एआरटीओ कार्यालय में शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधित सभी सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार आगे बढ़ते हुए सभी तरफ पाबंदियों का आलम खड़ा कर रही है। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से एहतियात बरतते हुए सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सभी कामकाज ३ मई से लेकर १५ मई तक स्थगित कर दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में 3 मई से 15 मई तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित रहेंगे।। pic.twitter.com/SSqmU43U3j
— News & Features Network (@mzn_news) April 29, 2021
बृहस्पतिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन-प्रवर्तन विनीत कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-१९ महामारी के विस्तार की रोकथाम के लिए जनपदीय परिवहन कार्यालय में शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधी अन्य सभी सेवाओं के आवेदकों द्वारा ३ मई से १५ मई तक बुक कराए गए स्लॉट को १ जून को रीशेड्यूलिंग किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ३ मई से लेकर १५ मई तक जनपद मुजफ्फरनगर के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधित अन्य सभी सेवाएं स्थगित रहेंगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश को भी प्रभावित कर रही है। जिसके चलते बृहस्पतिवार को ही राज्य में वीकेंड लॉकडाउन के स्थान पर ३ दिन के लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है।
सरकार द्वारा पाबंदियां लगाए जाने का उद्देश्य यही है कि निरंतर विकराल रूप धारण कर रहे कोरोना की रफ्तार को किसी तरह से थामा जा सके। आम जनमानस को भी चाहिए कि वह सरकार के प्रयासों में भागीदार बनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मास्क लगाए। बार-बार हाथ धोए और बिना काम के अपने घरों से बाहर ना निकले।