Fatehpur News: अमरूद के बगीचे में जला हुआ मिला बुजुर्ग लल्लू पासवान का शव
Fatehpur Crime: कोरवा गांव में मंगलवार सुबह अमरूद के बगीचे में लल्लू पासवान (65 वर्ष) का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे अवधेश ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
लल्लू पासवान गांव से पूरब दिशा में जामुन के बगीचे में अमरूद के बगीचे की रखवाली करते हैं। वही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। आज सुबह देर तक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उनकी खबर लेनी शुरू की।
इसी बीच कुछ ग्रामीण बाग से निकले तो उनको शव जला हुआ मिला। जिसको भी सूचना मिली वह बाग की ओर भागता चला गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर बिंदकी डीएसपी योगेंद्र मालिक व कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोरवा गांव के रहने वाले अवधेश पासवान ने फोन पर सूचना दिया कि उनके पिता लल्लू पासवान का शव जला हुआ पड़ा है। जबकि जहां पर वह सोते हैं वहां पर सब ठीक है। जिसके बाद मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी कई बिंदु पर जांच की जा रही है। मृतक का बेटा अवधेश ने बताया कि रात में खाना घर से पहुंचाकर आया तो ऐसा कुछ नही था।
सुबह ठंड की वजह से हम लोग घर पर थे तभी सूचना मिला कि पिता का जला शव बाग में पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह धुंध होने के कारण कुछ समझ नही आये जिस कारण बाग में शव जल रहा मामूल ही नही पड़ा।

