गुमनाम शिकायत: ड्यूटी पर नहीं पहुंचती महिला कांस्टेबल, लग रही हाजिरी
मुजफ्फर नगर। पुलिस महकमे में ड्यूटी करने वाली एक महिला कांस्टेबिल पर पिछले कई महिनों से ड्यूटी पर न आने का आरोप लगाते हुए गुमनाम ने शिकायत की है।
आरोप है कि महिला कांस्टेबिल ड्यूटी पर नहीं आती है। कंट्रोल रुम में लगातार उसकी हाजिरी लगाई जा रही है। इस संबंध में तीन बार शिकायती पत्र भी दिया जा चुका है और अब आरटीआई के माध्यम से जवाब मांगा गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाली महिला कांस्टेबिल के खिलाफ ड्यूटी पर न आने का आरोप लगा है। गुमनाम महिला कांस्टेबिल की तरफ से शिकायत पुलिस अधिकारियों को की गयी है। शिकायकर्ता का आरोप है कि पीछे कई महीनों से महिला कांस्टेबिल ड्यूटी पर नहीं पहुंची और पुलिस कंट्रोल रुम में ही ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही लगातार उसकी हाजिरी लगा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि तीन बार इस संबंध में गुमनाम महिला सिपाही की तरफ से शिकायत की गयी है। तीनों ही बार एक ही अधिकारी ने इस मामले की जांच की। लीपापोती कर जांच के उपरांत आरोप को निराधार बताते हुए जांच को खत्म कर दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रुम के अधिकारी भी इस मामले से अनभिज्ञ नहीं है। तीन बार शिकायत के बाद भी अब इस संबंध में शिकायतकर्ता ने आरटीआई डालकर पुलिस महकमे से शिकायतों का जवाब मांगा है।
पूरे मामले की गहनता से जांच करायी जाएगी। अगर मामले में सत्यता पायी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।-अभिषेक यादव एसएसपी, मुजफ्फरनगर
