शांतिनगर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, संपत्ति विवाद में हुई हत्या, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, चार फरार
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने भागदौड कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जिनमें एक फाइनेंसर भी शामिल था।
एक के बाद एक दो हत्या की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ३० जून को शांतिनगर जिम संचालक अनुज चौधरी उर्फ अन्नू के बंद मकान में अमित पुत्र राजकुमार निवासी ताजपुर सिंभालका जनपद शामली का शव पडा मिला था। अमित अनुज के साथ रहता था और फाईनेंस का कारोबार करता था। अमित के पिता ने इस सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना नई मण्डी @muzafarnagarpol द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा, 03 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 30.06.2020 को थानाक्षेत्र नई मण्डी में की गयी थी हत्या। पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद।घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार , मो0सा0 बरामद pic.twitter.com/Kh4GQUAgED
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) July 6, 2020
अनुज चौधरी तभी से लापता था। पुलिस ने सुरागरसी करते हुए सागर पुत्र चन्द्रबोस निवासी ग्राम बडेढी थाना छपार, मोहित उर्फ मामा पुत्र जयपाल सिंह निवासी बचन सिंह कालोनी, गौरव पंडित पुत्र नरेश गौतम निवासी अंकित विहार को गिरफ्तार कर लापता अनुज उर्फ अन्नू का शव बढेडी के जंगल में सागर के खेतों के पास केलों के झुंडांं से बरामद कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि मृतक अन्नू की उसके तहेरे भाई नरेन्द्र पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी गांव सिगली थाना अगौता जनपद बुलंदशहर के साथ गली ८ बचन सिंह कालोनी में स्थित जिम व पैसो के लेन देन को लेकर विवाद था।
इस विवाद को लेकर नरेन्द्र ने अन्नू की हत्या की साजिस अमित पंडित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा, थानाबादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर, हिटलर पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सैदपुरा थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर, नितिन निवासी बुलंदशहर व पकडे गये तीनां आरोपियों के साथ अनुज के जिम पर बैठ कर रची थी।
गौरव पंडित अन्नू का अच्छा दोस्त था। उक्त लोग उसे मकान का गेट खुलवाने के लिये अपने साथ ले गये थे। २९ जून को उक्त लोग सेंट्रो कार व बाइक पर बैठकर शांतिनगर में अन्नू के मकान पर पहुंचे और गौरव ने मकान का दरवाजा खुलवाया
जिसके बाद उक्त सभी मकान में घुस गये और अमित व अनुज की हत्या कर दी। अमित का शव मकान के शौचालय में तथा अनुज का शव घर में खडी अल्टो कार की डिग्गी में छिपा दिया गया।
आरोपी ताला लगाकर मौके से फरार हो गये। रात के समय आरोपी पुनः वापस लौटे और कार की डिग्गी में छिपाये गये शव को निकालकर बढेडी के जंगल में ले जाकर छिपा दिया गया।
आरोपियों का इरादा अमित की हत्या में अनुज को आरोपी दर्शाकर उसे फरार दिखाना था। पुलिस ने बचन सिंह कालोनी स्थित जिम को सील कर दिया है और घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार व बाइक बरामद कर ली है।
