खबरें अब तक...

समाचार

चोरी की नौ बाइकों सहित सात गिरफ्तारA 1 |
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी बाइकों, तमंचे, कारतूस आदि के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपी वाहन चोर गिरोह के सदस्य है जो वाहन चोरी कर अन्य स्थानों पर बेचते थे। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में चोरी की बाइक खरीदने व बाइक चोरी करने वाले आठ अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीओ बुढ़ाना कालू सिंह के निर्देशन में इंस्पैक्टर प्रभाकर कैतुंरा ने क्षेत्र में गश्त के दौरान नहर पुलिया बड़कता के समीप मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मुठभेड के दौरान अलग अलग स्थान से वाहन चेरी करने वो तीन अभियुक्तों व उनसे चोरी के वाहन खरीदने वो चार अन्य अभियुक्तों जावेद पुत्र आबिद निवासी ग्राम नगला रियावली थाना रनतपुरी, हसन पुर मौजुदीन निवासी ग्राम नगला रियावली थाना रतनपुरी, मौ. वालिब पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, रविंद्र पुत्र यप्रकाश निवासी ग्रा तमेला गढी थाना दोघट जनपद बागपत, सोरव पुत्र रामभूल निवासी गांव पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, ईशा पुत्र युसूफ निवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मानिवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी बाइके बरामद की गयी। पकडे गये अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लोग बाइके चोरी कर आसपास के अन्य जनपदों में बेचते थे तथ मेरठ के सोतीगंज में कबाड़ी शाहनवाज को भी वे लोग चोरी की बाइके बेचते थे। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों को पकडने वाली टीम में बुढ़ाना इंस्पैक्टर प्रभाकर कैतुंतरा, सब इंस्पैक्टर सोबिर नागर, सब इंस्पैक्टर हरेंद्र सिंह, कां. विकास शर्मा, प्रदीप, धीरज शर्मा, कालू सिंह, शिवकुमार आदि मौजूद रहे। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जेसे पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस व चाकू आदि भी बरामद किये है।

 

Whatsapp Image 2018 10 18 At 4.02.06 Pm | Whatsapp Image 2018 10 18 At 4.02.17 Pm |

कपिलदेव ने स्वयं किया निरीक्षण-सफाई व्यवस्था कराने हेतु कडे निर्देश

नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी राजीव शर्मा को पत्र लिखा और साथ ही स्वयं रामलीला टिल्ला एवं विजय दशमी उत्सव के स्थानों पर पहुँच कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कपिल देव ने जिलाधिकारी को कहा है कि विजय दशमी का पर्व है और शीघ्र ही दीपावली आने वाली है लेकिन शहर के मुख्य मार्गों पर अभी भी कूडे के अंबार लगे पडे हैं और रामलीला टिल्ला के पीछेए जिला चिकित्सालय के पासए रामपुरी मुख्य जी0टी0 रोडए प्रेमपुरीए ईदगाह रोडए जैन इण्टर कॉलेज के सामने जी0टी0 रोडए नई मण्डी भोपा पुल के नीचे ;मीका विहार के सामनेद्ध गुड मण्डी रोड बाबूराम गेट के सामनेए आदर्श कॉलोनी भोपा अड्डा आदि डलावघर भी कूडे से लदालद भरे पडे हैं।
कपिल देव ने बताया है कि 12 अक्टूबर को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी द्वारा भी नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी व्यक्त की गयी थी और माननीय प्रदेश अध्यक्ष ;भाजपाद्ध श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने भी उन्हें दूरभाष पर बताया है कि उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी से शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की थी और सफाई व्यवस्था सुदृढ कराने हेतु निर्देशित किया था। दिनांक 14 अक्टूबर को माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल जी ने भी नगर की सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सफाई व्यवस्था की सुदृढता निश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी स्वच्छता के प्रति अत्यन्त गंभीर हैं और समय दृ समय पर सफाई के लिए निर्देशित करते रहते हैं।
माननीयों के निर्देशों के अनुपालन में विधायक कपिल देव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर में सफाई व्यवस्था की सुदृढता निश्चित कराने हेतु कडे निर्देश दिये हैं। कपिल देव ने रामलीला टिल्लाए अस्पतालए रामपुरीए बाबूराम गेट आदि स्थानों पर स्वयं जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं  सफाई निरीक्षक को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया। इस अवसर पर सुनील दर्शनए श्रवण मोघाए राजेशए अजय सागर, राजीव शर्मा सभासद, मनोज वर्मा सभासद, मनुप्रिय मजदूर, नरेश खटीक सभासद, हनी पाल सभासद, हैप्पी, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।

महिला सहित तीन घायल4 6 | – तेंदुए की आहट 5 7 |
जानसठ। तेंदुए की आहट से ग्रामीणो मे दहशत बनी हुई है। तेंदुए ने हमला कर महिलाओ सहित तीन ग्रामीणो को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कवाल के ग्रामीणो मे तेंदुए की आहट से भय बना हुआ है। ग्रामीणो का कहना है कि बीती देर रात गांव कवाल मे घुसे तेंदुए ने अपने घर से बाहर तालाब के समीप सो रहे सेवाराम कश्यप पुत्र सरजीत सिह व अपने घर मे सो रही राजकली पत्नि सहदेव तथा सुनीता पत्नि राजेन्द्र आदि को पंजा मारकर घायल कर दिया। देर रात हुए इस हादसे से ग्रामीणो मे दहशत बन गई और कुछही देर मे अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ेग्रामीणो ने घायला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा बुरी तरह घायल दोनो महिलाओ को मेरठ रैपफर कर दिया गया। वहीं दूसरी और पुलिस सूत्रो का कहना है कि कुछ ग्रामीण गांव मे तंदुऐ के आ जाने की बात कह रहे हैं। जिसके चलते इस माले की पडताल की जा रही है तथा वन विभाग के अधिकारियो को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। वन विभाग की टीम गांव मे पहुंच कर क्षेत्र मे तेंदुऐ के होने सम्बन्धी मामले की छानबीन करेगी।

खतौली तहसील क्षेत्र में 12 दिसम्बर तक धारा-144 लागूः उप जिला मजिस्ट्रेट
मुजफ्फरनगर । उप जिला मजिस्ट्रेट खतौली इन्द्राकान्त द्विवेदी ने बताया कि जनपद में समय समय पर विभिन्न परीक्षाएं आयोजित हो रही है एवं अक्टूबर माह में दषहरा(महानवमी), दषहरा(विजय दषमी), महर्षि बाल्मिकी जयन्ती, चेहल्लुम, सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयन्ती, नवम्बर माह में नरक चतुर्दषी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती, छठ पूजा पर्व,वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, ईद-ए-मिलाद (बारावफात), गुरू नानक जयन्ती(कार्तिक पूर्णिमा), गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस आदि दिवस/पर्व मनाये जाने प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं किसान संगठनों द्वारा समाज एवं किसानों की समस्याओं के निमित्त आयोजित किये जाने वाले धरना प्रदर्शनों के दृष्टिगत अवान्छनीय तत्वां द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। उन्होने इस परिप्रेक्ष्य में खतौली क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले थाना क्षेत्रो व सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू किया जाता है। जिसके अन्तर्गत खतौली क्षेत्र में 12 दिसम्बर 2018 तक धारा-144 लागू कर दी गयी है। इस आदेश का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

ज्ञापन देकर समस्याओं से कराया अवगत1 14 |
मुजफ्फरनगर। पचैंण्डा व मुस्तफाबाद के ग्रामीणों ने नकुल प्रधान के नेतत्व में प्रदूषण की समस्या को लेकर विधायक प्रमोद उॅटवाल को ज्ञापन दिया । पचैंण्डा व मुस्तफाबाद के ग्रामीणों ने कहा कि कोल्हू मालिक खोई को मिलों में बेच रहे है तथा अपने कोल्हू में पन्नी, टायर ,कचरा फूंककर रस पका रहे हैं जिससे प्रदूषण फैल रहा है।उन्होने इस समस्या को लेकर विधायक प्रमोद उॅटवाल को ज्ञापन दिया । विधायक प्रमोद उॅटवाल ने ग्रामीणों से कहा कि वे जिलाधिकारी से मिलकर प्रदूषण की समस्या का समाधान करेगें ेंजिससे वहॉ प्रदूषण न हो। ज्ञापन देने वालो में नकुल प्रधान, विजयपाल प्रधान मुस्तफाबाद संजीव, देवेन्द्र सिह, मुखिया बिजेन्द्र सिह,संजय, रामपाल सिह, दिनेश, जयबीर सिह, धर्मराज सिह, राजबीर सिह, वेदपाल, आदि मौजूद थे।

कन्याओं का पूजन कर श्रद्धालुओं ने खोले व्रत2 6 |
मुजफ्फरनगर। श्री रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया। इसके बाद अपने व्रत का पारायण किया। दुर्गाष्टमी पर मां भगवती की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।मां भगवती के नोवें स्वरूप की गुरूवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचकर दुर्गा मां की पूजा-अर्चना की। मां वैष्णो देवी मंदिर गांधी कालोनी, जय मां शक्ति मंदिर भरतिया कालोनी, देवी मंदिर कूकड़ा रोड, पटेलनगर स्थित जय मां मंदिर के अलावा गांधीनगर, पंचमुखी, लक्ष्मण विहार समेत तमाम मोहल्लों में देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने घर पर पकवान बनाए। पूजा-अर्चना के बाद माता को भोग लगाया। इसके बाद दो से १० साल की कन्याओं को जिमाया। कन्याओं को दान-दक्षिणा देकर तथा उनके चरण छूकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने व्रत का पारायण किया। मां दुर्गा के नवरात्र रूपी व्रत रखने वालों ने अपने व्रत खोलने को लेकर जमकर तैयारी कर रखी थी। इसमें महिलाएं सबसे आगे रहीं। वह प्रातः ४ बजे ही उठ चुकी थीं, जिसके उपरान्त उन्होंने भोजन आदि का प्रबंध करते हुए व्रत रखने वाले सभी सदस्यों के साथ सर्वप्रथम मां दुर्गा के आठवें स्वरूप रूपी शक्ति की उपासना की। इसके उपरान्त अपने व्रत खोलने को लेकर महागौरी के स्वरूप रूपी बालिकाओं को जिमाने का कार्य प्रारम्भ किया। नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं की तलाश को लेकर लोग इधर से उधर भागते हुए नजर आये। स्थिति यह थी कि दोपहर १२ बजे तक भी अधिकांश लोग कन्याओं को न जिमाने के कारण अपना व्रत नहीं खोल सके थे। इस दौरान सभी व्रत रखने वालों ने मां दुर्गा के स्वरूप रूपी नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं को जिमाने के उपरान्त उन्हें उपहार भी भेंट किये। वहीं दूसरी ओर बच्चे भी उपहार के लालच में इधर से उधर जीमने को लेकर भागते हुए नजर आये।

 

21 को होगा जनपद जाट महासभा का अलंकरण समारोह
मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा का 19 वॉ अलंकरण समारोह 21 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। जिसमे समाज के मेधावी छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा।
जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष चौ.देवी सिह सिम्भालका ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराते हुए बताया कि संगठन की एक आवश्यक बैठक गांधी कालोनी वर्मा पार्क स्थ्ति चौ0चरण सिह सभा भवन मे आयोजित हुई। जिसका संचालन महासचिव जगदीश बालियान ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 21 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः दस बजे भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर पर मेधावी छात्र/छात्रा अलंकरण समारोह मनाया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे एच.पी.सिह परिहार, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे चौ.कप्तान सिह लखनउ,विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनरल एस.एस.अहलावत,डा.शालिनि राकेश, सरदार जंगसिह, डा.राममोहन मैनपुरी होंगे।
विज्ञप्ति मे बताया गया कि जिन छात्र/छात्राओं,खिलाडियो ने अपनी अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की फोटो जमा कराई है वे उपरोक्त स्थान पर प्रातः 10 बजे पहुंच कर पुरस्कार प्राप्त करें। छात्र/छात्रा एवं खिलाडियो का खुद आना अनिवार्य है पुरस्कार उन्हे ही दिया जाएगा। जनपद जाट महासभा के आजीवन सदस्यो ने सभी से अनुरोध किया हे कि समय पर पहुंच कर सहयोग प्रदान करें। बैठक मे अध्यक्ष चौ.देवी सिह सिम्भालका, महासचिव जगदीश बालियान,प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू, रामपाल वर्मा, नरेन्द्र पाल सिह, ब्रजवीर सिह, सुन्दरपाल सिह,डा.रविन्द्र पंवार, मनोज राठी, दीपक बालियान, इन्द्रपाल सिह, योगेश, संजीव, धर्मवीर मलिक, भोपाल सिह, विरेन्द्र पंवार,नीरज बालियान, मनोज कुमार, जगवीर सिह, गजेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।

 

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित6 2 |
मुजफ्फरनगर। श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति (रजि0) के तत्वाधान में आज श्री महाराज अग्रसैन जी की 5142 वी जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों व शिक्षकों को ’’वैश्य रत्न’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। सभी को उन्ही के हॉस्पिटल/निवास/स्कूल पर सम्मानित किया गया। वैश्य रत्न से सम्मानित होने वाले व्यक्तित्व प्रमुख चिकित्सक व नगर में बहुप्रचलित डॉ0 पंकज जैन, गायनो मे वरिष्ठ स्थान रखने वाली डॉ0 रूपम गुप्ता, ई0एन0टी0 विशेषज्ञ डॉ0 दीपक गोयल, बहुविख्यात सर्जन डॉ0 एस0सी0 गुप्ता जी के सुपुत्र व सर्जन डॉ0 मनीष अग्रवाल जी रहे। साथ ही मुख्य शिक्षक एस0डी0 पब्लिक जूनियर स्कूल की प्रभारी श्रीमति रेणु गोयल, डी0एस0 पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति संतोष जैन व एस0डी0 पब्लिक स्कूल सीनियर के लेक्चरार श्री दीपक अग्रवाल जी को ’’वैश्य रत्न’’ से सम्मानित किया गया। सभी ने वैश्य कुटुम्ब के पदाधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की व पधारने पर मान भी दी। जिससे सभी सदस्यों को भविष्य में ओर कार्य करने का बल मिला। पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष पवन सिंघल, जिला महांमत्री डॉ0 नितिन जैन, प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अंकुर जैन, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक सिंघल, नगर युवा कोषाध्यक्ष हर्ष गोयल रहे। कार्यक्रम संयोजक मण्डल अध्यक्ष डॉ0 सुधीर कंसल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री श्री पंकज गर्ग रहे। संगठन जिलाध्यक्ष पवन सिंघल ने कार्यक्रम उपरान्त सभी का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम संयोजकों को बधाई दी।

 

श्री राम कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन7 6 |
मुजफ्फरनगर।(डा0 संजय अग्रवाल द्वारा)| श्री राम कॉलेज के सभागार में बी0बी0ए0 विभाग द्वारा “गूगल पर बढ़ती निर्भरता“ शीर्षक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के सह निदेशक डॉ0 अभिषेक बागला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा0 अभिषेक बागला एवं डा0 पूनम शर्मा डीन, श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं विभाग के प्रवक्ता डॉ0 एम0एस0 खान ने बताया कि इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में झिझक को दूर कर एक अच्छे वक्ता का निर्माण करना है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से गूगल पर निर्भरता के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्रों ने गूगल के पक्ष में बताया कि गूगल की सेवायें अन्य सेवा प्रदाताओं से बेहतर है और गूगल की सेवायें प्रयोग करने से समय की भी बचत होती है। वहीं विपक्ष में बोलते हुये छात्रों ने बताया कि वर्तमान में युवा गूगल पर अत्यधिक निर्भर होते जा रहे हैं। अब युवा किताबों की जगह हर सवाल का जवाब गूगल पर ढूढते है, जबकि अक्सर गूगल वांछित परिणाम नहीं देता। प्रतियोगिता में 24 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर विपाशा शर्मा, द्वितीय स्थान पर साहिबा ऩाज एवं विभूति तथा तृतीय स्थान पर साक्षी दक्ष रही। अन्त में डीन डॉ0 पूनम शर्मा, सह निदेशक डॉ0 अभिषेक बागला एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल ने विजेताओं का स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के सह निदेशक डा0 अभिषेक बागला ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही गूगल के फायदे भी हैं और नुकसान भी। जहां यूजर्स गूगल के माध्यम से बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी जानकारी मिनटों में ही प्राप्त कर लेते हैं, वहीं वो पुस्तकों से मिलने वाली गहन जानकारी से दूर होते जा रहे हैं। डा0 पूनम शर्मा, डीन, श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के पास संसाधनों की कमी नहीं हैं जहां से वो अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं, जबकि हमारे विद्यार्थी जीवन में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। हमें जानकारी प्राप्त करने के लिए लाइब्रेरी में मौजूद किताबों का ही प्रयोग करना पड़ता था। कार्यक्रम में बी0बी0ए विभाग के विभागाध्यक्ष सौरभ मित्तल ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहती हैं। इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी न केवल अपने आस-पास होने वाली समसामयिक घटनाओं से अवगत होता है अपितु उसके व्यक्तित्व में भी निखार होता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता को सफल बनाने में बी0बी0ए0 विभाग के प्रवक्ताओं पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, कपिल धीमान, तब्बसुम एवं अपूर्वा मित्तल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

घर के आस-पास गन्दगी, कूडा, गलियों में पानी न इकट्ठा होने दे
मुजफ्फरनगर। वर्तमान समय मे जनपद मुजफ्फरनगर मे कुछ दिनों पूर्व हुई वर्शा के कारण तापमान में गिरावट तथा बढी हुई आर्द्रता के कारण मच्छरों के घनत्व में वृद्वि सम्भावित है। अतः नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र एवं घरों की स्वच्छता पर विषेश ध्यान दें डेंगू फैलाने वाला मच्छर रूके हुये साफ पानी में पनपता है। कही आपके घर के आस-पास पानी तो नही जमा है ? जैसे कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तन, फिज की ट्रे, फूलदान, नारियल के खोल, टूटे बर्तन व टायर इत्यादि। घर के आस-पास गन्दगी, कूडा, गलियों में पानी न इकट्ठा होने दें। छत की बनी टंकियों में 1 सप्ताह से ज्यादा जल न इकट्ठा होने दें। यदि घर में कोई डेंगू का रोगी है तो उसे बिना मच्छरदानी के न रहने दें। डेंगू, बुखार का कोई टीका नहीं होता तथा पीडित रोगी को बुखार उतारने के लिये केवल पैरासिटामोल की गोली दें। एस्प्रीन, ब्रुफेन, कार्टीसोन बिल्कुल न दें। झोला छाप चिकित्सको से इलाज न करवाये। मलेरिया, डेंगू, मस्तिश्क-ज्वर की सम्भावना बताये जाने पर घबराये नहीं। इनके समस्त जॉच,उपचार एवं रोग प्रबन्धन जनपद के सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में निःषुल्क उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का निरीक्षण तथा निरोधात्मक कार्यवाही के समय अपना सहयोग करें। जनपद में वर्तमान समय तक वेक्टर जनित रोगों की स्थिति नियन्त्रण में है। आगामी कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की आवष्यकता है।याद रखें डेंगू चिकिनगुनिया से बचाव के लिये सबकी भागीदारी एवं सबकी जिम्मेदारी आवष्यक है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

  • This actually answered my downside, thank you!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 15 =