उत्तर प्रदेश

Firozabad News: गांजे की तस्करी करने वाले छह गिरफ्तार, कर चुके थे 6 बार गांजे की सप्लाई

Firozabad News: एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि जिले भर में विगत लंबे समय से अवैध रूप से गांजे की तस्करी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। मुखबिर ने थाना नसीरपुर इंस्पेक्टर चंद्र प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी केके तिवारी को सूचना दी कि गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के कुछ सदस्य आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे के जरिये कार द्वारा उड़ीसा राज्य से गांजा की तस्करी कर दिल्ली की तरफ जा रहे हैं।

इस इनपुट पर टीम ने Agra Lucknow express way पर चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस ने नसीरपुर कट फतेहपुर कर्खा रोड पर बन्द पडे भट्टे की घेराबन्दी करते हुए 6 लोगों को चार पहिया गाड़ी में अवैध तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 50 किलो गाँजा सहित गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक संगठित गैंग है, जिसमें सभी के कार्य अलग अलग हैं। अपने आर्थिक लाभ के लिए हम लोग उडीसा से सस्ते दामों पर गांजे की खरीद करते हैं एवं अधिक मुनाफा कमाने के लिए विभिन्न जनपदों में दुगने- तिगुने दामों पर गांजा सप्लाई करते हैं।

इसके पूर्व में हम लोग 6 बार ऐसा कर चुके हैं परन्तु आज पहली बार पकडे गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम संजय कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी नगला भंज्जा थाना किशनी जनपद मैनपुरी, वर्तमान पता माधव कुंज कॉलोनी महोली रोड मथुरा, अंकित पुत्र प्रेम सिंह निवासी जरामई थाना दन्नाहार मैनपुरी, सुशील कुमार पुत्र करन सिंह निवासी बाहठोन थाना लोधा जनपद अलीगढ़, प्रदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी साढ़ूपुरा थाना निधौली कलां जनपद एटा, जितेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी कैथावा थाना बैला जनपद औरैया और शिवम कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कैथावा थाना बैला जनपद औरैया बताया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 12 =