चीनी ऐप TikTok राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा: गवर्नर यंगकिन, TikTok पर बैन
वर्जीनिया राज्य, USA में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर बैन लगा दिया गया है. वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने शुक्रवार को TikTok और वीचैट सहित कई चीपी ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए राज्य सरकार के उपकरणों और वायरलेस नेटवर्क पर इनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके साथ ही जिन कंपनियों का वर्जीनिया से अनुबंध है, उन्हें भी राज्य के स्वामित्व वाले उपकरणों या सूचना प्रौद्योगिकी (IT) ढांचों में इन ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा.
वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन के शासकीय आदेश में बाइटडांस और टेनसेंट द्वारा विकसित ऐप का भी जिक्र है. आदेश में कहा गया है कि TikTok और वीचैट के डाटा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए सूचना प्राप्त करने का एक माध्यम हैं और उनकी निरंतर उपस्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा, खुफिया समुदाय और हर एक अमेरिकी नागरिक की व्यक्तिगत गोपनीयता के लिए खतरा है.
रिपब्लिकन पार्टी के नेता यंगकिन ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार के उपकरणों और वायरलेस नेटवर्क को घुसपैठ से सुरक्षित रखने और राज्य सरकार के डाटा एवं साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आज हम यह फैसला ले रहे हैं. यंगकिन उन 14 अन्य गवर्नरों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इसी तरह का कदम उठाया है. वहीं, कांग्रेस में संघीय सरकार के उपकरणों में इस तरह के ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की भी मांग उठ रही है.
इससे पहले अमेरिका के ऐलबामा और यूटा राज्यों में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बैन लगाए जाने की खबर सामने आई थी. एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने पिछले महीने TikTok ऐप पर सुरक्षा के लिहाज से चिंता जताई थी. जिसके बाद वहां कई राज्य प्रतिबंध का सख्त फैसला ले रहे हैं. एफबीआई के निदेशक का कहना था कि चीनी सरकार इस ऐप के जरिए अमेरिकी लोगों के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकती है.

