पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित बदमाश गिरफ्तार, बाईक व तमंचा बरामद
चरथावल। क्षेत्र के रोनीहरजीपुर-हरनाकी पुलिया के निकट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में पुलिस ने एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा,कारतूस व बिना नम्बर की बाइक बरामद की है ।
रविवार को चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई मोहित कुमार,कांस्टेबल महमूद खान,मनोज कसाना रोबिन कुमार आदि बिरालसी चौकी पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की स्पेंलेंडर बाईक पर बैठे बाईक सवारों को रोकने का इशारा किया
लेकिन उन्होंने अपनी बाइक नहीं रोकी और नहर की पटरी से होते हुए बिरालसी रोनी हरजीपुर वाले रास्ते की ओर भाग खड़े हुए पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उनका साथी जंगल के रास्ते पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सरफराज उर्फ सर्रु पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना बताया पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा,कारतूस,खोखा कारतूस व बिना नम्बर की बाइक बरामद की है
सीओ सदर कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है बदमाश के विरुद्ध लूट,मुठभेड़,हत्या,डकैती सहित एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। वह चरथावल थाना क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ में वांछित चल रहा था