं नगर हापुड़ रोड़ थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ ।प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मोबाईल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करके कबाड़ियों को बेच देते हैं जिससे मिले हुए रुपयों से अपने खर्चे चलाते हैं । अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में मोबाईल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।जिसके कब्जे से १२ बैटरी मोबाईल टावर कीं, ०२ मशीनें टावर की, २५ बैटरी सैल मोबाईल टावर के ( उपरोक्त सभी सामान अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी किया गया है ।), ०१ ईको गाड़ी , ०३ तमंचे मय ०४ जिन्दा व ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र० नि० उमेश रोरिया, उ.नि. राहुल कुमार, नन्द किशोर शर्मा, देवा सिंह, का. नरोत्तम, मौ. अलीम, राहुल नागर थाना खतौली मौजूद रहे।
युवक का बंद कमरे में मिला शव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के मंसूरपुर थानाक्षेत्र में युवक का शव किराए के कमरे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उसका साथी मौके से फरार मिला है। वहीं मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्या की आशंका जताई जा रही है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा में रेस्टोरेंट पर मजदूरी करने वाले युवक का शव बंद कमरे में मिला। युवक के सिर पर चोट के निशान है। उसका साथी फरार बताया गया है। दोनों घासीरा गांपुव में विनिता पत्नी डब्बू चौधरी के मकान में किराए पर रहते थे। पुलिस ने बताया कि आशुतोष(२२) पुत्र बच्चन सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, यहां मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में रेस्टोरेंट में कार्य करता था। उसका एक साथी सागर निवासी मेरठ भी उसके साथ कार्य करता था । शनिवार को दोनों ५ बजे कमरे पर गए थे। आज दोनों जब काम पर नहीं पहुंचे तो रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों ने उनके कमरे की खिड़की से देखा तो आशुतोष का शव कमरे में पड़ा हुआ दिखाई दिया। बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है तथा उसका साथी फरार है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
चोरी की घटना का खुलासा होने पर पुलिस का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहकडा से गत सप्ताह घर के बाहर खड़े भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी करने की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को तमंचे समेत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया। भाकियू अराजनीतिक के पदाधिकारियों व ट्रैक्टर स्वामी ने थाने पहुंचकर पुलिस टीम का नोटों की माला पहनाकर धन्यवाद किया। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को गांव रहकडा निवासी सुरेश कुमार की रात्रि में घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरों ने चोरी कर लिया था। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश कर रही थी। रविवार अलसुबह मुखबिर की सूचना पर भोकरहेडी सीकरी तिराहे से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका तीसरा साथी भाग गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनी व विनीत निवासीगण बुच्चा बस्ती, थाना पुरकाजी बताया, जबकि फरार साथी का नाम अनिल निवासी पचौण्डा कलां, थाना नई मंडी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली बरामदगी की सूचना पर ट्रैक्टर स्वामी सुरेश व भाकियू अराजनीतिक के जिला उपाध्यक्ष अनुज अहलावत, अतुल अहलावत, जसवंत, सौरभ आदि कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक जयसिंह भाटी, रईस खान को नोटों की माला पहनाकर उनका धन्यवाद किया।
मात्र आसन प्राणायाम कर लेना योग नहीं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपनी वृत्तियों को सांसारिक विषय वस्तुओं से हटाकर ईश्वरीय गुणों का चिंतन करना ही योग है । उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या रामलीला टिल्ला मुजफ्फरनगर के निशुल्क योग साधना केंद्र के उद्घाटन अवसर पर दिए। उन्होंने बताया कि मात्र आसन प्राणायाम कर लेना योग नहीं है। योग एक ऐसी विधा है जिससे व्यक्ति का शारीरिक,मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक विकास एक साथ होता है। ईश्वर एक ऐसी आदि सत्ता है जो जीवात्मा के कर्मों का निरंतर अवलोकन करती रहती है और उसके कर्मों के अनुसार ही उसको फल का निर्धारण करती है। जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है ईश्वर उसको सुख देता है और जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है ईश्वर निश्चित रूप से उसको दंड के रूप में दुख देता है। ईश्वर के दंड विधान से कोई भी बच नहीं सकता।
जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि गुरु जी के अथक प्रयास से इस केंद्र का संचालन दुबारा से किया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि नियमित योग साधना केंद्र पर आकर अपना शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास करें । आज के भौतिकवादी युग में योग के द्वारा ही व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रख सकता है। अन्यथा आज हवा पानी तथा सभी प्रदूषित है। बिना योग व्यास के शारीरिक अंगों के निष्क्रिय हो जाने से और प्रदूषित जल और वायु का सेवन करने से निश्चित रूप से शरीर रोगग्रस्त हो जाता है। अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को भी योग के लिए प्रेरित करें जो आपका पुण्य कर्म होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी ने जोड़ों के दर्द कमर दर्द और घुटनों में दर्द के निवारण के लिए योगिक क्रियाएं करवाई। प्राणायाम आचार्य रामकिशन सुमन ने करवाए। ध्यान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया। इस अवसर पर काफी संख्या में मोहल्ले वासियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से सुभाष चन्द सैनी एडवोकेट, मेहर चंद ,पुरुषोत्तम धीमान, शुभम ,सुशील कुमार,सुनीता, कुसुम आदि प्रमुख रहे ।
भजनों से अर्पित की श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अर्वाचीन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की संस्थापक/संरक्षक स्वर्गीय रोशनी देवी जी प्रथम पुण्यतिथि पर इप्टा मुजफ्फरनगर कलाकारों ने अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा महासचिव संजीव मलिक मासूम के नेतृत्व में शानदार एवं मधुर गीत संगीत भजनों के माध्यम से स्वर्गीय रोशनी देवी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई माँ के ऊपर गाये कलाकारों के भजनों को सुनकर दर्शक भावविभोर हो गये इस भजन संध्या में मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा जेल अधीक्षक ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा सुन्दर शब्दों में माँ की महत्वत्ता को समझाया अर्वाचीन विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश शर्मा उनकी धर्मपत्नी बीना शर्मा प्रधानाचार्या ने भी माता जी के जीवन पर प्रकाश डाला डायरेक्टर आयुष शर्मा,आयुषी शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाया इप्टा मुजफ्फरनगर टीम के कलाकारों में वेदप्रकाश शर्मा, संजीव मलिक मासूम, भीमसेन, महेंद्र रावत,अतुलेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, डॉ शरद गौतम, नीरज शर्मा , तथा मशहूर लेखक नादिर राणा एवं वसीम साहब मौजूद रहे।
मदर्स डे एव पेरेंट्स ओरिएंटेशन
मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल मे मदर्स डे एव पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रजवलित कर किया। कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा सस्वर सरस्वती गायन द्वारा माँ सरस्वती का वंदन किया गया संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने अपने उदबोधन में एकेडेमी के मिशन और विजन तथा स्कूल की भविष्य की कार्य योजना के बारे में उपस्थित अभिभावकों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय में रोबोटिक्स लैब का संचालन शुरू होने जा रहा हैं। जिसके लिए रोबोटिक्स विशेषज्ञ श्री अंकित धीमान ने लाइव डेमो द्वारा रोबोटिक्स की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। नन्हें – मुन्नों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। प्री प्राइमरी के बच्चो ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति से सभी उपस्थित मातृ शक्ति को भाव विभोर कर दिया। सीनियर विंग की छात्राओं ने गुजरती एव पंजाबी प्रस्तुति के द्वारा सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मदर्स ने अपने बच्चो के साथ स्टेज पर अपनी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। प्रस्तुति देने वाली सभी मदर्स को प्रधानाचार्या ने उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीलम अग्रवाल ने विद्यालय में विभिन राष्ट्रीय एव राज्य स्तर की खेल एव लिखित प्रतियोगता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा कर उन्हें सम्मानित किया। सेल्फी बूथ पर सभी मदर्स ने फोटो खिचवा कर प्रसन्नता जाहिर की।
61वीं हिंदू कन्या का निष्काम सेवा समिति ने कराया निःशुल्क विवाह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) निष्काम सेवा समिति की और से 61 वीं हिन्दु कन्या का विवाह सम्पन्न कराया गया। निष्काम सेवा समिति के सचिव अजय गर्ग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर मे निर्धन कन्या का विवाह कराया। जिसमे कन्या पक्ष की कु.ज्योति पुत्री विक्रम सिंह निवासी पटेल नगर नई मन्डी का विवाह राहुल कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी मोलाहेडी के साथ सम्पन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष इन्द्रसैन बिन्दल व महामंत्री अजय गर्ग ने कहा कि यह शादी इस संस्था के द्वारा 61 वीं शादी है। समिति के कोषाध्यक्ष राहुल सिंघल ने कहा कि जो भी हिन्दू निर्धन परिवार अपनी पुत्री का विवाह कराना चाहता हो तो वह समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियो ने वर-वधु को आर्शीवाद दिया। जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष इन्द्रसैन बिन्दल, महामंत्री अजय गर्ग, अनिल गर्ग, देवेन्द्र जैन, दीलिप जी, आनन्द कुमार, अवनीश तायल, अरूण कंसल, जितेन्द्र कुच्छल, राहुल सिंघल, नन्द किशोर गोयल, दिनेश बिहारी, अविनाश तोमर, मनमोहन बत्रा, सुधीर अग्रवाल आदि पदाधिकारी तथा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पटेल नगर स्थित तेजस फाउंडेशन द्वारा संचालित तेजस हेल्थ केयर पर एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग में नामित सदस्य सुभाष चौहान के द्वारा फीता काटकर किया गया तथा तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं सेवा देने वाले डॉक्टर का स्वागत किया गया। आज के शिविर में वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्यनाग, डॉ अमित कुमार ,डॉक्टर संजीव शर्मा एवं डॉ अनुज कुमार द्वारा मरीजों की निशुल्क सेवा की गई। आज के शिविर में तेजस फाउंडेशन के द्वारा मरीजों की निशुल्क ईसीजी की गई, इसी के साथ ब्लड की जांच एवं शुगर की जांच निशुल्क की गई आज के कैंप मे तेजस फाउंडेशन के द्वारा एक हफ्ते की दवाइयों निशुल्क दी गई। इसी के साथ-साथ तेजस फाउंडेशन द्वारा संचालित तेजस फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर पर डॉक्टर अनुज कुमार एवं उनके स्टाफ के द्वारा मरीजों की निशुल्क फिजियोथैरेपी कराई गई। आज के शिविर के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के नाम में सदस्य सुभाष चौहान ने तेजस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों की प्रशंसा की एवं फाउंडेशन के पदाधिकारी को अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आस्वस्त किया। सुभाष चौहान ने इस अवसर पर अपील की कि इस तरह के सामाजिक कार्यों में और संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की तेजस फाउंडेशन अभी तक केवल शिविरों के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रही थी लेकिन अब तेजस फाउंडेशन ने तेजस हेल्थ केयर के रूप में एक इकाई की स्थापना की है जिस पर लगातार जिले वासियों को स्वास्थ्य लाभ की सेवाएं दी जाएगी उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की अब तेजस हेल्थ केयर पर रोजाना जिले के वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्यनाग जो की एक एमडी डॉक्टर हैं एवं गोल्ड मेडलिस्ट है अपनी सेवाएं मात्र १०० के रजिस्ट्रेशन शुल्क में देंगे। उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो फीस के अभाव में अच्छे डॉक्टर का परामर्श नहीं ले पाते हैं उनके लिए तेजस फाउंडेशन ने यह सुविधा की है। लेकिन संजय मिश्रा ने बताया की जो मरीज सुबह १०ः०० बजे से १२ः०० के बीच नाम लिखवा कर दिखवाने के लिए आया करेगा उसका शुल्क १०० होगा और जो मरीज बिना नाम लिखवा दिखाने के लिए आया करेगा उसका शुल्क २०० होगा। नाम लिखवाने के लिए एक अपॉइंटमेंट नंबर ९०५८६२६४६८ जारी किया गया है जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। तेजस हेल्थ केयर पर डॉक्टर आदित्यनाग के अतिरिक्त डॉ संजीव कुमार( जनरल फिजिशियन) एवं डॉ अनुज कुमार( फिजियोथैरेपिस्ट) रोजाना अपनी सेवाएं दिया करेंगे। तेजस सोसायटी के महामंत्री अमित गोयल ने बताया कि आगे भी तेजस फाउंडेशन इसी प्रकार के जनहित में स्वास्थ्य से संबंधित एवं एजुकेशन से संबंधित कार्य करती रहेगी एवं अमित गोयल ने बताया कि शीघ्र ही तेजस फाउंडेशन मुजफ्फरनगर जनपद में तेजस हेल्थ केयर की अन्य इकाइयों की स्थापना करेगी आज के शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आज के शिविर में तेजस फाउंडेशन की ओर से अमित गुप्ता ,अरुण प्रताप, संजय मिश्रा ,अमित गोयल, शिवम अरोड़ा, प्रशांत कुमार ,हरेंद्र कुमार ,दीपक सराफ ,डॉक्टर तनु, डॉक्टर सलमान ,आरिफ ,गिरीश पाहुजा, पंकज त्यागी, रमेश पांचाल, योगिता, गीता, आफिया ,मुस्कान ,पायल, रमन शर्मा ,रवि शर्मा ,मनोज कंसल, आशुतोष खन्ना आदि लोगों का सहयोग रहा।
सदस्यता ग्रहण की
मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त व्यापार संघ में नगर के प्रमुख व्यापारी संगठनों के पदाधिकारीयो द्वारा सम्मिलित होकर कुनबा बढ़ाया गया,सम्मिलित होने वाले प्रमुख पदाधिकारी सुनील तायल,अरुण प्रताप,राजकुमार कालरा,बृज किशोर गुप्ता,आशीष तोमर,तरुण मित्तल,अमित गोयल,प्रशांत कुमार,संजय शर्मा,राजेश साहनी का संयुक्त व्यापार संघ समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयो द्वारा स्वागत सम्मान किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय मिश्रा व संचालन राकेश त्यागी द्वारा की गई,कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित कृष्ण गोपाल मित्तल,संजय मिश्रा,सरदार बलविंदर सिंह,सुरेंद्र मित्तल,पवन वर्मा,शलभ गुप्ता,दीपक मित्तल सर्राफ,राकेश त्यागी,विक्की चावला,सचिन शर्मा,स्वदेश जैन,पवन(चीनी वालो) द्वारा सम्मिलित हुए पदाधिकारीयो को पद वं गोपनीयता की शपथ दिलवाते हुए स्वागत सम्मान किया गया,संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो का हम स्वागत करते हैं व्यापारियों की किसी भी समस्या को समस्त पदाधिकारियों द्वारा एकजुटता के साथ संघर्ष करते हुए हल कराया जाएगा,
चोरी के अभियोग का किया खुलासा
भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी-सीकरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया ०१ ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्तण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय हैकि ०२ मई को वादी श्री सुरेश पुत्र स्व. राजवीर निवासी ग्राम रहकड़ा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर दे अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी किये जाने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु थाना भोपा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने पुलिस चैकिंग ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी-सीकरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा उनका ०१ साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। थाना भोपा पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनी पुत्र मोहर सिंह निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी, विनीत पुत्र मोहर सिंह निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। फरार अभियुक्त अनिल पुत्र धर्मपाल निवासी पचौण्ड़ा कलां थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगर। पकडे गये शातिरोंके कब्जे से ०१ महेन्द्रा ५७५ डीआई ट्रैक्टर मय ट्रॉली, ०१ तमंचा ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस, ०१ अवैध चाकू बरामद किया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ०नि० जय सिंह भाटी, योगेश तेवतिया, प्र०उ०नि० आशीष खोखर, आकाश कुमार, है०का० विकास कुमार, थाना भोपा शामिल रहे।
नेत्र शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के द्वारा ग्राम जट मुझेड़ा में सरोज फस्ट एड क्लीनिक पर अति विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काटकर किया इस दौरान मुख्यअतिथि मोहन प्रजापति ने कहा है समाजसेवी डॉक्टर योगेंद्र प्रजापति द्वारा काफी वर्षों से जनहित व समाज हित मे कार्य किये जा रहे है जोकि सराहनीय कदम है ओर डॉ राजवीर प्रजापति की अंधकार से प्रकाश की ओर मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है वही ट्रस्ट के द्वारा अब तक गयारह हजार से अधिक नेत्रहीन लोगो किया जा चुका है निःशुल्क मोतियाबिंद के मरीजो का ऑपरेशन जिसका उदाहरण है कि आज शिविर में ४०० से अधिक लोगो ने पहुँच कर नेत्र जाँच कराई है वही सरोज फस्ट एड क्लीनिक के डॉक्टर योगेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया है कि आज अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह प्रजापति के माध्यम से सरोज फस्ट क्लीनिक पर महेश इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर लगाया गया जिमसें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा चार सौ से अधिक मरीजो की आँखों की जाँच की गई जिसमें सैकड़ो लोग मोतियाबिंद के मरीजो पाए गए है जिनको को बसों द्वारा महेश इंद्रेश हॉस्पिटल ले जाया जायेगा जहाँ उनका निशुल्क ऑपरेशन व लाना लेजाना खाना दवाई चंश्मे सब ट्रस्ट की ओर से फ्री होगा इस दौरान युवा नेता बिट्टू प्रजापति, नरेश प्रजापति, रवि प्रजापति, रविन्द्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
अवतरण दिवस पर की गौ सेवा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर सेवा प्रेरणा दिवस का आयोजन जियो गीता युवा चेतना महिला मंडल मुजफ्फरनगर के द्वार किया जा रहा है।
आज पचैण्डा रोड स्थित कृष्ण गौशाला में जियो गीता चेतना एवं गीता महिला मंडल द्वारा गौवंश की सेवा की गई। इस अवसर पर गौशाला मे मौजूद गौवंश को हरा चारा एवं जलसेवा प्रदत्त की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिशुकान्त गर्ग एड., महन्त मनसुख , अतुल शर्मा, डा.कृष्णकुमार शर्मा, अतुल पाण्डेय, दिवाकर सोलंकी, सुनील शर्मा, अमित गर्ग, अनुज शर्मा, श्रीमति उमा शर्मा, कल्पना चौहान, संगीता शर्मा, दीपा गर्ग, मुस्कान शर्मा, आदि उपस्थित रही।
इसी कार्यक्रम के अर्न्तगत सोमवार को स्पाईन विला गांधी कालोनी मे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। तथा अनन्तेश्वर महादेव मंदिर गांधी कालोनी मे प्रातः 6 बजे रूद्राभिषेक तथा मंगलवार प्रातः 6 बजे से तुलसीपार्क मे 18 कुण्डलीय यज्ञ आयोजित किया जाएगा। बुधवार को पंचकुला चण्डीगढ मे सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्री राधा जागरण का आयोजन किया जायेगा।
धूमधाम से मदर्स प्राइड स्कूल में मदर्स डे मनाया गया
मुजफ्फररनगर। वह दिन जो एक माँ के सार को पहचानता है, मातृ दिवस को मदर्स प्राइड परिसर में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। हमने विशेष खेल और गतिविधियों का आयोजन करके च्च्मातृत्वज्ज् की खुशी मनाई। स्कूल परिसर में उत्साही माताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई, जो एक यादगार मस्ती भरा दिन बिताने के लिए तैयार थीं। प्री प्राइमरी सेगमेंट में माताओं के लिए बहुत सारी आकर्षक गतिविधियाँ और मजेदार खेल थे। शिक्षकों द्वारा आयोजित सभी गतिविधियों में माताओं ने बहुत उत्साह दिखाया, चाहे वह बर्स्ट द बलून , आइस ब्रेकर,फ्लिप द कप या रैंप वॉक हो। सभी माताओं के चेहरों पर खुशी थी। सभी खेलों के विजेताओं को च्च्चौंपियन मॉम, सुपर मॉम और प्त१ मॉमज्ज् जैसे खिताबों से सम्मानित किया गया। माताएँ इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभारी थीं।सभी विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गये। माताओं को संबोधित करते हुए, स्कूल कि डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों के जीवन में माताओं की बहुमुखी भूमिका की सराहना की। उन्होंने माँ के जीवन में आत्म-देखभाल के महत्व पर जोर दिया और शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बहुमूल्य सुझाव साझा किए। इसके अलावा, अपने बच्चे की क्षमताओं और क्षमताओं में एक माँ के विश्वास की ताकत को स्वीकार करते हुए, साथ ही उनके लक्ष्यों को चुनौती देने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में उनकी भूमिका को स्वीकार करते हुए, समाज में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सभी माताओं की सराहना की।
जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)बच्चों से पल पल मिल रहे अपमान के जहर का घूंट पीकर जिन्दगी के साथ संघर्ष करते एक बुजुर्ग किसान की हिम्मत आखिरकार अपनों से लगातार मिल रहे घाव के कारण जवाब दे ही गई और उसने खौफनाक फैसला करते हुए खुदकुशी कर ली। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराल निवासी किसान मेघपाल ने बच्चों के दुर्व्यवहार व मारपीट से दुखी होकर जानलेवा जहरीला कीटनाशक पी लिया। गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ गजेंद्र पाल ने मामले की जांच की। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बेटों और उसकी एक पुत्रवधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराल का रहने वाला ५५ वर्षीय किसान मेघपाल सिंह को शराब पीने का आदी बताया गया है, इसी आदत के कारण उसके दो बेटे शराब पीने से मना करते थे। इसी बात को लेकर उनमें विवाद होता रहता था। मेघपाल का इसी बात को लेकर शुक्रवार देर रात बच्चों के साथ विवाद हो गया। बच्चों के दुर्व्यवहार तथा मारपीट से दुखी मेघपाल ने रविवार अलसुबह घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर दिया। इससे मेघपाल की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मेघपाल के भाई मनोज कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज कुमार ने मृतक भाई के बेटे अंकुर, मोनू तथा अंकुर की पत्नी सोनिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना से परिवार में शोक छाया है। सीओ गजेंद्र पाल ने बताया कि मृतक के भाई मनोज कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मेघपाल व उसके बेटे एक ही घर में रहते थे, जो मेघपाल को शराब पीने से मना करते थे। इसी के चलते दोनों बेटों व पुत्रवधु ने मेघपाल के साथ मारपीट की। आत्मग्लानि के चलते मेघपाल ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर गई है।
फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने किसान से छीना ट्रैक्टर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)फाइनेंस कंपनियों के गुर्गों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके सामने आदमी की जान की भी कोई कीमत नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक किसान ने फाइनेंस कंपनी पर पहले तो फाइनेंस करने में उसको परेशान करने और फिर उसका ट्रैक्टर अपने गुण्डों के बल पर बीच रास्ते से छिनवा लेने तथा विरोध करने पर ट्रैक्टर की टक्कर मारकर जानलेवा हमला करते हुए किसान को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपों में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही किसान की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर निवासी किसान याकूब पुत्र ननवा का आरोप है कि शनिवार को वो अपने ट्रैक्टर से अपने खेतों पर काम करने के लिए जा रहा था, इसी बीच ट्रैक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी के एजेंट कुछ गुण्डों के साथ रास्ते में मिले, उन्होंने जबरन ही उसको रोक लिया और ट्रैक्टर छीनकर फरार होने लगे। किसान याकूब ने इसका विरोध करते हुए ट्रैक्टर छीनकर भाग रहे फाइनेंस कंपनी के गुर्गों को पीछा किया। आरोप है कि इसी बीच ट्रैक्टर चला रहे फाइनेंस कंपनी के लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए ट्रैक्टर से टक्कर मारकर उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें याकूब गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान याकूब का कहना है कि लालू खेड़ी के आसपास तक वो पीछे भागा और उसके द्वारा डायल ११२ नंबर को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फिर किसान याकूब ने तितावी थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया। पीड़ित ने चरथावल थाने में आकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को सारी आप बीती सुनाई। थाना प्रभारी ने पीड़ित की हालात देखकर उसका उपचार और मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि याकूब ने फाइनेंस कंपनी और उसके लोगों के खिलाफ चरथावल पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। याकूब ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक महिंद्रा टै्रक्टर था, उसने वो ट्रैक्टर वाहन एजेंसी को सैल करने के साथ ही एजेंसी से सोनालिका ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। आरोप है कि सारे दस्तावेज देने के बाद भी फाइनेंस कंपनी के द्वारा उसका लोन स्वीकृत नहीं किया जा रहा था। उस पर ट्रैक्टर सरेंडर करने का दबाव भी बनाया गया, लेकिन किसान फाइनेंस कंपनी से लोन स्वीकृत करने की मांग कर रहा था। याकूब ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने साजिशन अपने गुण्डों के बल पर उसका ट्रैक्टर छिनवा लिया और उसकी हत्या कराने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।