Firozabad: जरौली खुर्द के पास सूखे पड़े बंबे में एक अज्ञात युवक का अधजला शव
Firozabad के टूंडला में रविवार शाम थाना क्षेत्र के जरौली खुर्द के पास सूखे पड़े बंबे में एक अज्ञात युवक का अधजला शव पडे़ होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब 26 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंदकर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। पुलिस व फील्ड टीम ने अधिकारियों संग पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

