News
खबरें अब तक...

समाचार

चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर द्वारा वॉछित अभियुक्त मौहम्मद खालिद पुत्र मौहम्मद जमील निवासी ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर जनपद मु0नगर को शनिधाम मन्दिर चरथावल मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कबजे से 01 चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर नम्बर यू0पी0 12 ए0एक्स0 1884 को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राघेवन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्तों इंतजार पुत्र मोबीन, जीशान पुत्र इमरान निवासीगण ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को ग्राम मिमलाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कबजे से पर्चा सट्टा, गत्ता, पैन व 1750 रूपए नकद बरामद किए गए।

पुलिस ने कई वांछितों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 शिवकुमार द्वारा वॉछित अभियुक्तगणों सोनू उर्फ सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर हाल पता पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, बलराम पुत्र देवेन्द्र, अमित शर्मा पुत्र देवदत्त निवासीगण ग्राम रामपुर थाना छपार जनपद मु0नगर को ए0टू0जेड0 रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ सुनील कुमार उपरोक्त के कब्जे से 01 बन्दूक डी0बी0बी0एल0 डबल बैरल मय 13 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त बलराम उपरोक्त के कब्जे से 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त अमित शर्मा उपरोक्त के कब्जे से 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। इसके अलावा थाना मन्सुरपुर पर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त संजीव पुत्र सेंवाराम निवासी ग्राम खेडी तगान थाना मन्सूरपुर जनपद मु0नगर को नावला कट से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 राद्येश्याम यादव द्वारा अभियुक्त टीटू पुत्र विजयपाल सिंह निवा ग्राम चॉदसमद निवासी कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को बुढाना तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 संजय कुमार त्यागी द्वारा वॉछित अभियुक्त आजम पुत्र ईनाम निवासी ग्राम सहावली थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को जानसठ रोड से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना भौराकलां पर उ0नि0 जितेनद्र तेवतिया द्वारा वॉछित अभियुक्त धर्मवीर पुत्र स्व0 गोपीचन्द कस्बा सिसौली थाना खतौली जनपद मु0नगर को लालूखेडी फुगाना मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्री जितेनद्र तेवतिया द्वारा की जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर-करंट से विद्युत संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों का हंगामा, 5 लाख का मुआवजा दिया1 News 3 |
मुजफ्फरनगर। शहर से सटे कूकड़ा बिजली घर पर काम करते हुए एक बिजली लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीग कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की।
सूत्रों के अनुसार जट नगला का निवासी किरण पाल कूकड़ा बिजली घर पर बतौर लाइन मैन काम करता था। आज सुबह वह बिजली लाइन पर काम कर रहा था कि तभी अचानक करंट आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे बिजलीघर पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया उन्होंने बिजली घर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। सूचना पर पुलिस तथा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पांच लाख धनराशि का चौक सौंपते हुए मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हो पाया।

 

सडक हादसे में बालक की मौत3 News 4 |
मुजफ्फरनगर। आज सुबह सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। बाद में सीओ ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया।
बताया गया है कि रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में आज यह हादसा हुआ। तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने छह साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। इस बीच पुलिस की ११२ पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में लेने के बाद चालक को अपने साथ लेकर चलने लगी तो गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पीआरवी ११२ से ट्रक चालक को उतारने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया। इसके बाद पुलिस ने गुस्साई भीड से बचाते हुए चालक को किसी तरह कोतवाली पहुचाया। हादसे के बाद जाम लगाती भीड को मौके पर पहुंचे सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने समझा बुझाकर शांत किया और परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। इसक बाद लोग शांत हुए।

 

पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन4 News 4 |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन व लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नती, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और सालासर बालाजी समिति द्वारा कोविड-१९ की इस विषम परिस्थितियो में टी बी से ग्रसित १८ वर्ष तक के बच्चो को गोद लिए जाने एवं पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया है। रोटरी व लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नती, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सिल्वरटन और सालासर बालाजी समिति के सौजन्य से ७५ बच्चो के लिए ६ महीने का राशन वितरित कर रहे है। जिसके मुख्या अतिथि श्रीमती अंजू अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष रही और विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रवीण चोपडा , मुख्या चिकित्साधिकारी व् डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल व् श्रवण गर्ग व् लायंस रीना अग्रवाल रहे। वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल व लायंस रीना अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी टी बी से ग्रसित बच्चो के लिए पुष्टाहार पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। क्लब अध्यक्ष रो हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन, लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नती व् सालासर बालाजी समिति समाज के क्षेत्र में ऐसे कार्य मिलकर करते रहेंगे। जब बच्चो को पौष्टिक आहार दिया गया उनके चेहरे पर खुशी का माहौल था यह देखकर हमारा मन प्रसन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस अध्यक्ष अमित गर्ग ,लायंस सचिव डॉ विवेक लायंस, सीए अजय अग्रवाल, लायंस अनिल कंसल , लायंस आलोक गुप्ता, लायंस राहुल महेश्वरी डोली ममता अग्रवाल, अंजू गोयल रो. संजीव कमल , डॉ कमल गुप्ता, रो. पंकज जैन, रो. अमित सिंघल, रो. आकाश गर्ग व् रो. शशांक जैन का सहयोग रहा। क्लब सचिव रो प्रगति कुमार जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

आईपीएल की शुगर मिल का शुभारंभ5 News 3 |
रोहाना। आईपीएल की शुगर मिल मे विधायक प्रमोद ऊंटवाल और किसानों ने संयुक्त रूप से करेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। मिल में शुभारंभ से पूर्व पंडित श्री नारायण शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ प्रधान प्रबंधक ने हवन पूजन किया और प्रथम किसान राजकुमार त्यगी बेहडी, द्वितीय किसान निशांत रेई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और विधायक प्रमोद ऊंटवाल तथा क्षेत्र के किसानों ने क्रेन का बटन दबाकर क्रेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक की लोकेश कुमार प्रबंधक, आरके तिवारी एचओडी इंजीनियर, नवनीत राठी गन्ना प्रबंधक, नरेश मलिक, राहुल सोलंकी, नीरज त्रिपाठी, सुधीर लांबा तथा क्षेत्र के किसान जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी बेहडी, प्रवेश त्यागी बेहडी, योगेश त्यागी रोहाना, मास्टर धर्मपाल, शेखर ग्राम प्रधान बेहडी, भूरा प्रधान, सतीश त्यागी चौधरी, ओमवीर सिंह ठाकुर, बृजपाल, अश्वनी प्रधान, मास्टर सतबीर, तनु नित्यानंद आदि उपस्थित रहे।

 

पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च किया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में समस्त थानों पर पुलिस फोर्स को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुर्द्ढ रखने हेतु ब्रीफ कर पैदल गश्त/मार्च के लिए भेजा जा रहा है। जनपदीय पुलिस बल के साथ साथ क्रक्रस्न पुलिस बल द्वारा बाजारो/भीड-भाड वाले स्थानोंध्संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पैदल गश्त की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चौकिंग की जा रही है।

 

एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुर्द्ढ रखने हेतु उत्तराखण्ड-मुजफ्फरनगर बॉर्डर (भूराहेडी चेक पोस्ट) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने तथा आने-जाने वाले बस/ट्रक/कार/टू-व्हिलर को बेरियर लगाकर सघनता से चौक करने के पश्चात ही आगे भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

 

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 8 News 4 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में आज यातायात जागरूकता रैली को सीओ सिटी राजेश द्विवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु के नेतृत्व में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें यातायात पुलिस ने बाइकों व गाड़ियों के माध्यम से रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्हें समझाया गया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल करें।और सुरक्षित यात्रा करें। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो अंसारी रोड, जिला अस्पताल, नावल्टी चौक, शिव चौक, मिनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, रोडवेज बस स्टैंड ,रेलवे रोड से निकाली गई और बच्चन सिंह चौक, मदन स्वीट्स पर आकर संपन्न हुई।

 

वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन10 News 3 |
मुजफ्फरनगर। आदर्श गांव दतियाना में शहीद भगत सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट का युवा किसान नेता पराग चौधरी ने गांव के सम्मानित बड़े बुजुर्गों एवं युवाओ अतिथियों के साथ मिलकर समापन पर विजेता ओर उपविजेता टीम को सम्मानित किया उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। लोक दल जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र मोंटी राठी, भाजपा नेता अमित राठी, सचिन फौजी, राजन, तुषार, अंकुर, विजुअल अंकित, सोनू, सुधीर प्रधान, मोनू वकील, वासु, अतुल, शोभित आदि उपस्थित रहे।

 

 

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन11 News 1 |
मुजफ्फरनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जैन कन्या इंटर कॉलेज ,नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। जिसमें सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर व शामली जनपद की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई ।जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की टीम ने कु० रवीना मित्तल के नेतृत्व में विजेता व शामली जनपद की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद की टीम में डी .एस. पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कु०रवीना मित्तल एवं कु०तपस्या के साथ द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता ने मुजफ्फरनगर जनपद की टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ३० अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर जनपद के तीस विद्यालयों की टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें से डी एस पब्लिक स्कूल की कु० रवीना मित्तल, कु० तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता को विजेता घोषित किया गया था। विजेता टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार व सामाजिक चिंतक श्री कमल मित्तल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला,श्रीमती सविता प्रजापति, श्रीमती किरण ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते प्रतियोगिता को संपन्न कराया।

 

त्यौहारों के मद्देनजर जिम्मेदार लोगों के साथ की बैठक12 News 1 |
मुजफ्फरनगर। त्यौहारो के सीजन के मद्देनजर एसडीएम दीपक कुमार एवं सीओ धनंजय कुश्वाहा ने क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ आहूत बैठक मे सभी से एक दूसरे को सहयोग की अपील की। नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की बागोवाली पुलिस चौकी पर दीपावली, गौवर्धन एवं भैयादूज आदि त्यौहारो के दृष्टिगत क्षेत्र के दोनो समुदायो के गणमान्य लोगों एवं धर्मगुरूओ के साथ आयोजित बैठक मे सभी त्यौहारो को प्रेमभाव एवं आपसी सौहार्द तथा सहयोग के साथ बनाने की अपील की गई। बैठक के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने एवं सोशन डिस्टेंसिग बनाए रखने एवं कानून व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक मे इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा व चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ तथा ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

 

6 कोल्हुओं को सील कर जुर्माना लगाया
मुजफ्फरनगर। एसडीएम ने क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहे 6 कोल्हुओं को सील करते हुए जुर्माना भी लगाया। एसडीएम जानसठ अजय कुमार अंबस्ट ने क्षेत्र के गांव खेडी फिरोजाबाद मे प्रदूषण फैला रहे 6 कोल्हुओ को सील करते हुए उक्त सभी कोल्हुओ पर जुर्माना भी लगाया। इस दौरान एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार, सी भोपा सोमेन्द्र नेगी भी मौजूद रहे। एसडीएम द्वारा की गई छापामारी से कोल्हू संचालको मे हडकम्प मचा रहा।

 

परचुन की दुकान में चोरी13 News 2 |
मुजफ्फरनगर। अज्ञात चोरो द्वारा अनुज गर्ग निवासी कस्बा व थाना चरथावल की परचुन की दुकान में चोरी की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बनध में थाना चरथावल पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग का खुलासा करते हुए ०४ चोर अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-हकम पुत्र फेरु राम निवासी ग्राम अमीगढ थाना चरथावल मुजफ्फरनगर, रविन्द्र उर्फ टिंकू पुत्र विक्रम सिंह निवासी उपरोक्त, पप्पू उर्फ प्रेम चन्द पुत्र मनफूल निवासी ग्राम सलारपुर थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, राहूल उर्फ विपिन पुत्र नरेश कुमार निवासी चरोली थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ५२६० रुपये नकद(चोरी के), ०२ चौक बुक, ०२ हिसाब की डायरी, ०१ बैग(चोरी के), ०१ सब्बल।

 

चित सामाजिक वातावरण तथा सूचनाओं व सेवाओं संबंधी क्रियाओं को मजबूत करने से यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाया जा सकता है
मुजफ्फरनगर। एक नए अध्ययन में कहा गया है कि उचित सामाजिक वातावरण तथा सूचनाओं व सेवाओं संबंधी क्रियाओं को मजबूत करने से यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य परिणामों में काफी सुधार लाया जा सकता है। वर्ष २०१५-१६ और २०१८-१९ में उत्तर प्रदेश के १०-१९ वर्ष की आयु के १०,००० से अधिक किशोर/ किशोरियों पर किये गए अध्ययन (किशोरों और युवा वयस्कों के जीवन को समझना) के अनुसार सही उम्र में शादी करना, लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाना, स्कूली शिक्षा के दौरान किशोर किशोरियों को गर्भनिरोधक विधियों की जानकारी देना, अविवाहित और विवाहित किशोर/किशोरियों तक फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की पहुँच सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनमें युवा लोगों से प्रभावी संवाद करने की क्षमता विकसित करना कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे किशोर/किशोरियों के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है।
इसके साथ ही गर्भ निरोधक साधनों तक युवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना तथा युवा जोड़ों और उनके परिवार के साथ युवा महिलाओं की गर्भनिरोधक जरूरतों, उनके अधिकारों और उपलब्ध विकल्पों के बारे में बातचीत करना भी जरूरी है।
वर्ष २०१५-१६ से २०१८-१९ के दौरान किये गए अध्ययन से सामने आया है कि उत्तर प्रदेश में प्रजनन स्वास्थ्य से सम्बंधित जोखिमों, गर्भनिरोधकों की जानकारी व उपयोगिया तथा उनके उपयोग को प्रभावित करने वाले कारकों में बदलाव होता रहा है। यह निष्कर्ष कम उम्र के किशोर-किशोरियों (२०१५-१६ में १० – १४ वर्ष और अविवाहित), अधिक उम्र के किशोर-किशोरियों (२०१५-१६ में १५-१९ वर्ष और अविवाहित) और अधिक उम्र की विवाहित किशोरियों (२०१५-१६ में १५- १९ वर्ष) पर आधारित हैं। पापुलेशन काउंसिल के निदेशक डॉ. निरंजन सगुरति के अनुसार अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शादी में देरी का महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य और उनके परिवार नियोजन सम्बन्धी निर्णयों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही यह भी सामने आया है कि राष्ट्रीय किशोर स्वाथ्य कार्यक्रम जैसे सरकारी कार्यक्रमों की पहुँच तथा अधिक उम्र की अविवाहित या नव-विवाहित किशोरियों के साथ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का संपर्क अब भी सीमित है। डॉ. निरंजन के अनुसार असल में उनका पहला संपर्क विवाहित किशोरियों से सीधा प्रसव के दौरान या पहले बच्चे के जन्म के बाद होता है। इससे किशोरियों को परिवार नियोजन की उचित जानकारी नहीं मिल पाती जिससे कम उम्र में माँ बनने, बार-बार गर्भधारण करने और बाल मृत्यु जैसी समस्याओं का सामना पड़ता है। अध्ययन में यह भी सामने आया है कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे पीयर एजुकेटर (साथिया) कार्यक्रम के बारे में भी बहुत कम युवा जागरूक थे। केवल २.६ प्रतिशत अविवाहित (१३-१७ वर्ष) लडकियों और १ प्रतिशत लड़कों को ही इस कार्यक्रम की जानकारी थी। आशा कार्यकर्ता द्वारा केवल १२.५ प्रतिशत अविवाहित लड़कियों को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक बदलावों, ०.३ प्रतिशत को सुरक्षित यौन व्यवहार और एसटीआई/एचआईवी/एड्स तथा ३.३ प्रतिशत को गर्भनिरोधकों के बारे में जानकारी दी गई थी। अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश डॉक्टर हीरलाल ने अध्ययन के आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ष्इस रिसर्च के जो नतीजे हैं इनमें जो भी कमियां इंगित की गई है उनको दूर करके इससे बचा जा सकता है और इससे जुड़े सभी लोगों को इस दिशा में प्रयास करने होंगे। सेंटर फॉर एक्सिलें के की डॉ सुजाता देब का कहना है की आवश्यक है की प्रजनन और यौन स्वास्थ्य को किशोर दृकिशोरियों के साथ प्रारम्भ से होई व्यावहारिक ज्ञान के रूप मे साझा किया जा सके जिससे वे न सिर्फ शारीरिक विकास की अवधारणा को समझ सके बल्कि उसके देखभाल संबंधी तकनीकी पहलू से भी परिचित हो सके। सैयद हसन सईद, प्रिंसिपल, शिया इंटर कालेज का कहना है कि, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर करने के लिए किशोरावस्था में बेटे-बेटियों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की जरूरत है। अगर हम स्कूल-कालेजों में किशोरध्किशोरियों को प्रजनन स्वास्थ्य से सम्बंधित जोखिमों, गर्भनिरोधकों की जानकारी व उपयोगिया के बारे में बताएंगे तो इससे उन बच्चों की जिंदगी भी बेहतर बनेगी और साथ ही देश का भविष्य भी बेहतर होगा। सकारात्मक तौर पर देखा जाए तो शिक्षा के हर एक वर्ष में वृद्धि से युवा लड़कियों की यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रमों के प्रति समझ और उनके बारे में खुलकर बात करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। आधारभूत शिक्षा का ज्ञान रखने वाली महिलाओं में कम बच्चे, गर्भपात की कम दर, गर्भनिरोधको की बेहतर समझ और संस्थागत प्रसव अपनाने की ओर रुझान देखने को मिला है। वर्ष २०१५-१६ में १०वीं पास अविवाहित युवतियां वर्ष २०१८-१९ के दौरान निर्णय लेने, आत्मनिर्भरता, गतिशीलता और लिंग समानता की सोच रख्नने जैसे सूचकांकों पर बेहतर अंक प्राप्त किये। वहीँ वर्ष २०१५-१६ में किशोर कार्यक्रमों में भाग लेने वाली लड़कियों ने भी वर्ष २०१८-१९ के दौरान इन सूचकांकों पर अधिक अंक प्राप्त किये। वर्ष २०१५-१६ में फील्ड कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहने वाली लड़कियों ने भी इन सूचकांकों पर अधिक अंक प्राप्त किये।

 

दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक सभा जिला परिषद मार्किट में हुई जिसमें दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः पोटल में आ रही समयाओं पर विचार विमर्श किया गया तथा ड्रग विभाग एवं शासन से मांग की गयी कि वह इन विसंगतियों को दूर करके दवा व्यापारियों को आ रही समयाओं को दूर करवाये। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष रूप से बल दिया तथा ज्यादा से ज्यादा दवा व्यापारियों को संगठन से जुडने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने इस अवसर पर कहा कि इस विषय में विभागीय मंत्री डा. धर्मवीर िंसह से भी एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जल्द मिलेगा। जिला संयोजक प्रमोद मित्तल ने कहा कि जिन लोगों ने थोक दवा व्यापार लाइसेंस में समय सीमा को पूर्ण कर लिया है उन्हे कम्पीटेंट परसन के रूप में मान्यता प्रदान की जाये। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान तथा संचालन जिला महामंत्री संजय गुप्त ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, संरक्षक डा. आरके गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम, मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी, कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जनुजा, अमित वत्स, सुधीर त्यागी, पंकज तनेजा, राजीव चौधरी, अनुज मलिक, अरूण प्रताप सिंह, संदीप चौहान, अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

भाकियू का धरना लगातार जारी
मुजफ्फरनगर। किसानो की समस्याओ के समाधान मांग को लेकर नुमाईश मैदान स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज ग्यारहवें दिन भी यथावत जारी रहा।
धरने की अध्यक्षता कर रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं व जनपद के दर्जनो गांवो से टै्रक्टर-ट्रालियो व भैसा बुग्गी तथा अन्य वाहनो से पहुंचे ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक किसानो का बकाया गन्ना भुगतान व किसानो की अन्य समस्याओ का समाधान नही हो जाता तब तक भाकियू किसान हित मे अपना संघर्ष जारी रखेगी। श्री टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानो की समस्या के प्रति गम्भीर रूख अख्तियार करना चाहिए। किसानो की अनदेखी उचित नही है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चीनी मिलो को यथाशीघ्र बकाया गुन्ना भुगतान कराना सुनिश्चित करना चाहिए। धरने में मुख्य रूप से अनुज बालियान, अर्जुन सिंह , देशपाल सिंह, राजू अहलावत, अशोक घटायन, योगेंद्र सिंह, विपिन मेंहदीयान, आलोक गोयल, बिट्टू ठाकुर, महकार सिंह, श्याम सिंह सैनी, ओमवीर सिंह, गुलशन दतियाना, सतेंद्र नेताजी, नवीन सैनी, बीरसिंह, ज्ञानेश्वर त्यागी, सतेंद्र ठाकुर, चंचल, अनुज बालियान, मुरसलीन, योगेश बालियान, नवीन राठी, मांगेराम त्यागी, बाबू सिंह, रामपाल दरोगा जी, हरिओम त्यागी, बिट्टू, कुशलवीर सिंह, नोमान, कुलदीप त्यागी, पिंटू बालियान सहित हजारों किसान मौजूद रहे।

 

ग्राम शकरपुर ब्लाक पुरकाजी में मिशन शक्ति के अर्न्तगत कैम्प लगाकर महिला श्रमिकों को श्रम कानूनों की जानकारी दी गई
मुजफ्फरनगर। अपर मुख्य सचिव शासन लखनऊ के पत्र संख्या 1031 दिनांक 02.11.2020 के अनुपालन में दिनांक 01.11.2020 से दिनांक 15.11.2020 तक मिशन शक्ति के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
तत्क्रम में मिशन शक्ति अवधि की आज ग्राम शकरपुर ब्लाक पुरकाजी में श्री विप्लव दीक्षित श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति के अर्न्तगत कैम्प लगाकर महिला श्रमिकों को श्रम कानूनों की जानकारी दी गई तथा विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए 43 पंजीयन कराये गये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अनेको कानून बनाये गये है, जिसका लाभ समय-समय पर महिलाएॅ ले सकती है तथा किसी भी तरह की कठिनाई होने पर कार्यालय से सम्पर्क कर सकती है। महिलाओं के उत्थान के लिए प्रेरित किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 17 =