बिना भेदभाव से करें विकास कार्यः वीरपाल निर्वाल
मोरना। सेवा भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने चाहिए ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।
मोरना ब्लॉक के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधानो के अभिनन्दन के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सभी का अपने क्षेत्र की जनता व समाज के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
क्षेत्र के विकास एवं अन्य सेवाकार्यो मे बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। तथा समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। इस दौरान मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी व नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य,ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल का अभिनन्दन किया
मुजफ्फरनगर। पंजाबी समाज, मुजफ्फरनगर की और से नवनियुक्त प्रदेश संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा,उत्तर प्रदेश कुशीपुरी एवं नव निनर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल को गांधी कालोनी, पचैण्डा रोड, स्थित पंजाबी बारात घर मे अभिनन्दन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
इस दौरान पंजाबी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी कालोनी पचैण्डा रोड स्थित पंजाबी बारात घर मे पंजाबी समाज के द्वारा भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुशपुरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल का अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर कुशपुरी ने कार्यक्रम के संयोजक एवं पंजाबी समाज के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि सेवा मे ही सुख है,उन्होने कहा कि जब कोई व्यक्ति पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा से जुडे कार्यो मे लगा रहता है तो समाज भी उस व्यक्ति को उसकी मेहनत का प्रतिफल देता है।
डा.वीरपाल निर्वाल ने पंजाबी समाज तथा समाज के गणमान्य लोगो के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मौेजूद रहे। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान,मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी समाज के चेयरमैन एवं वरिष्ठ पत्रकार उत्तम चंद शर्मा ने की। कार्यक्रम मे पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

