चित्रकूट: जेल में कैदियों के बीच भिड़ंत, पुलिस मौके पर
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की जेल से बड़ी खबर आ रही है। यहां जेल में कैदियों के बीच भिड़ंत की खबरे आ रहे हैं। ऐसे बताया जा रहा है कि इस दौरान जबरदस्त गोलाबारी हुई है। जिसमें दर्जनों राउंड गोलियां चली है।
बताया जा रहा कि जेल के अंदर कैदियों की मौत की भी सूचना है। फिलहाल अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पूरा प्रशासन जेल के अंदर पहुंच गया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है।
जेल में मचे हड़कंप और भिड़ंत की खबर मिलते ही चित्रकूट पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में भी जेल के अंदर कैदियों के बीच भिड़ंत हो गई थी और इसमें कई कैदी घायल हुए थे।
अंबेडकरनगर में गुरुवार को भी कैदी गुड्डू मास्टर व आकाश सिंह तथा सुशील मौर्या के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा उनमें मारपीट शुरू हो गई।
जब तक जेल पुलिस मामले को शांत करा पाती तब तक भारी संख्या में कैदियों ने बैरक से निकलकर मारपीट शुरू कर दिया। इसमें कैदी अतुल सिंह , सुशील मौर्या, प्रदीप यादव व ओम गिरी घायल हो गए हैं । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है।
