Hathras News: ट्रेन से कटकर महिला पिंकी की मौत, पति मौके से फरार
Hathras News: पिंकी (30) ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मरने से पहले पिंकी ने ट्रेन नजदीक आते देख गोद में ली हुई तीन माह की अबोध बच्ची बेबी और दो वर्ष की बेटी साक्षी को ट्रैक से दूर फेंक दिया। बेबी की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया।
मोहल्ला अहेरियान निवासी सुशील कुमार और उसकी पत्नी पिंकी के बीच दो दिन से झगड़ा चल रहा था, पिंकी मायके जाने की जिद पर अड़ी थी। मंगलवार की शाम भी वह साक्षी और बेबी को लेकर घर से निकल गई थी। उसके पति को पता लगा तो उसने गांव बुढाइच में पहुंचकर उसे रोका। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी तो सुशील साक्षी को लेकर घर चला गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी पिंकी को काफी समझाया और उसे घर छोड़ दिया था।
बधुवार सुबह वह पति और बच्चों के साथ पानीपत स्थित मायके जाने के लिए घर से निकली और दोनों जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। वहां भी सुशील ने उसे समझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यहां हुई कहासुनी के बाद पिंकी बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर चलने लगी। सुशील भी बैग लेकर उसके पीछे चल रहा था। इसी बीच टूंडला की ओर से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गई।
महिला के पति और अन्य लोगों ने शोर मचाया। ट्रेन नजदीक आने पर पिंकी ने दोनों बेटियों को ट्रैक से बाहर फेंक दिया और खुद ट्रेन के आगे खड़ी हो गई। इस घटना के बाद फरार हुए पिंकी के पति की जीआरपी तलाश कर रही है।
पुलिस ने साक्षी को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी दादी को सौंप दिया है। पिंकी के मायके वालों को सूचना दे दी है। जीआरपी चौकी प्रभारी का कहना है कि एक महिला की ट्रेन से कटने से मौत की सूचना मिली थी ।

