रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में सडक हादसे में बालक की मौत
मुजफ्फरनगर। आज सुबह सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। बाद में सीओ ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया।
सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत.गुस्साए ग्रामीणों ने लगया जाम. @muzafarnagarpol 112 पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को लिया हिरासत में.पुलिस ने किसी तरह ट्रक चालक को बुढ़ाना कोतवाली पहुचाया. मोके पर पहुचे सीओ गिरजा शंकर तिरपाठी ने ग्रामीणों को कराया शांत. भसाना शुगर मिल का मामला pic.twitter.com/AbPA5gvzqp
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) November 6, 2020
बताया गया है कि रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में आज यह हादसा हुआ। तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने छह साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। इस बीच पुलिस की ११२ पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में लेने के बाद चालक को अपने साथ लेकर चलने लगी
तो गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पीआरवी ११२ से ट्रक चालक को उतारने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया। इसके बाद पुलिस ने गुस्साई भीड से बचाते हुए चालक को किसी तरह कोतवाली पहुचाया।
हादसे के बाद जाम लगाती भीड को मौके पर पहुंचे सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने समझा बुझाकर शांत किया और परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। इसक बाद लोग शांत हुए।

