धूं-धूं कर जल उठे पुतले
मुजफ्फरनगर। (डा0 संजय अग्रवाल द्वारा)|जनपदभर में धूमधाम के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। विभिन्न जगहों पर रालमीला का आयोजन वैसे तो पिछले लगभग एक सप्ताह से चल रहा था वहीं आज रामलीला टिल्ले पर सुबह से ही रामलीला का भव्य आयोजन किया गया जहां दुकानदारो द्वारा खेल-खिलौने, चाय पकौडी, आइसक्रीम, चाट आदि की दुकाने सजाई गयी थी जहां दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने जहां रामलीला के भव्य मंचन देखकर धर्मलाभ कमाया वहीं छोटे बच्चों ने खेल खिलौने आदि खरीदकर अपना मनोरंजन किया। इसी के साथ साथ चाट आदि की दुकानों पर खाने पीने के शौकीनों की भीड दिखाई दी जहां दुकानदारो ंक चेहरे भी खिले दिखाई दिये। बच्चों ने धनुष बाण, मुखौटे, गाडी, गुब्बारे, गदा आदि खिलौने लेकर पूरा मनोरंजन किया वहीं शहर के इन्द्रा कालोनी, जनकपुरी, रामपुरी, नुमाइश कैम्प, रामलीला टिल्ला, नई मंडी सहित विभिन्न जगहां पर देर शाम लीला के समापन अवसर पर रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया जहां पटाखों की आतिशबाजी से देखने लायक नजारा हो गया। जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आंनद लिया।
